रामविलास पासवान के नाम से अलॉट बंगले को चिराग पासवान से खाली कराने पहुंची टीम

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय ने बेदखली के आदेश को अमल में लाने के लिए शहर के बीचों-बीच स्थित बंगले में अपनी टीम भेजी. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रामविलास पासवान की मृत्यु के लगभग एक साल बाद चिराग पासवान को पिछले साल परिसर खाली करने के लिए कहा गया था.
नई दिल्ली:

लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को उनके दिवंगत पिता को आवंटित बंगले से बाहर किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि सरकार ने 12 जनपथ रोड स्थित परिसर में एक टीम भेजी है और चिराग पासवान का सामान हटाया जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास से दो बंगले छोड़कर 12 जनपथ रोड बंगला केंद्रीय मंत्रियों के उपयोग के लिए रखा गया है. रामविलास पासवान की मृत्यु के लगभग एक साल बाद चिराग पासवान को पिछले साल परिसर खाली करने के लिए कहा गया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में पूर्व खाद्य मंत्री का दिल की सर्जरी के कुछ दिनों बाद अक्टूबर 2020 में निधन हो गया था. यह घर दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी का आधिकारिक पता रहा है और इसका इस्तेमाल पार्टी के सभी आधिकारिक कार्यक्रमों और संगठनात्मक बैठकों के लिए किया जाता था. उनकी मृत्यु के बाद, पार्टी ने लॉन में उनकी प्रतिमा स्थापित करते हुए बंगले को एक स्मारक में अवैध रूप से परिवर्तित कर दिया था. जबकि सन् 2000 में केंद्र ने लुटियंस के बंगलों को स्मारक में बदलने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

आज, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय ने बेदखली के आदेश को अमल में लाने के लिए शहर के बीचों-बीच स्थित बंगले में अपनी टीम भेजी. 

Advertisement

रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद से उनके द्वारा स्थापित पार्टी भी अब विभाजित हो गई, क्योंकि उनके बेटे और भाई पशुपति कुमार पारस के बीच उनकी विरासत और पार्टी के नेतृत्व को लेकर मतभेद पैदा हो गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि लुटियन के बंगलों में मंत्रियों और उनके परिवारों का रुकना आम बात है. 2014 में, सरकार का पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के साथ लंबे समय तक विवाद चलता रहा था, जिन्होंने लगभग 4 महीने के अधिक समय के बाद अपना 12 तुगलक रोड बंगला खाली किया था. वहीं 2020 में सरकार ने एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा को एक नोटिस भेजकर यह कहते हुए बंगला खाली करने के लिए कहा था कि वह इस सुविधा की हकदार नहीं हैं. जिसके बाद मामले ने राजनीतिक लड़ाई का रूप ले लिया था और कांग्रेस ने सरकार पर "घृणा" और "प्रतिशोध" का आरोप लगाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Giorgia Meloni G20 Summit के लिए Rio पहुंची | Shorts
Topics mentioned in this article