जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है देश : BJP नेता मेनका गांधी

देश जातिवाद से दूर होकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है. मैंने भी सुल्तानपुर में विकास और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर काम किया है- मेनका गांधी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुल्तानपुर:

सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और मौजूदा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को दावा किया कि देश जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है. मेनका ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदली है, देश जातिवाद से दूर होकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है. मैंने भी सुल्तानपुर में विकास और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर काम किया है.''

उन्होंने कहा, ''मैंने कभी जाति और धर्म पर आधारित राजनीति नहीं की.'' मेनका ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि खुद को जनता का सेवक समझें और जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम करें तो देश में बदलाव आ सकता है.

उन्होंने कहा कि मोदी का विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है. सुल्तानपुर में छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan
Topics mentioned in this article