क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के पायलट इन कमांड ने आखिरी बार परिवार से की थी बात

विंग कमांडर पीएस चौहान वायुसेना के उसी Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर के पायलट इन कमांड थे जो बुधवार दोपहर तमिलनाडु में नीलगिरी की प​हाड़ियों में क्रैश हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चौहान वायुसेना के उसी Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर के पायलट इन कमांड थे जो बुधवार दोपहर क्रैश हो गया था.
लखनऊ:

आगरा में बैठी एक मां अब मंगलवार रात अपने बेटे से फोन पर की एक एक बात को याद कर कर के रो रही है, उसे क्या पता था कि यह आखिरी बार है जब वह अपने बेटे विंग कमांडर पीएस चौहान से बात कर रही है. कुछ ही घंटों में वह चल बसेगा और फिर कभी लौट कर नहीं आएगा. चौहान वायुसेना के उसी Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर के पायलट इन कमांड थे जो बुधवार दोपहर तमिलनाडु में नीलगिरि की प​हाड़ियों में क्रैश हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 की मौत हो गई.

यह हेलीकॉप्टर वेलिंगटन के लिए सुबह 11.45 बजे सुलूर में वायु सेना बेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. चौहान अपने पीछे पत्नी, 12 साल की बेटी और नौ साल का बेटा छोड़ गए हैं. 

पूरी नहीं हो पाई जनरल बिपिन रावत की ये ख्वाहिश, चाचा ने बताया- पैतृक गांव को लेकर क्या चाहते थे CDS

Advertisement

परिवार के सदस्यों ने कहा कि विंग कमांडर चौहान पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे, उनकी चार बड़ी बहनें हैं. मध्य प्रदेश के रीवा में सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद, वह 2000 में वायु सेना में शामिल हुए थे. उनकी 2007 में शादी हुई थी.

Advertisement

अपने बेटे की मौत से हैरान सुरेंद्र सिंह चौहान कहते हैं कि उन्हें इस दुर्घटना के बारे में न्यूज रिपोर्ट्स से पता चला. अपने बेटे के बारे में वे बताते हैं कि "वह सभी से प्यार से बात करता था". चाचा यशपाल सिंह चौहान का कहना है कि चौहान की मौत के संबंध में उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिला है.

Advertisement

जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

वायुसेना अधिकारी की बहन मीना सिंह ने कहा कि वह इस साल राखी पर अपने भाई से आखिरी बार मिली थीं. नम आंखों से मीना ने बताया, "31 साल बाद, हम सभी इस साल राखी पर एक साथ थे. वे अपनी बहनों पर जान छिड़कते थे, हम उससे कुछ भी मांगते थे तो वह कुछ भी करके हमारी ख्वाहिश पूरी किया करता था."

Advertisement

जनरल रावत वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में फैकल्टी और छात्रों को संबोधित करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हेलीकॉप्टर 10 मिनट में लैंड करने वाला था, लेकिन अपनी लैंडिंग से 10 किलोमीटर पहले ही क्रैश हो गया.
 

हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन राव​त समेत 13 की मौत

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश