नीतीश, चिराग, 10वीं पास,नचनिया... NDTV PowerPlay में तीखे सवालों पर सम्राट चौधरी के जवाब

सम्राट चौधरी ने NDTV PowerPlay के मंच पर कहा कि बिहार में विकास हर ओर दिखता है. पहले 2000 बिहार में हाई स्कूल थे मगर अब 10,000 से ज्यादा स्कूल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा बिहार के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.
  • सम्राट चौधरी ने बताया कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया था.
  • सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन है और विकास हो रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

NDTV PowerPlay के मंच पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा से बिहार हित में फैसले करते रही है. बीजेपी ने ही लालू यादव को 1990 में बनाया था. संघ के कार्यालय में जाकर उनको समर्थन मांगना पड़ा था. नीतीश कुमार को भी बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया. बिहार के हित के लिए उन्हें बनाया गया. 2020 में भी नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया था, फिर पीएम मोदी ने उन्हें बिहार के हित में सीएम बनाया. बिहार के सीएम का बदलाव नीतीश कुमार की इच्छा से ही होगा. बिहार में विकास हर ओर दिखता है. पहले 2000 बिहार में हाई स्कूल थे मगर अब 10,000 से ज्यादा स्कूल थे.

अपने पिता के बयान पर 

अपने पिता के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे पिता ने 2016 में संन्यास ले लिया था. उनका बयान व्यक्तिगत था.  मैं 10 साल से बीजेपी के साथ काम कर रहा हूं. यहां विचारधारा से काम होता है.

मोकामा मर्डर और जंगलराज का अंतर

अपनी डिग्री पर बोले कि कोई चीज सार्वजनिक है तो फिर उस पर क्या बताना. एफिडेविड दिया हुआ है. लोगों ने कहा कि चैलेंज करेंगे तो गए क्यों नहीं. कोई व्यक्ति रोज ये सवाल उठाता है तो क्या जवाब दूं. कुछ छुपाया हो तो जवाब दूं. 

Advertisement

खेसारी लाल को नचनिया कहने पर

खेसारी लाल को नचनिया कहने पर कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है. कलाकार हैं, बिहार का गौरव हैं. खेसारी लाल बिहार के कलाकार हैं इसमें दोमत नहीं है.

वंशवाद पर सम्राट चौधरी

वंशवाद पर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता रहूं यही बड़ी बात है. वंशवाद पर बोले कि मेरे माता-पिता अब राजनीति में नहीं हैं. मगर लालू यादव के परिवार में देखि लीजिए कितने लोग अभी पद पर हैं.

Advertisement