तेल खत्म होने की वजह से मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर ले जाया गया अस्पताल

स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाला एक और ताजा मामला यूपी के बलिया से सामने आया है. जहां रेवती में एंबुलेंस संचालक ने तेल नहीं होने के कारण जाने से इनकार कर दिया तो परिजन मरीज को ठेले से लेकर अस्पताल गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मामले की जांच जारी
बलिया:

भारत में स्वास्थ्य सेवाएं की हालत कितनी बदतर है, इससे अब हर कोई वाकिफ हो ही चुका होगा. कोरोना ने तो ये और जगजाहिर कर दिया कि देश में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब है. इस बीच स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाला एक और ताजा मामला यूपी के बलिया से सामने आया है. जहां रेवती में एंबुलेंस संचालक ने तेल नहीं होने के कारण जाने से इनकार कर दिया तो परिजन मरीज को ठेले से लेकर अस्पताल गए.

अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई जगह शेयर किया गया है जो कि खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज को उसके परिजन ठेले पर लेकर जा रहे हैं. यह वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती का बताया जा रहा है.  इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया नीरज पांडे का कहना है मरीज के सर में दर्द होने के बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था.

इसके बाद मरीज को वहां से रेफर कर दिया गया. लेकिन एम्बुलेंस में तेल न होने पर CMO ने बताया कि एम्बुलेंस एक रात पहले ही बनारस से आई थी और उसमें तेल नही था. इस वजह से उसे एम्बुलेंस नहीं मिल पाई जिसके बाद मरीज के परिजन उसे ठेले पर ही ले गए. इस संबंध में जांच की जा रही है मामला अति गंभीर है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नींबू ने करवा दी छुट्टी! कपूरथला जेल के सुपरिटेंडेंट राशन की हेराफरी में हो गए निलंबित

Advertisement

आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी मरीज को समय पर एंबुलेंस न मिली हों. अक्सर देशभर से ऐसी खबरें सामने आती ही रहती है कि मरीज को जरूरत के समय भी एंबुलेंस की सर्विस मुहैया नहीं करवाई गई. ऐसे मामले जब सुर्खियों में आते हैं तो हमेशा जांच की बात कर इन मामलों को रफा-दफा कर दिया जाता है. लेकिन अस्पतालों की इस चूक की वजह से कई लोगों की जान पर बन आती है.

Advertisement

VIDEO: Watch: तमिलनाडु के सीएम स्टालिन बस में हुए सवार, लोगों से एक साल के शासन के बारे में की बात

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee राज्यपाल को Murshidabad जाने से रोककर कुछ छिपाने की कोशिश कर रही थीं? | Muqabla
Topics mentioned in this article