Jammu Kashmir Terrorist Attack Live Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीए की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने सिंधु समझौता स्थगित कर दिया. अटारी बॉर्डर बंद कर दिया. पहलगाम आतंकी हमले के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह उस स्पॉट पर पहुंचे, जहां आतंकियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम किया था. अमित शाह हेलीकॉप्टर से पहलगाम के बैसरन इलाके में पहुंचे. रक्षा मंत्री ने भी उच्च अधकिरियों के साथ बैठक की है. पीएम मोदी सऊदी दौरे को बीच में छोड़कर देश वापस लौट आ चुके हैं. पीएम मोदी जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तुरंत एयरपोर्ट पर बड़ी बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ अजित डोभाल और एस जयशंकर भी मौजूद रहे. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर आतंकवादियों ने एक पर्यटक ग्रुप पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत की खबर है. सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों में पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं. यह हमला पहलगाम के बैसरन इलाके में हुआ है, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली. पीएम के निर्देश पर गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में हैं.
LIVE UPDATE:
चेन्नई पहुंचा मधुसुधा राव का पार्थिव शरीर
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कवाली निवासी मधुसुधा राव के पार्थिव शरीर को चेन्नई लाया गया. तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख नैनार नागेंद्रन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थागई ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
बेंगलुरु पहुंचे भारत भूषण और मंजूनाथ के पार्थिव शरीर
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए बेंगलुरु के भारत भूषण और शिवमोग्गा के मंजूनाथ राव के पार्थिव शरीर श्रीनगर से बेंगलुरु लाए गए.
आतंकियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो-शुभम के पिता
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, 'आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि उनकी सात पुश्तें किसी को मारने की हिम्मत न कर सकें.'
अमेरिका से दिल्ली वापस लौटे राहुल गांधी, CWC की बैठक में होंगे शामिल
पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुनते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा बीत में खत्म कर दिल्ली वापस लौट आए हैं. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि, 'लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही संपन्न कर दी है और गुरुवार सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली CWC की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे.'
पहलगाम आतंकवादी हमला: गुवाहाटी हवाई अड्डे पहुंचा तागे हैल्यांग का पार्थिव शरीर
पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के जीरो निवासी तागे हैल्यांग (भारतीय वायु सेना कॉर्पोरल) के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी हवाई अड्डे लाया गया. असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ और गुवाहाटी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. पार्थ सारथी महंत ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर तागे हैल्यांग को श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुभम के पिता को गले से लगाया
शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर रात को 12.30 बजे के करीब लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा, जहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान गमगीन शुभम के पिता को उन्होंने गले लगाकर ढांढस बंधाया.
कानपुर आवास पर पहुंचा शुभम का पार्थिव शरीर
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर रात को 2 बजे उके कानपुर स्थित आवास पहुंचा. अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे हैं. उनका अंतिम संस्कार गंगा के किनारे होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर आ रहे है.
पाकिस्तान को भुगतना होगा-गुजरात के मंत्री
पहलगाम आतंकवादी हमले पर गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि इस कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को बराबर जवाब मिलेगा. जिस घटना को अंजाम दिया गया है उसका परिणाम भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है.
पहलगाम हमले पर भारत का बड़ा फैसला, 48 घंटे में भारत छोड़े पाक नागरिक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीए की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कई सख्त फैसले लिए.
- भारत ने पाकिस्तान से सिंधु समझौता स्थगित कर दिया.
- एक मई से अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया गया है.
- 48 घंटे में पाकिस्तान नागरिक भारत छोड़ने का आदेश किया गया है..
- सेना को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंदः भारतीय विदेश मंत्रालय
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीए की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने सिंधु समझौता स्थगित कर दिया. अटारी बॉर्डर बंद कर दिया.
महाराष्ट्र के सीएम जम्मू कश्मीर रवाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. वो पहलगाम आतंकी हमले के बाद वहां फंसे महाराष्ट्र के लोगों की मदद के लिए कश्मीर रवाना हुए हैं.
करनाल में नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी के अधिकारी विनय नरवाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी है. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अधिकारी, नेता और सेना के जवान वहां मौजूद थे.
पनवेल में दिलीप देसले का अंतिम संस्कार
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए दिलीप देसले का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास पनवेल में किया जा रहा है.
जम्मू कश्मीर नहीं जाए... अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में लोगों ने कहा गया कि वो इस समय जम्मू कश्मीर की यात्रा नहीं करें.
जम्मू कश्मीर में एलजी ने सुरक्षा को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बुधवार को जम्मू कश्मीर में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में सभी जिम्मेदार अधिकारियों को गृह मंत्री के निर्देशों को पालन करने का आदेश दिया गया है.
करनाल में नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम विदाई में उमड़ी भारी भीड़
पहलगाम आतंकी हमले में कल शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल ले जाया गया. जहां उनकी अंतिम विदाई में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने नम आंखों से अपने लाल को अंतिम विदाई दी. इस दौरान नेवी के कई जवान और अधिकारी मौके पर मौजूद थे. इससे पहले दिल्ली में नेवी अधिकारी विनय नरवाल के पार्थिव शरीर पर सीएम रेखा गुप्ता ने भी श्रद्धांजलि दी थी.
पहलगाम आतंकी हमला: PM की अध्यक्षता में CCS की बैठक शुरू
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर CCS की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल सहित अन्य सभी मौजूद हैं.
Pahalgam Terrorist Attack: बिहार के सैलानी मनीष के गांव में गम और गुस्से का माहौल
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन के गांव में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई है. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए. मालूम हो कि मनीष रंजन हैदराबाद में आईबी ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. बीते दिनों पत्नी और बच्चों के साथ वो पहलगाम गए थे. जहां आतंकी हमले में उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. इस घटना के खिलाफ मनीष रंजन के गांव करगहर के अरुही में गम और गुस्सा दोनों हैं. ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है.
पहलगाम आतंकी हमले पर जमीअत उलमा-ए-हिंद ने की निंदा
जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है तथा इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है.
मौलाना मदनी ने कहा कि 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या एक अमानवीय कृत्य है जिसे किसी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता. जो लोग इसे इस्लाम से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं से अनभिज्ञ हैं. इस्लाम में, किसी निर्दोष व्यक्ति की अकारण हत्या को समस्त मानवता की हत्या बताया गया है.
मौलाना मदनी ने कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद प्रभावित परिवारों के दुख में बराबर की भागीदार है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है. इस अवसर पर जमीअत उलमा-ए-हिंद सभी नागरिकों से हर स्थिति में शांति, भाईचारा और सहिष्णुता बनाए रखने की अपील करती है. ऐसी घटनाओं का उद्देश्य केवल भय, घृणा और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना होता है, जिसे रोकने के लिए हमें एकजुट होना होगा.
Pahalgam Terrorist Attack: अमित शाह लौटे दिल्ली, शाम में पीएम मोदी के साथ CCS की बैठक
पहलगाम का दौरा कर अमित शाह वापस दिल्ली लौट चुके हैं. अब से थोड़ी देर पहले अमित शाह वापस दिल्ली लौटे. अब शाम 6 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक होगी. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल होंगे. इसके साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव और रक्षा सचिव भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा की जाएगी.
Pahalgam Terrorist Attack: सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी होगाः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है. इस अमानवीय कृत्य से हम सभी गहरी शोक और दर्द में हैं. सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं.
इसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है. मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा. हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठ कर भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं... "
मृतकों के परिजन से मिले अमित शाह, बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- 'पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.'
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षामंत्री ने की बड़ी बैठक
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी बैठक की है. इस बैठक में सेना प्रमुख के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे. करीब ढ़ाई घंटे तक चली इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा की गई.
पहलगाम आतंकी हमलाः सुप्रीम कोर्ट में रखा गया एक मिनट का मौन
पहलगाम आतंकी हमले की सुप्रीम कोर्ट ने भी निंदा की है. आज सुप्रीम कोर्ट में इस हमले में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और वकील शामिल हुए.
स्थिति बहुत तनावपूर्ण है...जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी अमृतपाल सिंह
जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी अमृतपाल सिंह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है. यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बहुत दुखद दिन है. निर्दोष लोगों की हत्या की गई है. यह नरसंहार है, लक्षित हत्या है. लोगों की हत्या की जा रही है और हत्यारे वहां घूम रहे हैं. हमें सोचना होगा कि हमें जम्मू-कश्मीर में रहना चाहिए या नहीं...सरकार को इस घटना पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और आतंकवाद को जवाब देना चाहिए. मैं जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं..."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसारन घाटी का निरीक्षण किया
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसारन घाटी का निरीक्षण किया, जहां कल आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई.
आज पूरा हिंदुस्तान इस घटना की निंदा कर रहा है...डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, " इस घटना की जितनी निंदा, विरोध की जाए वो कम है...पहले लोग ऐसी घटनाओं की निंदा कम ही करते थे. शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे आतंकवादियों के खिलाफ बोलेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है...लेकिन आज पूरा हिंदुस्तान इस घटना की निंदा कर रहा है पूरा जम्मू-कश्मीर शोक में है ये मैं पहली बार देख रहा हूं, कल हुई घटना के जवाब में जम्मू-कश्मीर का हर गांव, जिला और शहर बंद है... यह पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि मस्जिदों में सभी इमाम आतंकवादियों के खिलाफ बोल रहे हैं."
आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा, सर्वदलीय बैठक बुलाकर पार्टियों को विश्वास में ले सरकार: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों के साथ आतंकवाद की चुनौती से निपटने के बारे में चर्चा करनी चाहिए और उनके सुझाव भी लेने चाहिए. उन्होंने यह भी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं तथा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा.
आतंकवादियों ने मंगलवार की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी. आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे. खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है. कांग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर कायराना हमला है.’’
पहलगाम आतंकवादी हमला: जनसेना तीन दिन का शोक मनाएगी
जनसेना पार्टी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को निंदा की. पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने पूरे आंध्र प्रदेश में तीन दिन के शोक की घोषणा की. पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को बेरहमी से मार डाला. जनसेना प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में सेना, पाकिस्तान की क्यों उड़ी नींद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सेना अलर्ट पर है. पहलगाम आतंकी हमले की वजह से देशभर में हर किसी का खून खोल रहा है. ऐसे में हर नागरिक चाह रहा है कि अब आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.
जम्मू कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला ने बुधवार शाम मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलाई
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए बुधवार शाम मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलाई.
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले के कारण राष्ट्रपति मुर्मू ने असम दौरा स्थगित किया
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस सप्ताह के आखिर में प्रस्तावित असम का दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुर्मू को बृहस्पतिवार शाम गुवाहाटी पहुंचना था, जिसके बाद अगले दिन वह दो आधिकारिक समारोह में शिरकत करने वाली थीं. असम के राज्यपाल सचिवालय के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें राष्ट्रपति भवन से एक पत्र मिला है जिसमें हमले के कारण यात्रा स्थगित किए जाने की सूचना दी गई है. इसे बाद में पुनर्निर्धारित किया जाएगा.’’
पहलगाम आतंकवादी हमला: राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में स्थिति की समीक्षा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव और सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक मौजूद थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंह ने सशस्त्र बलों को अपनी युद्ध तत्परता बढ़ाने और आतंकवाद विरोधी अभियानों की में तेजी लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, इनमें अधिकतर पर्यटक थे.
पहलगाम हमले में बची जलगांव की महिला ने कहा, ‘जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे कि जिंदा हूं’
महाराष्ट्र के जलगांव शहर में ‘आकाशवाणी’ में बतौर अंशकालिक उद्घोषक के रूप में काम करने वाली नेहा उर्फ किशोरी वाघुलाडे पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बच गईं. उनका कहना है कि उन्होंने जीवन में जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे, जिसकी बदौलत वह आज सुरक्षित हैं. नेहा वाघुलाडे भी छुट्टियां मनाने निकले लोगों के एक समूह के साथ पहलगाम गई थीं और मंगलवार अपराह्न को वह भी वहां बैसरन घास के मैदान की प्राकृतिक सुंदरता को निहार रही थीं, घास का यह मैदान एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. उनके वहां मौजूद रहने के दौरान हवा में गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं और पहलगाम के ऊपरी इलाकों में घास के मैदान जल्द ही नरसंहार स्थल के रूप में बदल गए, जहां आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे. इस हमले में बचने के बाद नेहा ने अपने पति से कहा, ‘‘मैंने जीवन में जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे, तभी मैं अभी जीवित हूं.’’
आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा...पहलगाम आतंकी हमले वाली जगह का दौरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह
पहलगाम में आतंकी हमले वाली जगह का दौरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.
अमेरिकी सांसदों, भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए. अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष जिम रिश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं कश्मीर में हुए भयानक हमले पर भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय के दायरे में लाया जाएगा. आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’
उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडाउ ने कहा कि अमेरिका कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की ‘‘कड़ी निंदा करता है और भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. सभी भारतीयों और खासकर उन लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने पर्यटकों और नागरिकों पर हुए इस जघन्य हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है.’’
ये दलगत राजनीति का समय नहीं...पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये दलगत राजनीति का समय नहीं, यह उन लोगों को न्याय दिलाने के लिए सामूहिक संकल्प का समय है जिन्होंने अपनी जान गंवाई.
कटड़ा से दिल्ली के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा आज दिनांक 23.04.2025 को एक तरफा विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुनील आंबेकर क्या बोले
पहलगाम हमले को लेकर सुनील आंबेकर ने अपने सत्र में कहा कि कश्मीर हमले के मामले में केंद्र सरकार का रवैया ‘जैसे को तैसा’ होना चाहिए. पहली बार आरएसएस से किसी ने स्पष्ट रूप से यह बात कही है.
पहलगाम के आतंकियों की पहली तस्वीर सामने आई
पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में चार दहशतगर्द दिखाई दे रहे हैं.
इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा...पहलगाम हमले पर गृह मंत्री ने किया पहला सोशल मीडिया पोस्ट
पहलगाम के आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पहला एक्स पोस्ट किया है. इस पोस्ट में गृह मंत्री ने लिखा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पहलगाम आतंकवादी हमला : गृह मंत्री अमित शाह ने हमले वाली जगह का दौरा किया
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम में बैसरन का दौरा किया. जम्मू कश्मीर में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल में मंगलवार को आतंकवादियों के नृशंस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित शोक समारोह में पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शाह हेलिकॉप्टर से यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर बैसरन के लिए रवाना हुए.
कश्मीर शर्मिंदा है...पहलगाम के आतंकी हमले पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर | #PahalgamTerroristAttack हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "जो कल पहलगाम में हमला हुआ वह केवल मासूम पर्यटकों पर हमला भर नहीं था बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों पर हमला था. हम इसकी निंदा करते हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री यहां आए हुए हैं, मेरी उनसे अपील है कि वे पता लगाएं कि इसमें कौन लोग शामिल थे ताकि उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए... मैं आपसे शर्मिंदा हूं, कश्मीरी आपसे शर्मिंदा हैं कि आप यहां आए और आपके साथ इतना बड़ा हादसा हुआ... इस समय हमें सियासत करने की जरूरत नहीं है... मैं एक बार फिर अपने देश के लोगों से माफी मांगना चाहती हूं और शर्मिंदगी जाहिर करना चाहती हूं."
पहलगाम आतंकी हमले में कई आईबी अधिकारियों के घायल होने की खबर गलत
पहलगाम हमले में कई आईबी अधिकारियों के घायल होने की खबर गलत है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस तरह के तमाम दावे भ्रामक है. हमले में एक आईबी अधिकारी की मौत हुई है, जो कि उस वक्त हमले वाली जगह पर मौजूद थे.
हमें इंसाफ चाहिए... अमित शाह से मिलते ही फफक कर रो पड़े पीड़ित परिजन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह उस जगह पर भी गए जहां आतंकियों ने इस कायराना हमले को अंजाम दिया था. इस दौरान गृहमंत्री ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की. गृहमंत्री के सामने परिजन रो पड़े. फफकते हुए परिजनों ने न्याय की मांग की.
आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान
- जम्मू-कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर किया है. सीएमओ ने कहा कि इस बर्बर और निरर्थक हिंसक कृत्य ने मासूम नागरिकों को निशाना बनाया, जिसकी हमारे समाज में कोई जगह नहीं है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
- हालांकि किसी भी धनराशि से प्रियजनों की क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये प्रति परिवार की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. इसके अलावा, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
- पीड़ितों को सम्मानजनक तरीके से उनके घरों तक पहुंचाने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
- हम आपके दुख में सहभागी हैं और इस अंधेरे समय में आपके साथ खड़े हैं. लेकिन आतंक हमारी हिम्मत को कभी नहीं तोड़ पाएगा. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कटघरे में न लाया जाए.
पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया
पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं. जिसमें आतंकियों का हुलिया नजर आ रहा है. अभी सुरक्षा एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर श्रीनगर में प्रोटेस्ट, महबूबा मुफ्ती भी पहुंचीं
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर श्रीनगर में प्रोटेस्ट हो रहा है. इस प्रोटेस्ट में भारी भीड़ के साथ पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई है. उनके साथ में एक प्लेकार्ड था, जिस पर लिखा था कि पहलगाम में टूरिस्ट पर हुआ हमला हम सब हुआ हमला है.
पहलगाम आतंकी हमला: नागरिक उड्डयन मंत्री ने श्रीनगर से चार अतिरिक्त उड़ानों का किया ऐलान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने प्रभावित पर्यटकों और पीड़ितों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और संबंधित अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में काम करते हुए चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
तत्काल राहत उपायों के हिस्से के रूप में श्रीनगर से चार विशेष उड़ानों (दो दिल्ली और दो मुंबई के लिए) की व्यवस्था की गई है. अतिरिक्त उड़ानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है ताकि निकासी की आगे की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
राम मोहन नायडू ने सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ एक तत्काल बैठक की और सर्ज प्राइसिंग के खिलाफ सख्त सलाह जारी की. एयरलाइनों को नियमित किराया स्तर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस संवेदनशील समय में किसी भी यात्री पर बोझ न पड़े.
उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री से बात की और पर्यटकों की सुरक्षित वापसी तथा राज्य अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
मंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू से भी बात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद, कश्मीर में फंसे तेलुगु लोगों की सुरक्षित वापसी में सहायता और समन्वय के लिए दिल्ली स्थित आंध्र भवन में एक विशेष सहायता डेस्क स्थापित की गई है.
आंध्र प्रदेश भवन (नई दिल्ली) में सहायता या जानकारी की आवश्यकता वाले पर्यटकों के लिए आपातकालीन सहायता डेस्क स्थापित की गई है. पहलगाम आतंकी घटना के बारे में जानकारी या सहायता के लिए पर्यटक 9818395787 या 01123387089 पर संपर्क कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, राम मोहन नायडू ने सभी एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हुए, मृतक व्यक्तियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करें.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पहलगाम में आतंकी हमले वाली जगह पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हमले वाली जगह पहुंच चुके हैं. गृह मंत्री यहां इस आतंकी हमले के बारे में जानेंगे. इससे पहले गृह मंत्री ने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.
पहलगाम हमले से गुस्से में देश, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. हर देशवासी इस वक्त बदले की आग में जल रहा है. लोगों का ये गुस्सा सड़क पर दिखाई दे रहा है. देश के अलग-अलग शहरों में लोग सड़कों पर आकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पूरी दुनिया इस वक्त भारत के साथ खड़ी नजर आ रही है. ट्रंप से लेकर पुतिन तक हर कोई इस दुख की घड़ी में भारत का समर्थन कर रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले की सारी जानकारी विपक्ष को देगी सरकार
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार एक सर्वदलीय बैठक बुलाने जा रही है. इस बैठक में विपक्ष को आतंकी घटना से जुड़े सारे तथ्य और जानकारियां दी जाएगी. ये सारी जानकारी एक सीनियर मंत्री विपक्ष को देंगे.
आतंकी हमले वाली जगह पहुंची एनआईए, पूछा जा रहा आतंकियों का हुलिया
- पहलगाम आतंकी हमले वाली जगह पर एनआईए की टीम पहुंच चुकी है.
- NIA की फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत इक्कठा करने में जुटी हुई है.
- घटनास्थल के आसपास की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.
- हमले के वक्त जो लोग मौके पर मौजूद थे, उनके बयान लिए जा रहे हैं.
- सबसे पहले आतंकियों का आमना सामना टूरिस्ट के साथ कहां हुआ.
- आतंकियों का हुलिया और चेहरा पूछा जा रहा है, किस तरह की भाषा बोल रहे थे.
- अमित शाह दोपहर को पहलगाम पहुंचेंगे जहां पुलिस-एनआईए-अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां उन्हें हमले की जानकारी देंगे.
पहलगाम हमले को लेकर अब तक के बड़े अपडेट्स
- पाकिस्तान ने दो बड़े आतंकी संगठनों के साथ मिलकर रची पहलगाम हमले की साजिश
- श्रीनगर से पहलगाम रवाना हो रहे गृह मंत्री अमित शाह, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम आवास पर बड़ी बैठक
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम आवास पर बड़ी अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पीएम मोदी खुद भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले पीएम मोदी सऊदी दौरे को बीच में छोड़ वापस देश लौट आए, जैसे ही पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे उन्होंने एयरपोर्ट पर ही एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर से हमले पर जानकारी ली.
हम सभी अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं...श्रीनगर पहुंचने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर | पहलगाम आतंकवादी हमले पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हम यहां मृतकों को श्रद्धांजलि देने आए हैं. यह निंदनीय घटना थी. पूरा देश मृतकों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एकजुट है. हम सभी अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं."
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या लेटेस्ट अपडेट
- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर मिली है, बताया जा रहा है कि 6 आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर हमला किया.
- बताया ये भी जा रहा है कि इस पूरे हमले की कमान पाकिस्तानी आतंकियों ने संभाली थी, जो कि एके-47 से लैस थे.
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये भी मालूम हुआ है कि आतंकियों ने पीर-पंजाल रूट का इस्तेमाल किया है.
पहलगाम आतंकी हमला: सेना प्रमुख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे रहे जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी सहित सेना प्रमुखों द्वारा पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है. शीर्ष अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और स्थानीय टुकड़ियों को अलर्ट रहने, आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज करने को कहा गया है. तलाशी अभियान चलाने के लिए हमले वाली जगह के पास के इलाकों में और अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है. रक्षा सूत्रों ने इस बारे में जानकारी मुहैया कराई
पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के परिवारों से मिले अमित शाह
पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के परिवारों से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की. इस दौरान मृतकों के परिजन फफक-फफक कर रो पड़े.
दिल्ली में पाक एम्बेसी की सुरक्षा बढ़ाई गई
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में पाक एम्बेसी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एम्बेसी के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती है.
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी की गई चौकसी
उत्तर प्रदेश पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. क्षेत्र में आतंकवादियों की आवाजाही रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान की पड़ताल करने के लिए कहा गया है. महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और राष्ट्र विरोधी तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिये एसएसबी ने नेपाल जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर क्लोज सर्किट कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए हैं.
पहलगाम हमले से पहले रेकी की गई, पीर-पंजाल रूट का किया इस्तेमाल : सूत्र
सूत्रों से खबर मिली है कि पहलगाम हमले से पहले रेकी की गई थी. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पीर-पंजाल रूट का इस्तेमाल किया
पहलगाम हमले पर क्या कुछ बोले ओवैसी
हैदराबाद, तेलंगाना | AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...कल पहलगाम में जो कुछ हुआ, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और हमें उम्मीद है कि सरकार इन आतंकवादियों को सजा देगी. हम उन सभी परिवारों के साथ खड़े हैं जो आतंकवादियों द्वारा मारे गए और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं...यह घटना उरी और पुलवामा हमलों से भी अधिक निंदनीय है. इस बार आतंकवादियों ने नागरिकों को निशाना बनाया, यह नरसंहार है..."
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है और विशेष रूप से पर्यटक स्थलों और सीमा चौकियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने पुष्टि की कि जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के पीसीआर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर किया
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं. मैं हिंसा के इस मूर्खतापूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हू. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब सीएम मान ने बुलाई बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई है. ये मीटिंग सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी. मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंध रखने पर दिया जाएगा ज़ोर
पहलगाम में आतंकी हमले वाली जगह पहुंचे सुरक्षाबल
पहलगाम में जिस जगह पर आतंकी हमला हुआ है. वहां सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए की गई दुआ
दारुल उलूम फरंगी महल ईदगाह लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने खुसूसी दुआ कराई और पहलगाम में आतंकवादी हमले की सजा अल्फ़ाज़ में मजम्मत की और जिन लोगो की मौत हुई है उनके घर वालों से हमदर्दी का इजहार किया और जख्मियों की सेहत और जल्द ठीक होने के लिए दुआ की और हुकुमत से आतंकवादी को सख्त सजा देने की मांग करते हुए कश्मीर की आवाम से अमन ओ अमन कायम रखने और पर्यटकों की मदद की अपील की.
एयरलाइन कंपनियां सुनिश्चित करें कि श्रीनगर के लिए हवाई किराया न बढ़े: सरकार
नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई वृद्धि न हो. मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइनें श्रीनगर के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेंगी. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में ज्यादातर पर्यटकों समेत कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारी पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें (बुधवार को) तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा.’’
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर में बारामूला के दो आतंकी मारे गए है. जिनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है.
6 आतंकियों ने किया पहलगाम में हमला : सूत्र
पहलगाम हमले को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों ने बताया कि पहलगाम में 6 आतंकियों ने हमला किया. जिनकी पास एके-47 थी. इस पूरे हमले की कमान पाक आतंकी संभाल रहे थे.
पहलगाम आतंकी हमला: श्रीनगर पीसीआर पहुंचने लगे मृतकों के परिवार
पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के परिवार श्रीनगर पीसीआर पहुंचने लगे हैं. उनको बस में पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया. करीब 9.30 बजे गृहमंत्री के पीसीआर पहुंचने की संभावना है, जहां वो मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, अभियान जारी: सेना
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी. चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि 23 अप्रैल 2025 को बारामूला में उरी नाले के सरजीवन के जरिए दो-तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चेतावनी दी और उन्हें रोका जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई. सेना ने कहा, अभियान जारी है.’’ घुसपैठ की यह कोशिश मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय में की गई है. पहलगाम में आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
पहलगाम पहुंच रही है एनआईए की टीम
एनआईए की टीम पहलगाम जा रही है. आज सुबह ही एनआईए की टीम श्रीनगर पहुंची थी. जिसके बाद टीम पहलगाम के लिए निकलीं.
पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों की लिस्ट
- सुशील नाथ्याल - इंदौर
- सैयद आदिल हुसैन शाह - तहसील पहलगाम
- हेमंत सुहास जोशी - तहसील मुम्बई
- विनय नरवाल - हरियाणा
- अतुल श्रीकांत मॉने- ठाकुरवाडी डोंबिवली वेस्ट, ठाणे
- नीरज उद्हवानी - उत्तराखंड
- बीतन अधीकारी - कोलकाता
- सुदीप न्यौपाने - बतवाल रोपनी, नेपाल
- शुभम द्विवेदी - श्याम नगर, कानपुर सिटी, उत्तर प्रदेश
- प्रशांत कुमार सत्पथी - मलाश्वर, ओडिशा
- मनीष रंजन (एक्साइज इंस्पेक्टर) - बिहार
- एन. रामचंद्रन - कोच्चि, केरल
- संजय लक्ष्मण लाली - ठाणे, मुम्बई
- दिनेश अग्रवाल - चंडीगढ़
- समीप गुहार - कोलकाता
- दिलीप दसाली - पनवेल, मुम्बई
- जे. सचंद्रा मॉली - पांडुरंगम, विशाखापट्टनम
- मधुसूदन सोमिसेट्टी - बेंगलुरु
- संतोष जगदाले - पुणे, महाराष्ट्र
- मंजू नाथ राव - कर्नाटक
- कौस्तुभ गणवोटे - पुणे, महाराष्ट्र
- भरत भूषण - सुंदर नगर, बेंगलुरु
- सुमित परमार - गुजरात
- यतेश परमार - गुजरात
- तागेहालिंग (एयरफोर्स कर्मचारी)- जीरो, अरुणाचल प्रदेश
- शैलेशभाई एच. हिम्मतभाई कालथिया-गुजरात
मृतकों में विभिन्न राज्यों और देशों के लोग शामिल हैं, जैसे ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, नेपाल, बिहार, केरल, कर्नाटक, गुजरात, और अरुणाचल प्रदेश. इसमें पर्यटक, स्थानीय लोग, और एक एयरफोर्स कर्मचारी शामिल हैं.
पहलगाम आतंकी हमले मे पनवेल के एक पर्यटक की मौत
पहलगाम आतंकी हमले मे पनवेल के एक पर्यटक की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है. कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में पनवेल के पर्यटक दिलीप देसले (उम्र 45 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद सुबोध पाटील (उम्र 42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सुबोध पाटील का श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये दोनों पर्यटक पनवेल की "निसर्ग पर्यटन टूर्स" ग्रुप के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे. इस ग्रुप में कुल 39 पर्यटक शामिल थे – जिनमें से 34 पनवेल से, 2 उरण से और 3 ठाणे से थे. इस घटना पर स्थानिक विधायक ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायल पर्यटक को हर संभव चिकित्सा सहायता दिलाने की बात कही है.
पहलगाम आतंकी हमला: एनआईए टीम श्रीनगर पहुंची
पहलगाम आतंकी हमले के लिए एनआईए की टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है. इस मामले में हर वो सबूत जुटाया जा रहा है, जिससे उन आतंकियों तक पहुंचा जा सकें, जिन्होंने घाटी में दहशत फैलाई
पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के डोंबिवली के कुल तीन पर्यटकों की मौत
कश्मीर में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के डोंबिवली के कुल तीन पर्यटकों की मौत हुई है. तीनों के नाम संजय लेले, अतुल मोने और हेमंत जोशी हैं. ये सभी शनिवार को अपने परिवारों के साथ पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे. मृतक डोंबिवली पश्चिम के निवासी हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डोंबिवली के ठाकुरवाड़ी क्षेत्र निवासी अतुल मोने, डोंबिवली पश्चिम के भागशाला मैदान क्षेत्र निवासी हेमंत जोशी और सुभाष रोड क्षेत्र निवासी संजय लेले भी अपने परिवार के साथ गए थे.
पहलगाम आतंकी हमले का बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. हर जगह कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
पहलगाम आतंकी हमला: राहुल गांधी ने अमित शाह को फोन कर लिया स्थिति का जायजा
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. कांग्रेस नेता ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक कर्रा से भी बात की. गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "भयावह पहलगाम आतंकी हमले के बारे में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर पीसीसी अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात की. स्थिति के बारे में जाना, पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं."
सऊदी से लौटते ही एक्शन में पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बैठक
सऊदी अरब से लौटते ही पीएम मोदी एक्शन में दिख रहे हैं. एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में अजित डोभाल और एस जयशंकर भी मौजूद है.
पहलगाम आतंकी हमला: कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक संभव
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक संभव जताई जा रही है. पीएम मोदी सऊदी दौरा बीच में छोड़कर देश लौट आए हैं, वो सुरक्षा हालातों की समीक्षा करेंगे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी यात्रा बीच में छोड़ वापस लौटे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी यात्रा बीच में छोड़ वापस लौट आए हैं. पीएम मोदी लगातार गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं.
एकनाथ शिंदे ने पहलगाम में हुए दुखद हादसे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री के. राम मोहन नायडू से की बात
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज पहलगाम में हुए दुखद हादसे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री के. राम मोहन नायडू से फोन पर बात की. शिंदे ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि मृतकों के पार्थिव शरीरों को श्रीनगर से मुंबई लाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए. इस पर नायडू ने माननीय उपमुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे और पार्थिव शरीरों को जल्द से जल्द लाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. महाराष्ट्र सरकार पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है.
पहलगाम आतंकी हमले में गई महाराष्ट्र के शख्स की जान
महाराष्ट्र के पनवेल निवासी दिलीप देसले की पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान चली गई. बीजेपी विधायक प्रशांत ठाकुर ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में जो दुखद और खौफनाक हमला हुआ है, उसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. न्यू पनवेल में रहने वाले दिलीप देसले की इस गोलीबारी में मृत्यु होने की खबर मिली है.
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ-नेतन्याहू
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी नंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ खड़ा है.
पीएम मोदी सऊदी से हुए भारत रवाना
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़ भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.
IndiGo 23 अप्रैल को चलाएगी 2 स्पेशल फ्लाइट्स
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो भी 23 अप्रैल को 2 विशेष उड़ानें संचालित करने जा रही है. यात्रियों को नि:शुल्क पुनर्निर्धारण और फ्लाइट रद्द करने पर पूर्ण धनवापसी की सुविधा भी दी जाएगी.
पहलगाम हमले के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन-सूत्र
अमेरका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. सूत्रों के मुताबिक ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया और पहलगाम के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है.
सऊदी से भारत लौट रहे पीएम मोदी, एयरपोर्ट रवाना
पहलगाम आतंकी हमले की वजह से पीएम मोदी अपनी सऊदी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं. वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं.
23 अप्रैल को एयर इंडिया की दो अतिरिक्त उड़ानें
एयर इंडिया श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए 23 अप्रैल को दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी. श्रीनगर से दिल्ली की उड़ान सुबह 11:30 बजे और श्रीनगर से मुंबई की उड़ान दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी. इन उड़ानों के लिए बुकिंग अब खुली है. एयर इंडिया 30 अप्रैल तक यात्रियों को नि:शुल्क पुनर्निर्धारण और रद्द करने पर पूर्ण धनवापसी की सुविधा भी देगा. एयरलाइन्स ने कहा है कि श्रीनगर से जाने वाली या श्रीनगर आने वाली अन्य सभी विमान अपमें शेड्यूल के अनुसार ही संचालित होंगी.
श्रीनगर आने-जाने वालों के लिए एयर इंडिया का बड़ा ऐलान
एयर इंडिया ने पहलगाम में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर श्रीनगर से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए सहयोग की घोषणा की है. एयरलाइन्स ने कहा है कि 30 अप्रैल 2025 तक श्रीनगर से या श्रीनगर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा पुनः निर्धारित करने की सुविधा मिलेगी , जिसमें तिथि परिवर्तन शुल्क और किराया अंतर का पूर्ण माफी है. यात्री अपनी बुकिंग रद्द करने और मूल भुगतान विधि में पूर्ण धनवापसी प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकते हैं
आतंकवाद से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को दुखद बताया. पुतिन ने कहा, "पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदना. इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा. कृपया मृतकों के प्रियजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं और साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं."
जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा मिले- आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने ‘एक्स’ पर लिखा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर नृशंस आतंकी हमला बहुत ही निंदनीय एवं दुखद है. इस आतंकवादी हमले में जिन लोगों की जान चली गई है, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि यह देश की एकता और अखंडता पर हमला है. होसबाले ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को सभी मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी निंदा करनी चाहिए. सरकार को सभी पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए सरकार को जल्द ही उचित कदम उठाने चाहिए.
पहलगाम में घटनास्थल से बाइक बरामद हुई
सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. घटनास्थल के पास से एक बाइक बरामद होने की जानकारी भी सामने आ रही है. बिना नंबर प्लेट की काले रंग की ये बाइक बताई जा रही है. आतंकी तीन से ज्यादा थे जो बाइक पर सवार होकर आए थे, ऐसा शक जताया जा रहा है. घटना में एक से ज्यादा वाहन इस्तेमाल हुआ ऐसा भी शक है. आतंकी हमले के लिए वाहनों का इस्तेमाल OGW ने आतंकियों के लिए अरेंज किया होगा ऐसा शक जताया जा रहा है.
पहलगाम में घटनास्थल से बाइक बरामद हुई
सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. घटनास्थल के पास से एक बाइक बरामद होने की जानकारी भी सामने आ रही है. बिना नंबर प्लेट की काले रंग की ये बाइक बताई जा रही है. आतंकी तीन से ज्यादा थे जो बाइक पर सवार होकर आए थे, ऐसा शक जताया जा रहा है. घटना में एक से ज्यादा वाहन इस्तेमाल हुआ ऐसा भी शक है. आतंकी हमले के लिए वाहनों का इस्तेमाल OGW ने आतंकियों के लिए अरेंज किया होगा ऐसा शक जताया जा रहा है.
सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर लौट रहे हैं PM मोदी
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की खबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं.
पहलगाम आतंकी हमले पर जेडी वेंस ने जताई संवेदना, कहा- हमारी प्रार्थना पीड़ितों के साथ
सीएम उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री को दी पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी. एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड पर मुम्बई पुलिस
मुम्बई पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुम्बई पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुम्बई पुलिस अक्सर अलर्ट मोड पर होती है, लेकिन हमले के बाद और भी ज्यादा विजिलेंस बढ़ाया गया है. महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा का जायज़ा लिया गया है और हर जगह सुरक्षा बढ़ाई गई है.
आतंकवादी हमले का कृत्य निंदनीय- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं. हिंसा के ऐसे कृत्य निंदनीय हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दुःखद है. मेरी संवेदनाएं इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
दिल्ली समेत देश के तमाम बड़े शहरों में हाइअलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक का LIVE वीडियो
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय निवासियों ने किया प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद अमित शाह श्रीनगर पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं.
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला घिनौना और दर्दनाक: राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को घिनौना और दर्दनाक बताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का उनका नृशंस अमानवीय कृत्य माफी के लायक नहीं है. मुर्मू ने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला घिनौना और दर्दनाक है. यह एक नृशंस व अमानवीय कृत्य है, जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. निर्दोष लोगों, खासकर पर्यटकों पर हमला करना, बेहद भयावह व अक्षम्य है. मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करतीं हूं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."
क्रूर आतंकवादी हमला पूरी तरह से निंदनीय- ममता बनर्जी
मैं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं. इस हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं, तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. यह हिंसा का कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है और इसे अवश्य ही दंडित किया जाना चाहिए.
यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास- देवेंद्र फडणवीस
पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम इस हमले की निंदा करते हैं. यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था. हमारे प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है. गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंच रहे हैं और सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं वहां के प्रशासन के संपर्क में भी हूं. आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो लोगों की जान चली गई है."
पहलगाम आतंकी घटना को लेकर सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा बलों की तैनाती
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उधमपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जखनी चौक पर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत- अखिलेश यादव
केंद्र की सरकार को जम्मू-कश्मीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर, सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है. सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी.
आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो पर्यटकों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के दो पर्यटकों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. मृतकों के नाम दिलीप और अतुल मोने है. वहीं दो अन्य लोग ज़ख़्मी हैं.
आतंकी हमले के खिलाफ हम अपनी सेना के साथ खड़े- आईएएस एसोसिएशन
हम पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. इस तरह के आतंकी कृत्य हमारे सामूहिक संकल्प को और मजबूत करेंगे. हम अपनी सेना के साथ खड़े हैं और त्वरित न्याय की मांग करते हैं.
भारत कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार हर एक कायर को पकड़ेगा- हेमंता बिस्वा सरमा
मुझे पूरा विश्वास है कि भारत आज पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार हर एक कायर को पकड़ लेगा. इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है.
पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय- वारिस पठान
पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस हमले के दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़े हैं. मृतकों के प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला- पंजाब सीएम भगवंत मान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
पूरा देश गुस्से में है, हमारे जवानों का खून खौल रहा है- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है. पूरा देश गुस्से में है और हमारे जवानों का खून खौल रहा है. मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अप्रैल में की थी होटलों की रेकी: सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर
सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में कश्मीर के कुछ टूरिस्ट प्लेस खासकर होटलों की रेकी करवाई थी. कश्मीर के इन टूरिस्ट प्लेस में पहलगाम के कुछ होटल भी शामिल थे. पाक बेस्ट आतंकी संगठनों जिसमें लश्कर-ए-तैयबा पर सुरक्षा एजेंसियों का शक सबसे ज्यादा है. 1 से 7 अप्रैल के बीच ये रेकी की गई थी. सेंट्रल एजेसियों के सूत्रों के मुताबिक तीन से ज्यादा आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए एनआईए कल कश्मीर जाएगी.
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत - सूत्र
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत की खबर है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने ये खबर दी है.
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई
पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद लोगों की सुरक्षा जांच की जा रही है.
आतंकी हमले के बाद उत्तरी सेना के कमांडर जम्मू-कश्मीर पहुंचे
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार स्थिति पर नज़र रखने के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं. सेना ने भी आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. आतंकी हमले वाली जगह पर राष्ट्रीय राइफल्स की टीमें तैनात की गई हैं.
एस जयशंकर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा, "पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करता हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
अनंतनाग पुलिस ने आतंकी हमले के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
पीएम मोदी बोले- आतंकियों का एजेंडा सफल नहीं होगा
सऊदी अरब के दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका आतंकी एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.
आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.
पहलगाम हमले में घायलों की सूची
1. विनो भट निवासी गुजरात
2. माणिक पाटिल
3. रिनो पांडे
3. एस. बालाचंद्रू निवासी महाराष्ट्र
4. डॉ परमेश्वर
5. अभिजवन राव निवासी कर्नाटक
6. अभिजावम राव निवासी कर्नाटक
7. संतरू निवासी तमिलनाडु
8. सहशी कुमारी निवासी उड़ीसा
तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो रहा हूं: अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद कहा कि वह तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई लोगों मौत हो गई है और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए. शाह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी है और आतंकवादी हमले के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है. प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल सऊदी अरब में हैं.
हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा- अमित शाह
कर्नाटक के निवासी मंजूनाथ की आतंकी हमले में मौत!
कर्नाटक के शिवमोगा निवासी मंजूनाथ के बारे में कहा जा रहा है कि वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए हैं. हालांकि आधिकारिक सूची की इंतजार है. मंजूनाथ, शिवमोग्गा के विजयनगर तृतीय क्रॉस के निवासी थे. वो रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हुए थे. मंजूनाथ का परिवार चार दिन पहले ही कश्मीर की यात्रा पर गया था. उनकी पत्नी पल्लवी MAMCOS में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कन्नड़ लोगों पर हमले को लेकर बुलाई बैठक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों के साथ बैठक की है और कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कन्नड़ लोगों पर हमले की खबर पर जानकारी हासिल की है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जानकारी हासिल कर उन्हें तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है. पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं. दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर को अगला कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
आतंकी हमले में एक शख्स की मौत हो गई
इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम, अनंतनाग में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उपराज्यपाल ने आतंकी हमले पर डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.
गोलीबारी की खबर के बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे
एक पर्यटक की मौत, कई घायल
एक अधिकारी ने बताया, "इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई और पर्यटकों और स्थानीय लोगों सहित 12 अन्य घायल हो गए. घायलों को पहलगाम अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर भेज दिया गया." उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
आतंकियों ने पर्यटकों पर कर दी ताबड़तोड़ गोलीबारी
मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की वर्दी पहने 2 से 3 आतंकवादी मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे बैसरन इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे. बैसरन पहलगाम बाजार से 3 से 4 किलोमीटर दूर एक छोटा सा घास का मैदान है और पर्यटक यहां तक पहुंचने के लिए घोड़ों का सहारा लेते हैं, क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए कोई गाड़ी के लायक सड़क नहीं है.