तेजस्वी यादव ने रांची में हेमंत सोरेन से मुलाकात की, कहा- ''मिलकर बीजेपी को भगाना है''

तेजस्वी यादव ने मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं और लिखा- ''बिहार-झारखंड ने ठाना है, मिलकर बीजेपी को भगाना है.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
पटना:

बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आज रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री व झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने बाद में इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं. उन्होंने लिखा , ''बिहार-झारखंड ने ठाना है, मिलकर बीजेपी को भगाना है.''  इससे पहले पिछले सप्ताह हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी झूठे आरोप लगाकर उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाने की साजिश रच रही है.   

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय बड़े भाई हेमंत सोरेन जी से रांची में मुलाकात के दौरान देश-प्रदेश से जुड़े विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और संवैधानिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. बिहार झारखंड ने ठाना है, मिलकर बीजेपी को भगाना है.''

गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीजेपी के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. हेमंत सोरेन ने चार फरवरी को धनबाद में बीजेपी पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा था कि पिछले दो दशकों में राज्य के किसी भी आदिवासी नेता को तीन वर्ष से अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर नहीं बने रहने दिया गया. खुद को ‘झारखंडी' बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता ने यह भी आरोप लगाया था कि विपक्षी पार्टी ‘झूठे आरोप' लगाकर उन्हें (मुख्यमंत्री के पद से) ‘हटाने की साजिश रच रही है.' 

Featured Video Of The Day
Daya Nayak Story: शोहरत से गुमनामी तक का सफर | एक 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' की अनसुनी कहानी | NDTV India
Topics mentioned in this article