"बड़ा धमाका होगा...": दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को मिली जान से मारने की धमकी

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को जान से मारने की मिली धमकी के मामले में पुलिस ने अभी कोई केस दर्ज नहीं किया है. हालांकि, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरे मेल करने वाले ने कहा है कि 15 फरवरी को बम से उड़ाएंगे देख लेना. ये दिल्ली में सबसे बड़ा धमाका होगा. देख लेना जितना हो सकता है उतनी सिक्योरिटी लगा लो और सभी मंत्रियों को भी बुलाओ एक साथ उड़ेंगे." 

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, अभी मेल के आधार पर जांच शुरू की गई है. पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर ये मेल कहा से आया है? आमतौर पर ई-मेल से मिलने वाली ऐसी धमकियां सच साबित नहीं होती है.

हाल के दिनों में दिल्‍ली के कई स्‍कूलों को बम रखे होने की धममियां मिलीं. लेकिन जब जांच की गई, तो कुछ नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: अलगाववादियों से समझौता नहीं: BJP | NDTV India