'सजा-धजा केबिन क्रू, ऑन-टाइम परफॉर्मेंस....' : Air India का कंट्रोल लेने के बाद अब Tata करेगा ये अहम बदलाव

एयर इंडिया (Air India) का कंट्रोल मिलने के बाद अब टाटा ग्रुप एयरलाइन कंपनी में व्यापक पैमाने पर बदलाव करने पर विचार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टाटा समूह द्वारा 'महाराजा' का अधिग्रहण हुआ पूरा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

टाटा समूह द्वारा 'महाराजा' का अधिग्रहण पूरा हो गया है. एयर इंडिया (Air India) की टाटा समूह में वापसी का टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने स्वागत किया है. टाटा समूह को सौंपे जाने के बाद अब एयर इंडिया में बदलाव की कवायद शुरू करने की तैयारी चल रही है. सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया की कमान अपने हाथों में लेने के बाद अब टाटा समूह केबिन क्रू की ड्रेस, फ्लाइट के ऑन टाइम परफॉर्मेंस में सुधार, यात्रियों को गेस्ट (मेहमान) के रूप में संबोधित करने और फ्लाइट पर बेहतर खाना उपलब्ध करवाने जैसे उपायों पर विचार कर रहा है. 

सूत्रों ने कहा कि टाटा समूह ने कर्मचारियों से कहा कि "एयर इंडिया की छवि, नजरिये और धारणा में बदलाव किया जाएगा." 

उन्होंने कहा कि केबिन क्रू के सदस्यों को सभी यात्रियों को "अतिथि" के रूप में संबोधित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही केबिन क्रू सुपरवाइजर को गेस्ट को प्रदान की जाने वाली सेफ्टी और सर्विस मानकों को सुनिश्चित करना होगा.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि क्रू के सदस्यों को ड्रेसअप पर खास ध्यान देना होगा और अच्छी तरह से तैयार होना होगा. ग्रूमिंग एक्जीक्यूटिव होंगे, जो एयरपोर्ट पर चेकिंग करेंगे.

Advertisement

READ ALSO: Air India के टेकओवर के बाद Tata ने किया 'पहला बदलाव', पैसेंजरों को मिलेगी ये सर्विस

उन्होंने कहा, "चूंकि ऑन-टाइम परफॉर्मेंस बहुत ही अहम है, इसलिए केबिन क्रू के सदस्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करने होंगे कि उड़ान के प्रस्थान (डिपार्चर) से 10 मिनट पहले दरवाजे बंद हो जाएं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का एक विशेष ऑडियो संदेश भी उड़ानों में चलाया जाएगा. चालक दल को निर्देश दिया जाएगा कि इसे कब और कैसे बजाया जाए.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, टेकओवर के बाद के शुरुआती दिनों में चुनिंदा उड़ानों में यात्रियों को बेहतर खाना उपलब्ध कराया जाएगा. धीरे-धीरे और चरणबद्ध तरीके से उन्नत भोजन सेवा सभी फ्लाइटों में शुरू की जाएगी. 

READ ALSO: आज से TATA के हुए 'महाराजा', तस्वीरों में देखिए Air India का 89 साल का सफर

इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि गुरुवार से चार उड़ानों- AI864 (मुंबई-दिल्ली), AI687 (मुंबई-दिल्ली), AI945 (मुंबई-अबू धाबी) और AI639 (मुंबई-बेंगलुरु) में "उन्नत भोजन सेवा" दी जाएगी. उन्होंने कहा कि "उन्नत भोजन सेवा" के तहत मुंबई-नेवार्क उड़ान और मुंबई-दिल्ली की पांच उड़ानों में शुक्रवार से भोजन परोसा जाएगा.

वीडियो: टाटा की हुई एयर इंडिया, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हुईं

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया
Topics mentioned in this article