अयोध्या में टेंट सिटी तैयार, 8000 लोगों के रुकने का इंतजाम, अस्पताल से लेकर हर एक सुविधा

तीर्थ क्षेत्र पुरम में भी पांच भोजनालय शुरु किए गए हैं. इसमें करीब 2000 लोगों का भोजन रोज बन रहा है. यहां का दस शैया वाला अस्पताल भी 20 चिकित्सकों के साथ हर तरह की बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आंगतुकों के लिए तीर्थ क्षेत्र पुरम में पांच भोजनालय भी शुरु किए गए हैं.
नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है.टेंट सिटी तैयार किया जा रहा है जहां 8000 लोगों के रुकने का इंतजाम किया जाएगा. इसमें हर तरह की सुविधा रहेगी. मणि पर्वत के निकट तीर्थ क्षेत्र पुरम समेत तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा तैयार कराई जा रही सभी टेंट सिटी में पूरी व्यवस्था की गयी है. आवासीय व्यवस्था के तहत मणि पर्वत के पास तैयार किए गए तीर्थ क्षेत्र पुरम में आठ हजार बिस्तर आगंतुकों के लिए व्यवस्थित किए गए हैं. पूरे परिसर को छह नगरों में बांटा गया है. इसके अलावा छावनी के योग केंद्र और कारसेवकपुरम में भी आवासीय व्यवस्था की गयी है.

हर दिन बन रहे हैं 2 हजार लोगों को लिए भोजन

तीर्थ क्षेत्र पुरम में भी पांच भोजनालय शुरु किए गए हैं. इसमें करीब 2000 लोगों का भोजन रोज बन रहा है. यहां का दस शैया वाला अस्पताल भी 20 चिकित्सकों के साथ हर तरह की बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तमाम चिकित्सक रिजर्व में भी हैं. विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री और आवास योजना के प्रभारी कोटेश्वर शर्मा ने बताया कि तीर्थ क्षेत्र द्वारा बसाई गई तीनों टेंट सिटी में सभी सुविधाएं जुटा ली गई हैं. तीर्थ क्षेत्र पुरम में 300 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा दुपहिया वाहनों की पार्किंग भी बनाई गई है.

विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से हो रही है व्यवस्था

छावनी योग केंद्र की टेंट सिटी के प्रभारी क्षेत्रीय संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद मनोज हैं. यहां की व्यवस्था में दर्शन, महेश, डा.परमानंद, रनदीप पोखरिया, धईरजजई, कुलदीप रावल, ब्रजेशानंद, राम मिलन, पंकज आदि लगे हैं. इसके अलावा कारसेवकपुरम की टेंट सिटी भी आगंतुकों की अगवान के लिए तैयार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?