पहलगाम में पर्यटक बने आतंक का निशाना, जानें जम्मू कश्मीर में कब-कब हुआ पर्यटकों पर हमला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. इस हमले में अभी तक एक पर्यटक के मारे जाने और आठ के घायल होने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आंतकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक- इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है.  सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बात कर हालात की जानकारी ली है.  इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है. यह पहला मौका नहीं है जब जम्मू कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाया गया है. आइए जानते हैं कि आतंकवादियों ने कब कब पर्यटकों को निशाना बनाया है. 

जम्मू कश्मीर में कब कब पर्यटक बने आतंक का निशाना

18 मई 2024: राजस्थान के जयपुर से आई एक दंपति को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने श्रीनगर में फायरिंग की थी. 

नौ जून 2024: रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. इस आतंकी हमले में नौ लोगों की जान गई थी और 33 लोग घायल हुए थे.

14 नवंबर 2005: श्रीनगर के लाल चौक इलाके में स्थित एक सिनेमाहाल के पास हुए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में एक जपानी पर्यटक समेत 17 लोग जख्मी हुए थे. 

Advertisement

चार जुलाई 1995: पहलगाम के लिद्दरवाट में हरकत-उल-अंसार नाम के आतंकी संगठन के आतंकियों ने छह विदेशी पर्यटकों और दो गाइड को अगवा किया. अगवा किए गए पर्यटक अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे और जर्मनी के नागरिक थे. आतंकियों ने एक पर्यटक की हत्या कर दी थी.

Advertisement

20 जुलाई 2001: अमरनाथ गुफा मंदिर के पास तीर्थयात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में आठ तीर्थयात्रियों समेत 13 लोगों की मौत हुई और 15 घायल हुए. मरने वालों में तीन स्थानीय नागरिक और सुरक्षा बलों के दो जवान शामिल थे.

Advertisement

एक-दो अगस्त 2000: आतंकवादियों ने कश्मीर के अनंतनाग और जम्मू रीजन के डोडा जिले में अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को निशाना बनाया. एक अगस्त को हुए पांच हमलों में करीब 100 लोगों की जान गई थी. वहीं दो अगस्त को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप को निशाना बनाया गया. इसमें 21 तीर्थयात्रियों,सात स्थानीय दुकानदार और तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जेद्दा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, क्राउन प्रिंस सलमान से आज करेंगे मुलाकात

Featured Video Of The Day
Usha Vance NDTV EXCLUSIVE: Amber Fort से Agra के Taj Mahal, India Visit पर क्या बोलीं US Second Lady