बिजली शुल्क में बढ़ोतरी का भार आम उपभोक्ताओं के ऊपर नहीं डाला जाएगा : नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि फ़िलहाल बिहार जैसे राज्यो को महाराष्ट्र और गुजरात जैसे विकसित राज्यों से भी महंगे दर पर बिजली ख़रीदना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बिजली के शुल्क में हुई बढ़ोतरी का भार आम उपभोक्ताओं के ऊपर नहीं डाला जाएगा.
पटना:

बिहार में बिजली के शुल्क में हुई बढ़ोतरी का भार आम उपभोक्ताओं के ऊपर नहीं डाला जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार बिजली कंपनियों को अलग से सब्सिडी देगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में की. नीतीश कुमार ने इस घोषणा के साथ विपक्षी बीजेपी के सदस्यों को पूरे देश में ‘एक राष्ट्र, एक बिजली शुल्क' लागू कराने का भी आग्रह किया. नीतीश कुमार ने कहा कि फ़िलहाल बिहार जैसे राज्यो को महाराष्ट्र और गुजरात जैसे विकसित राज्यों से भी महंगे दर पर बिजली ख़रीदना पड़ रहा है.

2 मार्च को भी कहा था...
2 मार्च को भी बिहार विधानमंडल की संयुक्त बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार को अन्य राज्यों की तुलना में केंद्र सरकार के बिजली उत्पादन संयंत्रों से अधिक दर पर बिजली मिलती है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक समान बिजली दर होनी चाहिए और केंद्र सरकार को ‘एक राष्ट्र, एक बिजली शुल्क' के बारे में सोचना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने यह कहा...
पिता बनने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को बिहार विधानसभा पहुंचे और उन्होंने अपने बेटी कात्यायनी के लिए बधाई देने वाले सभी लोगो को धन्यवाद कहा. बिजली के शुल्क में हुई बढ़ोतरी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार किसी पर बोझ नहीं बढ़ाना चाहती, लेकिन केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा देती तो राज्य की और भी आर्थिक उन्नति हो सकती है. राज्य कैबिनेट में बिजली कंपनियों के लिए तेरह हज़ार करोड़ रुपये के सब्सिडी से फैसले से उपभोक्ताओं पर बिजली के शुल्क में हुई बढ़ोतरी का भार नहीं पड़ेगा. सीबीआई द्वारा पूछताछ और राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "समय सबका आता है और समय सबको सिखाता है." उन्होंने फिर दोहराया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है.

यह भी पढ़ें-
आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, बोले-"राजनीतिक उत्पीड़न..."
UP : सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की 183 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

Featured Video Of The Day
Mayawati ने की CM Yogi की तारीफ, मगर Akhilesh Yadav को खूब सुना दिया | UP News | NDTV India
Topics mentioned in this article