सड़क खराब होने के कारण गर्भवती महिला को डोली में ले जाया गया, रास्ते में बच्चे का जन्म

महिला और बच्चे को एक निजी वाहन से कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया. एक ग्रामीण ने कहा कि महिला को अपने गांव से निकटतम पीएचसी तक ले जाते समय उन्होंने नदियों और कठिन रास्तों को पार किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कहा कि मां और बच्चा सुरक्षित हैं. (प्रतीकात्मक)
ठाणे :

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के शाहपुर तालुका में प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद सड़क ठीक न होने के कारण डोली में ले जाई जा रही एक आदिवासी महिला ने रविवार को रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया. महिला को डोली में ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ है. पटिकाचा पाड़ा गांव की महिला को उसके परिवार के सदस्य और कुछ ग्रामीण सुबह के समय डोली में ले जा रहे थे. एक ग्रामीण और एक आशा कार्यकर्ता ने बताया कि दोपहर के समय उसने एक लड़की को जन्म दिया.

बाद में महिला और बच्चे को एक निजी वाहन से कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया. एक ग्रामीण ने कहा कि महिला को अपने गांव से निकटतम पीएचसी तक ले जाते समय उन्होंने नदियों और कठिन रास्तों को पार किया.

उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से, एक आशा कार्यकर्ता हमारे साथ आई और प्रसव प्रक्रिया में मदद की.''

ग्रामीणों ने दावा किया कि उनके गांव को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उस समय गोद लिया था जब वह ठाणे जिले के संरक्षक मंत्री थे.

स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कहा कि मां और बच्चा सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें :

* महाराष्ट्र: डेढ़ साल के मासूम बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 12 घंटे में छुड़ाया
* VIDEO: मुंबई में सचिवालय की दूसरी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, सेफ्टी नेट के कारण बची जान
* महाराष्ट्र: गणपति पंडाल में रखी दान पेटी तोड़कर हजारों रुपये उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Politics: Mainpuri में Karhal Seat पर आर या पार की लड़ाई! BJP या SP किसका चलेगा दाव?