विशेष विमान से बिहार पहुंचा नवादा के शहीद चंदन का पार्थिव शरीर, सेना के जवानों ने दी सलामी

देर रात्रि में अंत्येष्टि हो पाने की संभावना है. इस शव यात्रा में सैनिकों के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी मौजूद हैं. कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शहीद चंदन का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से लाया गया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शहीद बिहार के लाल चंदन की आज उनके पैतृक गांव नवादा जिले के वारिसलीगंज के नारोमुरार में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी. शहीद चंदन का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से लाया गया, जहां सेना के जवानों के द्वारा उन्हें सलामी दी गई.

अंतिम दर्शन करने वालों की उमड़ी भीड़ 
इसके बाद पार्थिव शरीर को सैकड़ों वाहन के बीच गया से नवादा लाया गया. रास्ते में हिसुआ से ही अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ी. नवादा पहुंचते ही शहीद की शव यात्रा में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. नवादा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पैतृक गांव नारोमुरार जाना है. इस शव यात्रा में सैकड़ों वाहन और हजारों लोग साथ साथ चल रहे हैं. यह यात्रा खरांट होकर वारिसलीगंज बाजार उसके बाद गांव जाएगी, लेकिन भीड़ इतनी है कि शव यात्रा काफी धीमी चल रही है. 

देर रात्रि में अंत्येष्टि हो पाने की संभावना है. इस शव यात्रा में सैनिकों के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी मौजूद हैं. कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं.

जगह जगह पर लोगों ने की फूलों की बौछार  
शहीद का शव यात्रा भक्तिमय गीतों और शहीद चंदन कुमार अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं. तिरंगे से पूरा मार्ग भरा है. जगह-जगह पर लोग फूलों की बौछार कर रहे हैं. नमन करने के लिए अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी है. लोगों को चंदन के खोने का गम है, लेकिन देश के लिए बलिदान के कारण गर्व है. 

ये भी पढ़ें- UP: हापुड़-बुलंदशहर हाइवे पर घने कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक वाहन टकराए, VIDEO आया सामने

ये भी पढ़ें- फ्रांस से 300 से अधिक यात्रियों को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेगा विमान : रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mamta Kulkarni: संगम में तीन डुबकियां, फिर पिंडदान, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी
Topics mentioned in this article