शिक्षकों की ट्रेनिंग का मामला: LG के खिलाफ दिल्ली सरकार पहुंची SC, 14 अप्रैल को होगी सुनवाई

CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वो इस मामले को 14 अप्रैल सुनवाई के लिस्ट करेंगे. गौरतलब है कि शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच काफी तनातनी हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली सरकार और राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार और राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है. इसी बीच शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. शिक्षकों को ट्रेनिंग पर भेजने में एलजी के दखल को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा याचिका दायर की गई है. 

इधर, सुप्रीम कोर्ट भी याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गई है. 14 अप्रैल को सुनवाई होगी. दिल्ली सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच को बताया, " किस शिक्षक को भेजना है, कैसे भेजना है, कब भेजना है, यह एलजी तय कर रहे हैं. ये मामला शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का है." 

इस पर CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वो इस मामले को 14 अप्रैल सुनवाई के लिस्ट करेंगे. गौरतलब है कि शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच काफी तनातनी हुई थी. दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने को लेकर एक आदेश जारी कर सभी यात्राओं पर रोक लगा दी गई है

यह भी पढ़ें - 

-- दिल्ली एयरपोर्ट 2022 में दुनिया का नौवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा: एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल
-- बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव पर तीन जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का लिया फैसला

 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!
Topics mentioned in this article