पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पुलिस कैंप पर हमले के बाद इलाके में तनाव

स्थानीय पुलिस ने बताया कि बदमाशों का एक समूह सोमवार देर रात संदेशखाली में शितुलिया इलाके में बाढ़ केंद्र पर स्थित एक अस्थायी पुलिस कैंप में घुस गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में मंगलवार को एक पुलिस कैंप पर हमले के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. सोमवार देर रात हुए हमले मेें एक कांस्टेबल घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि बदमाशों का एक समूह सोमवार देर रात संदेशखाली में शितुलिया इलाके में बाढ़ केंद्र पर स्थित एक अस्थायी पुलिस कैंप में घुस गया. पुलिस अधिकारी ने बताया,“उपद्रवियों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को रॉड और लाठियों से पीटा, हमले में एक कांस्टेबल घायल हो गया.''

मंगलवार सुबह पुलिस ने हमले में शामिल तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति मामला: के कविता को नहीं मिला राहत, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: बंगाल के पहले चरण में 10 करोड़पति उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न