भारत में कोविड टीके की दी गई खुराकों की संख्या 53 करोड़ के पार : सरकार

मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 टीके (Covid-19 vaccine) की दी गई खुराकों की संख्या 53 करोड़ को पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को टीके (Covid-19 vaccine) की 55,91,675 खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग में 30,31,275 लोगों को पहली खुराक और 4,92,283 को दूसरी खुराक दी गई. कुल मिलाकर, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष की श्रेणी में 19,12,12,891 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 1,44,57,719 लोगों ने टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है.

मंत्रालय ने कहा कि पांच राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.

टीकाकरण अभियान के 210वें दिन तक टीके की कुल 55,91,675 खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 43,63,276 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया और 12,28,399 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी कर ली जाएगी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Marshal Protest Breaking: Marshal के मुद्दे पर हुए ड्रामे के बाद AAP विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज