"सियासी जीवन का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ...", केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद बोले मुख्तार अब्बास नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, " जिम्मेदारी कोई देता नहीं है. खुद ही महसूस करनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा आशीर्वाद रहा है. उनके मार्गदर्शन में हमने काम किया है."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, " जिम्मेदारी कोई देता नहीं है. खुद ही महसूस करनी चाहिए. "
नई दिल्ली:

केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को एनडीटीवी से बातचीत की. इस दौरान इस्तीफे के संबंध में उन्होंने कहा, " राज्यसभा का कार्यकाल का जरूर पूरा हुआ है, लेकिन सियासी और सामाजिक जीवन का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है. सितारों के आगे जहां और भी है, वक्त के आगे इन्तहां और भी है. जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसको पूरे समर्पण और मेहनत के साथ निभाना चाहिए. पूरी ताकत के साथ काम करना चाहिए और मैं भी यही कोशिश करता हूं. "

जिम्मेदारी खुद ही महसूस करनी चाहिए

उन्होंने कहा, " जिम्मेदारी कोई देता नहीं है. खुद ही महसूस करनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा आशीर्वाद रहा है. उनके मार्गदर्शन में हमने काम किया है. उन्होंने जिस तरह परिश्रम को परिणाम में बदलकर दिखाया है. उसकी संस्कृति और संस्कार मील का पत्थर साबित होगा."

इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया स्वीकार

बता दें कि केंद्रीय मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह ने राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने के एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का भी प्रभार सौंपा जाए.

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके मौजूदा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अलावा इस्पात मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश व लोगों की सेवा के लिए दोनों नेताओं की सराहना की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- सांसदों में बगावत की आशंका के बीच शिवसेना की टीम ठाकरे ने लोकसभा का चीफ व्हिप बदला

-- Twitter ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के विवादित देवी ‘काली' वाले पोस्ट को हटाया

Advertisement

VIDEO: लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाया गया

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 31: Eid 2025 | Myanmar Earthquake | Nepal Protest | Bihar Board 10th Result
Topics mentioned in this article