केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने न सिर्फ देश के गरीबों के लिए काम किया बल्कि देश को आधुनिक बनाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत 2014 से पहले जैसा था, अब उससे बिल्कुल अलग है. इसके साथ ही उन्होंने बिजली के क्षेत्र में भारत की प्रगति के साथ ही बुनियादी ढांचे को लेकर केंद्र सरकार के कामों को भी गिनाया. साथ ही सरकार की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य देश में 2030 तक 800 वंदे भारत ट्रेन चलाने का है.
सिंह ने कहा कि हमने देश को पावर डेफिसिट से पावर सरप्लस तक पहुंचाया है और हर घर तक बिजली पहुंचाई है. उन्होंने बताया कि 43 फीसदी रिन्यूअल एनर्जी नॉन फॉसिल से है. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया में हम दुनिया में सबसे आगे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बुनियादी ढांचे की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम मॉडर्न इंफ्रा के बिना विकसित देश नहीं बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि 2014 से पहले हाईवे की कुल लंबाई करीब 91000 किमी थी, जो अभी करीब 1 लाख 45 हजार किलोमीटर है. फोर लेन हाइवे की क्षमता को 2014 से पहले की तुलना में करीब ढाई गुना बढ़ाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के 25 सेट अभी पटरियों पर हैं और इस साल के अंत तक 150 सर्विसेज ( 75 ट्रेन सेट) चलाने का लक्ष्य है.
उन्होंने भविष्य की योजनाएं बताते हुए कहा कि देश में 2030 तक 800 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 2014 से पहले की तुलना में 150 फीसदी ज्यादा माल लदान किया है. उन्होंने बताया कि 91 प्रतिशत ब्रॉडगेज नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. इस साल के अंत तक पूरे रेलवे नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन कर लेंगे.
हवाई यातायात में उल्लेखनीय कार्य
हवाई यातायात को लेकर उन्होंने बताया कि पहले जहां 74 एयरपोर्ट थे, उसे बढ़ाकर इस सरकार ने 148 कर दिया है. हवाई यात्रा करने वालों की तादाद जहां पहले 6.10 करोड़ थी, वहीं आज यह बढ़कर 13.60 करोड़ है.
24 करोड़ नए सब्सक्राइबर
साथ ही उन्होंने बताया कि इस सरकार में 24 करोड़ नए मोबाइल सब्सक्राइबर बने हैं और मोबाइल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की तादाद 17 गुना बढ़ गई है. वहीं 5G की सर्विसेज 700 से ज्यादा जिले में है. भारत ने 5G को दुनिया में सबसे तेजी से पेश किया है.
'साल भर में हर कहीं 4जी नेटवर्क'
टेलीकॉम सचिव वीएल कांथा राव ने कहा कि अगले 12 महीने में देश के हर इलाके में 4G नेटवर्क होगा. सर्वे में पता चला कि 25 हजार गांवों में 4g या 3जी का नेटवर्क भी नहीं आता है. वहीं रेलवे के एडिशनल सेक्रेटरी ए के खंडेलवाल ने कहा कि बुलेट ट्रेन का ट्रायल गुजरात सेक्शन में 2027 में शुरू करने की योजना है.
ये भी पढ़ें :
* 'स्टडी इन इंडिया' पोर्टल लॉन्च, Foreign Students को एक क्लिक में मिलेगी इंडियन हायर एजुकेशन की जानकारी
* विपक्षी पार्टियों के द्वारा गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अर्ज़ी
* लैपटॉप, कंप्यूटर के आयात पर सरकार के प्रतिबंध का ग्राहकों के लिए क्या मतलब है, यहां जानें