21 minutes ago
नई दिल्ली:

Jammu Kashmir Terrorist Attack Live Update: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर आतंकवादियों ने एक पर्यटक ग्रुप पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत की खबर है. सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों में पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं. यह हमला पहलगाम के बैसरन इलाके में हुआ है, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली. पीएम के निर्देश पर गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं.

LIVE UPDATE:

Apr 22, 2025 23:28 (IST)

पहलगाम में घटनास्थल से बाइक बरामद हुई

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. घटनास्थल के पास से एक बाइक बरामद होने की जानकारी भी सामने आ रही है. बिना नंबर प्लेट की काले रंग की ये बाइक बताई जा रही है. आतंकी तीन से ज्यादा थे जो बाइक पर सवार होकर आए थे, ऐसा शक जताया जा रहा है. घटना में एक से ज्यादा वाहन इस्तेमाल हुआ ऐसा भी शक है. आतंकी हमले के लिए वाहनों का इस्तेमाल OGW ने आतंकियों के लिए अरेंज किया होगा ऐसा शक जताया जा रहा है.

Apr 22, 2025 23:28 (IST)

पहलगाम में घटनास्थल से बाइक बरामद हुई

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. घटनास्थल के पास से एक बाइक बरामद होने की जानकारी भी सामने आ रही है. बिना नंबर प्लेट की काले रंग की ये बाइक बताई जा रही है. आतंकी तीन से ज्यादा थे जो बाइक पर सवार होकर आए थे, ऐसा शक जताया जा रहा है. घटना में एक से ज्यादा वाहन इस्तेमाल हुआ ऐसा भी शक है. आतंकी हमले के लिए वाहनों का इस्तेमाल OGW ने आतंकियों के लिए अरेंज किया होगा ऐसा शक जताया जा रहा है. 

Apr 22, 2025 23:13 (IST)

सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर लौट रहे हैं PM मोदी

कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की खबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं.

Apr 22, 2025 22:43 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले पर जेडी वेंस ने जताई संवेदना, कहा- हमारी प्रार्थना पीड़ितों के साथ

Apr 22, 2025 22:41 (IST)

सीएम उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री को दी पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी. एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.

Apr 22, 2025 22:37 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड पर मुम्बई पुलिस

मुम्बई पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुम्बई पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुम्बई पुलिस अक्सर अलर्ट मोड पर होती है, लेकिन हमले के बाद और भी ज्यादा विजिलेंस बढ़ाया गया है. महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा का जायज़ा लिया गया है और हर जगह सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Advertisement
Apr 22, 2025 22:29 (IST)

आतंकवादी हमले का कृत्य निंदनीय- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं. हिंसा के ऐसे कृत्य निंदनीय हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

Apr 22, 2025 22:22 (IST)

आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दुःखद है. मेरी संवेदनाएं इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Advertisement
Apr 22, 2025 22:20 (IST)

दिल्ली समेत देश के तमाम बड़े शहरों में हाइअलर्ट जारी किया गया है.

Apr 22, 2025 22:18 (IST)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक का LIVE वीडियो

Advertisement
Apr 22, 2025 22:13 (IST)

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय निवासियों ने किया प्रदर्शन

Apr 22, 2025 21:39 (IST)

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद अमित शाह श्रीनगर पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं.

Advertisement
Apr 22, 2025 21:14 (IST)

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला घिनौना और दर्दनाक: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को घिनौना और दर्दनाक बताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का उनका नृशंस अमानवीय कृत्य माफी के लायक नहीं है. मुर्मू ने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला घिनौना और दर्दनाक है. यह एक नृशंस व अमानवीय कृत्य है, जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. निर्दोष लोगों, खासकर पर्यटकों पर हमला करना, बेहद भयावह व अक्षम्य है. मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करतीं हूं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."

Apr 22, 2025 20:51 (IST)

क्रूर आतंकवादी हमला पूरी तरह से निंदनीय- ममता बनर्जी

मैं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं. इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं, तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. यह हिंसा का कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे अवश्य ही दंडित किया जाना चाहिए.

Apr 22, 2025 20:48 (IST)

यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास- देवेंद्र फडणवीस

पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम इस हमले की निंदा करते हैं. यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था. हमारे प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है. गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंच रहे हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं वहां के प्रशासन के संपर्क में भी हूं. आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो लोगों की जान चली गई है."

Apr 22, 2025 20:46 (IST)

पहलगाम आतंकी घटना को लेकर सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

Apr 22, 2025 20:44 (IST)

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा बलों की तैनाती

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उधमपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जखनी चौक पर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

Apr 22, 2025 20:40 (IST)

सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत- अखिलेश यादव

केंद्र की सरकार को जम्मू-कश्मीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर, सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है. सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी.

Apr 22, 2025 20:37 (IST)

आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो पर्यटकों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो पर्यटकों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. मृतकों के नाम दिलीप और अतुल मोने है. वहीं दो अन्य लोग ज़ख़्मी हैं.

Apr 22, 2025 20:35 (IST)

आतंकी हमले के खिलाफ हम अपनी सेना के साथ खड़े- आईएएस एसोसिएशन

हम पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. इस तरह के आतंकी कृत्य हमारे सामूहिक संकल्प को और मजबूत करेंगे. हम अपनी सेना के साथ खड़े हैं और त्वरित न्याय की मांग करते हैं.

Apr 22, 2025 20:33 (IST)

भारत कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार हर एक कायर को पकड़ेगा- हेमंता बिस्वा सरमा

मुझे पूरा विश्वास है कि भारत आज पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार हर एक कायर को पकड़ लेगा. इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है.

Apr 22, 2025 20:31 (IST)

पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय- वारिस पठान

पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस हमले के दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़े हैं. मृतकों के प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं  हैं और घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

Apr 22, 2025 20:25 (IST)

निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला- पंजाब सीएम भगवंत मान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

Apr 22, 2025 20:23 (IST)

पूरा देश गुस्से में है, हमारे जवानों का खून खौल रहा है- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है. पूरा देश गुस्से में है और हमारे जवानों का खून खौल रहा है. मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

Apr 22, 2025 20:20 (IST)

Apr 22, 2025 20:20 (IST)

पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अप्रैल में की थी होटलों की रेकी: सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में कश्मीर के कुछ टूरिस्ट प्लेस खासकर होटलों की रेकी करवाई थी. कश्मीर के इन टूरिस्ट प्लेस में पहलगाम के कुछ होटल भी शामिल थे. पाक बेस्ट आतंकी संगठनों जिसमें लश्कर-ए-तैयबा पर सुरक्षा एजेंसियों का शक सबसे ज्यादा है. 1 से 7 अप्रैल के बीच ये रेकी की गई थी. सेंट्रल एजेसियों के सूत्रों के मुताबिक तीन से ज्यादा आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.

Apr 22, 2025 20:16 (IST)

Apr 22, 2025 20:15 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए एनआईए कल कश्मीर जाएगी.

Apr 22, 2025 20:04 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत - सूत्र

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत की खबर है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने ये खबर दी है.

Apr 22, 2025 20:00 (IST)

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई

पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद लोगों की सुरक्षा जांच की जा रही है.

Apr 22, 2025 19:57 (IST)

आतंकी हमले के बाद उत्तरी सेना के कमांडर जम्मू-कश्मीर पहुंचे

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार स्थिति पर नज़र रखने के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं. सेना ने भी आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. आतंकी हमले वाली जगह पर राष्ट्रीय राइफल्स की टीमें तैनात की गई हैं.

Apr 22, 2025 19:55 (IST)

एस जयशंकर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा, "पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करता हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

Apr 22, 2025 19:52 (IST)

Apr 22, 2025 19:47 (IST)

अनंतनाग पुलिस ने आतंकी हमले के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Apr 22, 2025 19:45 (IST)

पीएम मोदी बोले- आतंकियों का एजेंडा सफल नहीं होगा

सऊदी अरब के दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका आतंकी एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.

Apr 22, 2025 19:41 (IST)

Apr 22, 2025 19:36 (IST)

आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.

Apr 22, 2025 19:35 (IST)

पहलगाम हमले में घायलों की सूची

1. विनो भट निवासी गुजरात 

2. माणिक पाटिल 

3. रिनो पांडे 

3. एस. बालाचंद्रू निवासी महाराष्ट्र 

4. डॉ परमेश्वर 

5. अभिजवन राव निवासी कर्नाटक

6. अभिजावम राव निवासी कर्नाटक 

7. संतरू निवासी तमिलनाडु

8. सहशी कुमारी निवासी उड़ीसा

Apr 22, 2025 19:35 (IST)

तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो रहा हूं: अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद कहा कि वह तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई लोगों मौत हो गई है और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए. शाह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी है और आतंकवादी हमले के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है. प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल सऊदी अरब में हैं.

Apr 22, 2025 19:34 (IST)

हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा- अमित शाह

Apr 22, 2025 19:32 (IST)

कर्नाटक के निवासी मंजूनाथ की आतंकी हमले में मौत!

कर्नाटक के शिवमोगा निवासी मंजूनाथ के बारे में कहा जा रहा है कि वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए हैं. हालांकि आधिकारिक सूची की इंतजार है. मंजूनाथ, शिवमोग्गा के विजयनगर तृतीय क्रॉस के निवासी थे. वो रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हुए थे. मंजूनाथ का परिवार चार दिन पहले ही कश्मीर की यात्रा पर गया था. उनकी पत्नी पल्लवी MAMCOS में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

Apr 22, 2025 19:32 (IST)

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कन्नड़ लोगों पर हमले को लेकर बुलाई बैठक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों के साथ बैठक की है और कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कन्नड़ लोगों पर हमले की खबर पर जानकारी हासिल की है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जानकारी हासिल कर उन्हें तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है. पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं. दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर को अगला कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

Apr 22, 2025 19:31 (IST)

आतंकी हमले में एक शख्स की मौत हो गई

Apr 22, 2025 19:30 (IST)

इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम, अनंतनाग में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उपराज्यपाल ने आतंकी हमले पर डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.

Apr 22, 2025 19:30 (IST)

गोलीबारी की खबर के बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे

Apr 22, 2025 19:28 (IST)

एक पर्यटक की मौत, कई घायल

एक अधिकारी ने बताया, "इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई और पर्यटकों और स्थानीय लोगों सहित 12 अन्य घायल हो गए. घायलों को पहलगाम अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर भेज दिया गया." उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

Apr 22, 2025 19:27 (IST)

आतंकियों ने पर्यटकों पर कर दी ताबड़तोड़ गोलीबारी

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की वर्दी पहने 2 से 3 आतंकवादी मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे बैसरन इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे. बैसरन पहलगाम बाजार से 3 से 4 किलोमीटर दूर एक छोटा सा घास का मैदान है और पर्यटक यहां तक ​​पहुंचने के लिए घोड़ों का सहारा लेते हैं, क्योंकि यहां तक ​​पहुंचने के लिए कोई गाड़ी के लायक सड़क नहीं है.