लालू प्रसाद यादव के लिए तेज प्रताप यादव ने किया रूद्राभिषेक, अन्य नेताओं ने भी की पूजा

बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर बताया, 'पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लालू प्रसाद यादव के लिए तेज प्रताप यादव ने रूद्राभिषेक किया.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में आज किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशनल सफलतापूर्वक हो गया. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया है. लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन हुआ. इस दौरान उनके बेटे तेज प्रताप यादव समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना और रूद्राभिषेक किया.

तेज प्रताप यादव ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे पिता श्री लालू प्रसाद जी के स्वास्थ कामना को लेकर आज पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय एवं रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया." तेज प्रताप यादव ने पूजा करते हुए कई तस्वीरें भी ट्वीट की है. इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री आलोक मेहता, विधायक रीतलाल यादव, वरिष्ठ आरजेडी नेता रामपन्नी सिंह, मुखिया शिव कुमार यादव समेत कार्यकर्ताओं ने भी लालू यादव की सेहत के लिए पूजा-अर्चना और रूद्राभिषेक किया था.

Advertisement

बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर बताया, 'पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद."

Advertisement

यह भी पढ़ें-

लालू को लगी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी, दोनों अभी ICU में, तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो
गुजरात चुनाव : PM मोदी और अमित शाह ने डाला वोट, 93 सीटें दांव पर, एक्जिट पोल आज शाम
"कुछ अलग करें": अरविंद केजरीवाल की गुजरात के मतदाताओं से अपील

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bhagwat Geeta के अष्टम स्कन्ध का सार Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए | Bhagwat Katha