3 minutes ago

तमिलनाडु के करूर जिले में फेमस एक्टर और नेता विजय  की रैली में भगदड़ मचने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 36 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.

करूर में आयोजित इस रैली में विजय के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान, भारी भीड़ के दबाव और अफ़रा-तफ़री के कारण भगदड़ मच गई. भगदड़ की चपेट में आकर कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. 36 लोगों की मौत हो गई. CM एम.के. स्टालिन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल, करूर में स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है.

Tamilnadu Stampede Live Updates : 
 

Sep 27, 2025 23:26 (IST)

तुरंत ज़रूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया... तमिलनाडु भाजपा प्रमुख

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन ने ट्वीट किया, "करूर में एक राजनीतिक बैठक में हुई भगदड़ में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत की खबर चौंकाने वाली है. मैंने भाजपा तमिलनाडु के वरिष्ठ नेताओं से अस्पताल पहुंचने और प्रभावित लोगों को ज़रूरी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है. मैंने करूर ज़िले के भाजपा ज़िला अध्यक्ष को भी तुरंत ज़रूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है..."

Sep 27, 2025 23:23 (IST)

करूर भगदड़ : एक्टर और नेता विजय का आया रिएक्शन

एक्टर और नेता विजय ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं. असहनीय पीड़ा और दुःख से छटपटा रहा हूं. करूर में अपनी जान गंवाने वाले हमारे प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

Sep 27, 2025 23:09 (IST)

दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं... राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं. मैं उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें.

Sep 27, 2025 23:05 (IST)

करूर में हुए दुखद हादसे पर CM योगी

CM योगी ने कहा कि  तमिलनाडु के करूर में हुए दुखद हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. इस दुखद घटना ने कई अनमोल जिंदगियां छीन लीं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रभु श्री राम उन्हें शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

Sep 27, 2025 23:01 (IST)

करूर में हुई दुखद भगदड़ पर जेपी नड्डा ने जताया दुख

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने एक्स पोस्ट में लिखा, ' तमिलनाडु के करूर जिले में हुई दुखद भगदड़ में लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को साहस और शक्ति प्रदान करें.'

Sep 27, 2025 22:49 (IST)

मृतक के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा

करूर त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना की जांच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया जाएगा.

Advertisement
Sep 27, 2025 22:48 (IST)

8 बच्चों और 16 महिलाओं समेत 36 लोगों की मौत: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि आज करूर में अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में आठ बच्चों और 16 महिलाओं समेत 36 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

Sep 27, 2025 22:37 (IST)

गृह मंत्राल करूर हिंसा पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी

सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के करूर में हुई हिंसा को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
Sep 27, 2025 22:30 (IST)

करूर जिले में भगदड़ पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की दुखद मृत्यु के बारे में जानकर दुःख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."

Sep 27, 2025 22:22 (IST)
Advertisement
Sep 27, 2025 22:17 (IST)

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के लिए सचिवालय पहुंचे.

Sep 27, 2025 22:13 (IST)

राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना बेहद दुखद... एचडी कुमारस्वामी

जेडीय नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

Advertisement
Sep 27, 2025 22:04 (IST)

करूर जिले में फेमस एक्टर और नेता विजय  की रैली में भगदड़ मचने से अब तक लोगों की मौत हो गई

Sep 27, 2025 22:02 (IST)

तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

Sep 27, 2025 22:00 (IST)

'करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु से अत्यंत दुःखी..'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु से अत्यंत दुःखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Sep 27, 2025 21:47 (IST)

मंत्री और शीर्ष अधिकारी करूर पहुंचे

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मंत्री, शीर्ष अधिकारी, पुलिस अधिकारी करूर पहुंचे, जहां विजय की भीड़ भरी रैली में बेहोश होने के बाद कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. 

Sep 27, 2025 21:47 (IST)

तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख ने एनडीटीवी से कहा, 'यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कैसे हुआ'

तमिलनाडु पुलिस के एडीजीपी डेविडसन देवसिरवथम ने एनडीटीवी को बताया, "हम हताहतों की संख्या और यह कैसे हुआ, इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे है. पांच सौ लोग पहले से ही वहां मौजूद हैं; हम बचाव कार्य के लिए 300 और लोगों को भेज रहे हैं."

Sep 27, 2025 21:34 (IST)

Vijay Rally LIVE: करूर में रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Sep 27, 2025 21:32 (IST)

Vijay Rally LIVE: एम्बुलेंस के लिए रास्ता देने की अपील

अपनी जनसभा के दौरान, टीवीके प्रमुख विजय ने भीड़ से अपील की कि वे भगदड़ के कारण बेहोश हुए लोगों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस के लिए रास्ता दें.

Sep 27, 2025 21:29 (IST)

29 से ज़्यादा लोगों की मौत : पलानीस्वामी

तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष और AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, "करूर में आयोजित तमिलगा वेत्री कज़गम पार्टी की प्रचार सभा के दौरान भीड़ की अराजकता के कारण 29 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बेहोश हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह खबर चौंकाने वाली और दुखद है. मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और खेद व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई..."

Sep 27, 2025 21:23 (IST)

Vijay Rally LIVE: टीवीके नेता विजय की भारी भीड़ वाली रैली

Sep 27, 2025 21:16 (IST)

Vijay Rally LIVE: कल करूर का दौरा कर सकते हैं सीएम स्टालिन

 सीएम स्टालिन कल करूर का दौरा कर सकते हैं, जहां विजय की रैली में भाग लेने वाले कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Sep 27, 2025 21:12 (IST)

Actor Vijay Rally LIVE: एक्टर विजय की रैली में भगदड़

Sep 27, 2025 21:11 (IST)

Actor Vijay Rally LIVE: युद्धस्तर पर ज़रूरी मदद मुहैया कराने का आदेश : एमके स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, "करूर से आ रही खबर चिंताजनक है. मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और मंत्री सुब्रमण्यम मा और ज़िला कलेक्टर को फ़ोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. मैंने पास के त्रिची ज़िले के मंत्री अंबिल महेश को भी युद्धस्तर पर ज़रूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है. मैंने वहां के एडीजीपी से भी बात की है कि वे जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कदम उठाएं. मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं."

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली के बवाल पर मौलाना Vs Yogi! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon