बच्चों से परेशान बुजुर्ग ने संपत्ति की सरकार के नाम, शरीर किया दान, अंतिम इच्छा भी बताई

बच्चों से तंग आकर नत्थू सिंह शनिवार को तहसील पहुंचे और अपनी सारी संपत्ति उत्तर प्रदेश सरकार के नाम कर दी. नत्थू सिंह के पास लगभग 18 बीघा जमीन है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मुजफ्फरनगर के बुलढाणा निवासी नत्थू सिंह के परिवार में  4 बेटियां और एक बेटा है.
मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी सारी संपत्ति बच्चों को देने की जगह सरकार के नाम कर दी. ये हैरान कर देने वाला मामला खतौली तहसील का है. जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय नत्थू सिंह के बच्चे उनका ख्याल नहीं रखते थे. जिसके कारण नत्थू सिंह आश्रम में रहने पर मजबूर हो गए. कई महीनों से वो आश्रम में ही रह रहे थे. वहीं बच्चों से गुस्सा होकर नत्थू सिंह ने अब उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है. साथ ही संपत्ति उत्तर प्रदेश सरकार के नाम कर दी है. नत्थू सिंह की संपत्ति की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अपनी वसीयत में उन्होंने लिखा है कि सरकार उनकी जमीन पर स्कूल या हॉस्पिटल बनाए. इतना ही नहीं नत्थू सिंह ने बच्चों से अंतिम संस्कार का हक भी छीना लिया है और मरने के बाद अपना शरीर मेडिकल कॉलेज को दान करने की इच्छा जताई है.

कुल पांच बच्चे हैं

मुजफ्फरनगर के बुलढाणा निवासी नत्थू सिंह के परिवार में  4 बेटियां और एक बेटा है. बेटियों की शादी हो गई है. वहीं बेटा शादी के बाद सहारनपुर में अपने परिवार के साथ रहता है. यहां वो बतौर सरकारी शिक्षक के रूप  में काम करता है. नत्थू सिंह की पत्नी की मौत के बाद बच्चों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया. ऐसे में नत्थू सिंह एक वर्धा आश्रम में रहने लगे. आश्रम में वो पिछले सात-आठ महीनों से रह रहे हैं. इस दौरान उनके परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने तक नहीं आया.

Advertisement

खतौली वर्धा आश्रम की संचालिका रेखा सिंह ने बताया कि नत्थू सिंह जी कई महीनों से वर्धा आश्रम में रह रहे हैं. उनसे मिलने परिवार का कोई भी सदस्य यहां एक बार नहीं आया.

Advertisement

उमेश पाल हत्‍याकांड : अरबाज के बाद उस्‍मान भी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जानिए- अब तक क्‍या-क्‍या हुआ...

बच्चों से तंग आकर नत्थू सिंह शनिवार को तहसील पहुंचे और अपनी सारी संपत्ति उत्तर प्रदेश सरकार के नाम कर दी. नत्थू सिंह की संपत्ति में मकान और करीब 10 बीघा कृषि भूमि शामिल है.

Advertisement
Topics mentioned in this article