महाराष्‍ट्र: नवी मुंबई में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 10 साल के लड़के की मौत

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम को उस वक्त हुई, जब बच्चा पनवेल इलाके के पलास्पे गांव स्थित अपने घर में पानी से भरी बाल्टी के पास खेल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है...
मुंबई:

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक घर में पानी से भरी बड़े आकार की बाल्टी में गिरने से 10 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार शाम को उस वक्त हुई, जब बच्चा पनवेल इलाके के पलास्पे गांव स्थित अपने घर में पानी से भरी बाल्टी के पास खेल रहा था.

पनवेल शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने लड़के के अभिभावक द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि वह गलती से बाल्टी में गिर गया और उसका दम घुटने लगा. वह बाल्‍टी में गिरने के बाद उससे बाहर ही नहीं आ पाया. बच्‍चे के आसपास उस समय कोई बड़ा सदस्‍य नहीं था, जो उसे तुरंत बाल्‍टी से निकाल पाता.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब लड़के को पानी की बाल्‍टी में गिरा हुआ देखा गया, तो इसके बाद लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav के पिटारे में क्या 20 चुनावी वादे? | Bharat Ki Baat Batata Hoon