17 लाख किराया, बेटी के लिए 2 लाख का टेनिस रैकेट! राधिका के पिता के दोस्त के चौंकाने वाले खुलासे

दीपक यादव ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में बेटी राधिका (25) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में दीपक यादव (49) ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आखिर क्यों एक पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
  • दीपक यादव ने बताया कि उसने बेटी पर गोली इसलिए चलाई क्योंकि वह उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताने सुनता था.
  • दीपक यादव के एक दोस्त ने कहा कि दीपक के पास कई संपत्तियां हैं और वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
गुरुग्राम:

पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार राधिका के पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया है कि उसने राधिका पर गोली इसलिए चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था. हालांकि दीपक यादव के इस बयान पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. क्योंकि दीपक यादव एक कारोबारी है और कई संपत्तियों के मालिक हैं.

दीपक के दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे

NDTV ने दीपक यादव के एक खास दोस्त से बातचीत की. आरोपी दीपक यादव के वजीराबाद गांव में रहने वाले दोस्त ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिससे दीपक ने जो बयान पुलिस के सामने दिया है उसपर कई सवाल खड़े हो रहे. दीपक यादव के दोस्त ने बताया कि दीपक यादव की गुरुग्राम में कई संपत्तियां है. उसे किराया से हर महीने 15 से 17 लाख आता हैं. दीपक के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी जो कोई आम आदमी नहीं रखता. जिसके पास ठीक पैसा होता है वही रखता है. उसकी गुरुग्राम में आलीशान कोठी है. जब इतना पैसा है तो कौन गांववाला कहेगा कि वो अपनी बेटी के पैसों पर पल रहा है.

बेटी के दिया 2 लाख का टेनिस रैकेट

दोस्त ने आगे कहा कि दीपक बहुत ही सुलझा हुआ आदमी है. उसने अपनी बेटी को टेनिस सिखाने के लिए उसकी पढ़ाई तक छुड़वा दी थी. उसने अपनी बेटी को 2 - 2 लाख के टेनिस रैकेट खरीद कर दिए थे. अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है. दोस्त का कहना है कि हत्या के पीछे कोई निजी वजह हो सकती है,टेनिस या टेनिस एकेडमी नहीं.

Advertisement

हालांकि, पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद का कारण थी. राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं. मंजू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बयान देने से मना कर दिया. बस इतना बताया कि उन्हें बुखार था और वो अपने कमरे में आराम कर रही थी. साथ ही मंजू ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का चरित्र एकदम साफ था.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

  1. दीपक यादव ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में बेटी राधिका (25) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में दीपक यादव (49) ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
  2. प्राथमिकी में, कुलदीप यादव ने कहा कि दीपक, उनकी पत्नी मंजू और बेटी राधिका सेक्टर 57 स्थित मकान की पहली मंजिल पर जबकि वह (कुलदीप) अपने परिवार के साथ भूतल पर रहते हैं. प्राथमिकी में कहा गया है कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग 10:30 बजे, उन्होंने अचानक एक 'तेज आवाज' सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे.
  3. कुलदीप ने कहा, 'मैंने अपनी भतीजी राधिका को रसोई में खून से लथपथ देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली. मेरा बेटा पीयूष यादव भी दौड़ता हुआ पहली मंजिल पर पहुंचा. हम दोनों राधिका को उठाकर अपनी कार में सेक्टर 56 में स्थित एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'
  4. इससे पहले, पुलिस ने बताया था कि घटना करीब दो बजे हुई जब राधिका पहली मंजिल पर रसोई में खाना बना रही थी. कुलदीप यादव ने बताया कि घटना के समय घर की पहली मंजिल पर केवल दीपक, उसकी पत्नी और बेटी ही थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय दीपक का बेटा धीरज वहां मौजूद नहीं था और यह बात प्राथमिकी में दर्ज है.
  5. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें यह पहलू भी शामिल है कि हत्या के समय पूर्व टेनिस खिलाड़ी की मां क्या कर रही थीं.

Featured Video Of The Day
Asia की सबसे बुजुर्ग हथनी 'वत्सला' का निधन, जानें भारत में Elephants की उम्र से जुड़े Facts | NDTV