IIT खड़गपुर के छात्र ने हॉस्टल में पंखे से लटककर किया सुसाइड

आईआईटी की तरफ से कहा गया है कि पूरा संस्थान इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करता है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आईआईटी खड़गपुर में तेलंगाना के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली.  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur) की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी गई है. आईआईटी खड़गपुर की तरफ से कहा गया है कि आईआईटी खड़गपुर के छात्र, कर्मचारी और संकाय सदस्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में चौथे वर्ष के छात्र के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. 

घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है. संस्थान की तरफ से परिवार को सूचित कर दिया गया है. परिजन बुधवार की सुबह कॉलेज पहुंचे. आईआईटी की तरफ से कहा गया है कि पूरा संस्थान इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करता है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है.

ये भी पढ़ें-

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात
Topics mentioned in this article