दिल्ली में इन लोगों को छोड़कर मास्क नियम में दी जा सकती है ढील

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की गुरुवार को बैठक हुई. जिसमें उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ तमाम एक्सपर्ट मौजूद थे. इसी बैठक में मास्क को लेकर सहमति बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में मास्क नियम में ढील संभव है. केवल इंडोर में बुजुर्ग, बच्चों, बीमार और उनके आसपास के लोगों और खांसी जुकाम आदि से ग्रस्त लोगों पर मास्क लगाने पर जोर रह सकता है. दिल्ली सरकार इस बारे में जल्द ही लिखित आदेश निकालेगी. दिल्ली सरकार के लिखित आदेश के बाद मास्क को लेकर नए नियम साफ होंगे. फिलहाल दिल्ली में मास्क अनिवार्य है, नहीं लगाने पर ₹500 का जुर्माना है.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की गुरुवार को बैठक हुई. जिसमें उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ तमाम एक्सपर्ट मौजूद थे. इसी बैठक में मास्क को लेकर सहमति बनी है.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,443 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,53,042 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 46,342 पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत कोविड से हुई है. अब मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,429 हो गई है. इनमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केरल में दर्ज किए गए 12 मामले भी शामिल हैं.

Advertisement

मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 126 का इजाफा हुआ है. मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,39,78,271 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Advertisement

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 217.11 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के पांच और छत्तीसगढ़, हरियाणा व केरल के एक-एक मरीज शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme के तहत Redevelop हुए 103 रेलवे स्‍टेशन, Saharanpur Junction से Report