केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने विवादास्पद बयान दिया है. अजय मिश्रा का बेटा लखीमपुर खीरी में किसानों पर जीप चढ़ाए जाने के मामले में आरोपी है. अजय मिश्रा ने सांकेतिक रूप से आंदोलनकारी किसानों को कुत्ते कहा और किसान नेता राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी का आदमी' कहा है. इस बयान को लेकर किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने NDTV से बातचीत में कहा कि, ये टेनी जी के बिगड़ैल बोल हैं. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी और 'आप' के बीच चल रहे विवाद को लेकर चर्चा में शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल उठाए और बीजेपी की भी आलोचना की. उन्होंने यह कहते हुए कि- ''बड़े मोदी और छोटे मोदी का विकल्प इस देश के लिए ठीक नहीं'', अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाना बनाया.
योगेंद्र यादव ने अजय मिश्रा टेनी के विवादास्पद बयान को लेकर कहा कि, ''मैं अपनी जबान गंदी नहीं करना चाहता. उनके ऊपर कई एफआईआर हैं, वे किसान आंदोलन की सफलता से बौखला गए हैं. टेनी जी ने पहले कहा था कि मैं पहले भी कुछ हुआ करता था. उनके ऊपर कई एफआईआर हैं. वे किसानों को पांव की जूती समझते हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''किसानों ने मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ) को (कृषि कानूनों की वापसी कराकर) हराया. हाईकोर्ट ने टेनी पर टिप्पणी की. यह सब बौखलाहट है. लखीमपुर की घटना लोगों को याद है. किसानों ने वहीं जाकर फिर प्रदर्शन किया, हजारों किसान वहां पहुंचे और बताया कि वह घटना भूले नहीं हैं.''
सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि, ''मोदी जी को हार का सामना करना पड़ा. इसे जनता की जीत की तरह देखना पड़ा. सरकार ने कमेटी भी बना ली. किसान आंदोलन अपनी जगह है. किसानों ने लखीमपुर में अच्छा प्रदर्शन किया.''
उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुई किसानों की महापंचायत को लेकर कहा कि, ''उस धरने का संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) से लेना देना नहीं है. उन्होंने मुद्दा अच्छा उठाया हालांकि कल जो मीटिंग हुई उसमें हमारी बात साबित हुई. कमेटी की बात की, क्योंकि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की बात थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. MSP पर कानून की बात ही नहीं है, तो ऐसी कमेटी सरकार को मुबारक. रिपोर्ट आएगी और ठंडे बस्ते में पड़ जाएगी.''
यादव ने कहा कि, ''कल जन आंदोलनों की एक मीटिंग थी. इसमें कई लोग थे. मीटिंग में 'भारत जोड़ो यात्रा' का स्वागत करने की बात हुई. फिर यह निष्कर्ष निकाला कि भारत जोड़ो के साथ जुड़ना है. अंत में राहुल गांधी आए और उन्होंने बात की. आखिर में हमने तय किया कि भारत जोड़ो जरूरी है, देश के लिए बहुत जरूरी है. भारत जोड़ो यात्रा में हम सहयोग करेंगे. आज भारत की एकता को बचाना सबसे ज़रूरी है.''
योगेंद्र यादव ने कहा कि, ''वे कहते हैं हिंदु-मुसलमान, हम कहते हैं जवान और किसान. हम महंगाई बेरोज़गारी का सवाल उठाना चाहते हैं. भारत जोड़ो से मुद्दे उठेंगे. सांप्रदायिकता का परदा डाला जा रहा है. हर चीज़ में हिंदु-मुसलमान. वे कहेंगे हिजाब हम कहेंगे हिसाब.''
किसान नेता ने कहा कि, ''आम आदमी पार्टी (AAP) को परेशान किया जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है. एलजी की भूमिका बीजेपी के एजेंट की तरह है. लेकिन शराब नीति को लेकर आरोप हैं. स्वराज अभियान ने भी इस पर सवाल उठाए थे, जिनका जवाब नहीं मिला था. शराब की नीति क्यों बदली, इसका जवाब तो देना पड़ेगा. मेरे मन में भी इसे लेकर संदेह है. जो पार्टी कुछ वादों को लेकर आई थी, अब उसको जवाब तो देना पड़ेगा. बड़े मोदी और छोटे मोदी का विकल्प इस देश के लिए ठीक नहीं है.''