पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या घट रही : मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने कहा- पीएम-किसान योजना से 14.5 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचाने की बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं लेकिन सच्चाई यह है कि किश्त दर किश्त लाभार्थी किसान कम होते चले गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों की संख्या लगातार कम हो रही है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अन्नदाता किसानों के अधिकार छीनना मोदी सरकार की नीति है. बहुचर्चित पीएम-किसान योजना से 14.5 करोड़ किसानों को फ़ायदा पहुंचाने की बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं लेकिन सच्चाई यह है कि किश्त दर किश्त लाभार्थी किसान कम होते चले गए.''

खरगे ने सवाल किया, ‘‘मोदी जी, किसानों का हक़ छीन, आप किसे फायदा पहुंचा रहे हैं?''

उधर, केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा कि पीएम-किसान के तहत तीन वर्षों के दौरान लाभार्थी किसानों की संख्या 3.16 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ के पार चली गई है. सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत तीन वर्षों में जरूरतमंद किसानों को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि मुहैया कराई गई है.

इस योजना के तहत किसानों को एक साल में छह-छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tensions: पाकिस्तान के हुक्मरानों ने Asim Munir की पोल खोल दी? | Shubhankar Mishra