आतंकवाद पर हमारा रुख जीरो टॉलरेंस का है... रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट

राजनाथ सिंह कहा कि आतंकवाद एक ऐसे कट्टर सोच का परिणाम है, जो सिर्फ विनाश, भय और नफरत को जन्म देता है. इतिहास इसका साक्षी है कि आतंकवाद हर दृष्टि से विध्वंसक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में पल और बढ़ रहे आतंकवाद को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि आतंकवाद मानवता पर एक अभिशाप की तरह है. इसे लेकर हमारा रुख शुरू से ही जीरो टॉलरेंस का रहा है. दैनिक जागरण अखबार में लिखे अपने लेख में राजनाथ सिंह ने कहा कि आज आतंकवाद पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है. यह मानवता, शांति, सहअस्तित्व, विकास और लोकतंत्र जैसे मूल्यों का शत्रु है.

राजनाथ सिंह ने इस लेख में आगे लिखा कि यह एक ऐसे कट्टर सोच का परिणाम है, जो सिर्फ विनाश, भय और नफरत को जन्म देता है. इतिहास इसका साक्षी है कि आतंकवाद हर दृष्टि से विध्वंसक है. यह भ्रम ही है कि कोई आतंकी “स्वतंत्रता सेनानी” हो सकता है. कोई भी मजहबी, वैचारिक या राजनीतिक कारण आतंकवाद को जायज नहीं ठहरा सकता.

आपको बता दें राजनाथ सिंह ने कुछ दिन पहले भी पीओके और आतंकवाद पर अपनी राख रखी थी. उन्होंने उस दौरान कहा था कि वो दिन दूर नहीं जब POK हमारा होगा. और वहां के लोग भारत लौटेंगे. राजनाथ सिंह के इस बयान से एक बार फिर पाकिस्तान तिलमिला उठेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक पीओके को वापस नहीं ले लेते. राजनाथ सिंह ने ये बातें सीआईआई की वार्षिक बिजनेस समिट में कही हैं. 

राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में मेक इन इंडिया एक अहम कंपोनेंट है. अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती तो हमारी सेना पाकिस्तान को धूल नहीं चटा पाती.पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कारोबार चलाना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है. बल्कि उसकी एक भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है. इसका अंदाजा अब पाकिस्तान को अच्छे से हो गया है. 

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj, Aniruddhacharya और कथावाचकों संग Constitution पर क्या कुछ बोले Rambhadracharya?
Topics mentioned in this article