6 अक्टूबर के बाद बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है इलेक्शन कमीशन

मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार आने से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. निर्वाचन आयोग ने इस बारे में बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में बिहार विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर सकता है
  • CEC ज्ञानेश कुमार बिहार आकर चुनाव से पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रक्रिया पूरी कराने की जिम्मेदारी लेंगे
  • आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिवों को पत्र भेजा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले हफ्ते में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. खबरों के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद राज्य में चुनावों का ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार आने से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है.

निर्वाचन आयोग ने इस बारे में बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानकारी देने को कहा गया है. आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिव को भी लिखा है पत्र. 

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. इस बार राज्य में मुख्य मुकाबला एडीए बनाम महागठबंधन के बीच है. सभी दल चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मैदान में प्रचार करने में जुटे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने 2020 के चुनाव में एनडीए के साथ रहते हुए जीत दर्ज की थी.

आपको बता दें कि इस बार के बिहार चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच का मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाना शुरू कर चुके हैं. इतना ही नहीं, पार्टियों के बीच आपस में बयानबाजी का दौर भी जारी हो गया है. 

Featured Video Of The Day
Shiv Temples: IIT Roorkee की रिसर्च, शिव सिर्फ संहार के देव नहीं, अक्षय ऊर्जा और अन्न के स्रोत हैं?
Topics mentioned in this article