टेलीविजन एक्ट्रेस कोलकाता में फांसी के फंदे पर लटकी मिली, लिव इन पार्टनर के साथ रहती थी

बांग्ला टेलीविजन इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा, जब बांग्ला अभिनेत्री पल्लबी डे (Pallavi Dey) की कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) की खबर आई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
कोलकाता:

बांग्ला टेलीविजन इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा, जब बांग्ला अभिनेत्री पल्लबी डे (Pallavi Dey) की कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) की खबर आई. टेलीविजन (Television) की लोकप्रिय एक्ट्रेस पल्लबी डे रविवार को दक्षिण कोलकाता में अपने किराये के अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिलीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय डे को नजदीकी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. डे ने अप्रैल में दक्षिण कोलकाता के गरफा इलाके में अपार्टमेंट किराये पर लिया था.

पल्लवी अपने लिव इन पार्टनर के साथ अपार्टमेंट में रहती थीं. अपार्टमेंट की देखदेख करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि पल्लबी के साथी ने बेडरूम में शव फंदे से लटकता हुआ पाए जाने के बाद उनको बुलाया. उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट में देखरेख करने वाले अन्य कर्मियों के साथ शव को नीचे उतारा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारी ने कहा, हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल हम डे के साथी से घटना का विवरण समझने का प्रयास कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी मिल पाएगी.

हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उसके लिव इन पार्टनर से पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)


इसे भी पढ़ें : छात्र की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत, स्‍कूल में झूलता मिला 13 साल का स्‍टूडेंट : पुलिस

Advertisement

यूपी के फतेहपुर में रेप के एक दिन बाद पीड़ित दलित लड़की ने की आत्‍महत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

जमानत पर चल रहे दुष्कर्म आरोपी ने अदालत की छठी मंजिल से लगायी छलांग, हुई मौत

इसे भी देखें : कराची में महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, 3 चीनी नागरिक समेत चार की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article