तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 9 बच्चों और 17 महिलाओं की भी मौत हो गई. वहीं 51 लोग अब भी आईसीयू में भर्ती हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करूर पहुंचे और इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को सांत्वना दी. साथ ही स्टालिन ने कहा कि राजनीतिक प्रचार में इतनी जानें पहले कभी नहीं गईं और आगे भी ऐसा नहीं होना चाहिए. दरअसल, शनिवार को करूर में आयोजित रैली में विजय के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. भारी भीड़ के दबाव और अफरा-तफरी के कारण भगदड़ मच गई. भगदड़ की चपेट में आकर कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
Tamilnadu Stampede Live Updates :
भगदड़ मामले में केस दर्ज
करूर भगदड़ पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून एवं व्यवस्था, एस. डेविडसन देवसिरवथम कहते हैं, "...हमें प्रारंभिक जांच करानी होगी. 39 लोगों की जान जा चुकी है. मामला दर्ज कर लिया गया है..."
आर्थिक सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए तत्काल वित्तीय सहायता और न्यायिक जांच की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. वहीं, घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.
अमित शाह ने ली जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से करूर में अभिनेता एवं टीवीके प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ के बाद की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है.
जांच आयोग के जरिए सामने आएगी सच्चाई, राजनीतिक मकसद से कुछ नहीं कहना चाहता: स्टालिन
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने करूर में भगदड़ की घटना पर कहा, "जांच आयोग के जरिए सच्चाई सामने आएगी. मैं राजनीतिक मकसद से कुछ नहीं कहना चाहता. जांच आयोग के जरिए सच्चाई सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई जरूर की जाएगी."
मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख, घायलों को 1-1 लाख की सहायता: स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. स्टालिन ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.
राजनीतिक प्रचार में इतनी जानें पहले कभी नहीं गई: स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही कहा कि राजनीतिक प्रचार में इतनी जानें पहले कभी नहीं गईं और आगे भी ऐसा नहीं होना चाहिए.
अब तक 39 लोगों की मौत, 51 लोग अब भी आईसीयू में: स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मैंने सचिवालय में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक भी की. साथ ही कहा कि लोगों को भी सहयोग करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि अब तक 39 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इनमें 13 पुरुष, 17 महिलाएं, 4 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 51 लोग अभी भी आईसीयू में है.
शाम करीब 7.45 बजे भगदड़ की स्थिति की जानकारी मिली: स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुझे शाम लगभग 7.45 बजे भगदड़ की स्थिति की जानकारी मिली. मैंने तुरंत सेंथिल बालाजी को अस्पताल जाने के लिए कहा और जिला कलेक्टर से पूछताछ की. पहले अस्पताल में 4-5 लोग आए. फिर संख्या बढ़ गई. फिर मौतों के मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि मैंने तुरंत मंत्रियों को घटनास्थल पर पहुंचने को कहा. साथ ही मैंने डीजीपी और एडीजीपी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया.
शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है त्रासदी: स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर में स्थिति का जायजा लिया और इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को सांत्वना दी. इस दौरान स्टालिन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि करूर में हुई त्रासदी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. यह दर्दनाक है.
जानबूझकर भीड़ जुटाई गई... तमिलनाडु भगदड़ को लेकर टीवीके प्रमुख विजय पर डीएमके का बड़ा आरोप
तमिलनाडु के करूर जिले में टीवीके प्रमुख विजय की रैली में भगदड़ के दौरान हुई मौतों को लेकर डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुराई ने कहा कि जो भी जिम्मेदार है, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और विजय दोषी हैं. वे अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं.

तमिलनाडु भगदड़: बच्चों के शव देखकर हिल गए मंत्री, अस्पताल में फूट-फूटकर रो पड़े
तमिलनाडु के करूर जिले में मची भगदड़ ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी इस दर्दनाक घटना के बाद अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़े.

सीएम स्टालिन ने भगदड़ में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करूर पहुंच गए हैं, जहां पर उन्होंने भगदड़ की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेन्नई से त्रिची पहुंचे, सड़क मार्ग से करूर के लिए रवाना
टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की एक रैली के दौरान मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेन्नई से त्रिची पहुंचे हैं और अब सड़क मार्ग से करूर के लिए रवाना हुए हैं.
तमिलनाडु रैली भगदड़ मामले में प्रभारी डीजीपी जी वेंकटरमन ने ये कहा
तमिलनाडु रैली भगदड़ मामले में प्रभारी डीजीपी जी वेंकटरमन ने कहा -
- विजय के आगमन में देरी के कारण भारी भीड़ जमा हो गई
- विजय का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे निर्धारित था, लेकिन वे शाम 7 बजे के आसपास पहुंचे
- टीवीके ने कहा था कि उन्हें करीब 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन 27,000 लोग पहुंचे
- विजय की पिछली रैलियों को ध्यान में रखते हुए, हमने रैली के लिए एक बड़ी जगह आवंटित की थी
- 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद में 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे
- विजय के साथ पुलिस का एक काफिला भी था, उन्होंने खुद स्वीकार किया
- बड़ी भीड़ के लिए पर्याप्त भोजन और पानी नहीं था, यह एक सच्चाई है
- हम अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि भगदड़ क्यों भड़की.
- त्रासदी के बाद, 1 एडीजीपी, 3 आईजी, 2 डीआईजी, 10 एसपीएस और 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए.
सुबह 10 से 3 बजे के बीच मांगी गई थी रैली की अनुमति, विजय शाम 7:40 पर पहुंचे: प्रभारी डीजीपी
तमिलनाडु के प्रभारी डीजीपी जी वेंकटरमन ने कहा कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच रैली की अनुमति मांगी गई थी. घोषणा की गई थी कि विजय दोपहर 12:30 बजे तक पहुंच जाएंगे. सुबह 11 बजे से भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी, लेकिन वह शाम 7:40 बजे पहुंचे. उन्होंने कहा कि भीड़ को पानी और खाना नहीं मिला.
रैली में 27 हजार से ज्यादा थी भीड़: तमिलनाडु प्रभारी डीजीपी
तमिलनाडु के प्रभारी डीजीपी जी वेंकटरमन ने कहा कि पहले उन्होंने करूर लाइटहाउस राउंडाना में अनुमति मांगी गई थी. हालांकि पिछली दो रैलियों में भारी भीड़ को देखते हुए, हमने उस इलाके में अनुमति नहीं दी जो इससे भी संकरा था. उन्होंने 10,000 की बात कही, लेकिन भीड़ 27 हजार से ज्यादा थी.
हादसे में 16 महिलाएं और 10 बच्चों की मौत: तमिलनाडु प्रभारी डीजीपी
तमिलनाडु के प्रभारी डीजीपी जी वेंकटरमन ने कहा कि अब तक हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई. इनमें 12 पुरुष और 16 महिलाएं हैं. साथ ही 10 बच्चों की मौत हो गई है. इनमें 5 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन त्रिची पहुंचे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन त्रिची पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वे करूर के लिए रवाना होंगे.
भगदड़ में पीड़ितों की पहचान के लिए हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा
भगदड़ में पीड़ितों की पहचान के लिए हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की गई है.
रो पड़े तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री
तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ की घटना के बाद प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी अस्पताल में रो पड़े. उन्हें यह कहते हुए देखा गया कि "उन्हें बार-बार शर्तों का पालन करने के लिए कहा गया था."
त्रिची से चेन्नई पहुंचे विजय
टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की तमिलनाडु के करूर जिले में रैली के दौरान मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद विजय त्रिची से चेन्नई पहुंचे हैं.
भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 38 लोगों की मौत
तमिलनाडु के करूर में शनिवार को चुनावी रैली में मची अचानक अफरा-तफरी में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 58 लोग घायल हुए हैं.
तुरंत ज़रूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया... तमिलनाडु भाजपा प्रमुख
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन ने ट्वीट किया, "करूर में एक राजनीतिक बैठक में हुई भगदड़ में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत की खबर चौंकाने वाली है. मैंने भाजपा तमिलनाडु के वरिष्ठ नेताओं से अस्पताल पहुंचने और प्रभावित लोगों को ज़रूरी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है. मैंने करूर ज़िले के भाजपा ज़िला अध्यक्ष को भी तुरंत ज़रूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है..."
करूर भगदड़ : एक्टर और नेता विजय का आया रिएक्शन
एक्टर और नेता विजय ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं. असहनीय पीड़ा और दुःख से छटपटा रहा हूं. करूर में अपनी जान गंवाने वाले हमारे प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं... राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं. मैं उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें.
करूर में हुए दुखद हादसे पर CM योगी
CM योगी ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुए दुखद हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. इस दुखद घटना ने कई अनमोल जिंदगियां छीन लीं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रभु श्री राम उन्हें शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
करूर में हुई दुखद भगदड़ पर जेपी नड्डा ने जताया दुख
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने एक्स पोस्ट में लिखा, ' तमिलनाडु के करूर जिले में हुई दुखद भगदड़ में लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को साहस और शक्ति प्रदान करें.'
मृतक के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा
करूर त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना की जांच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय की न्यायाधीश अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया जाएगा.
8 बच्चों और 16 महिलाओं समेत 36 लोगों की मौत: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि आज करूर में अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में आठ बच्चों और 16 महिलाओं समेत 36 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
गृह मंत्राल करूर हिंसा पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के करूर में हुई हिंसा को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
करूर जिले में भगदड़ पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की दुखद मृत्यु के बारे में जानकर दुःख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के लिए सचिवालय पहुंचे.
राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना बेहद दुखद... एचडी कुमारस्वामी
जेडीय नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
करूर जिले में फेमस एक्टर और नेता विजय की रैली में भगदड़ मचने से अब तक लोगों की मौत हो गई
तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
'करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु से अत्यंत दुःखी..'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु से अत्यंत दुःखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
मंत्री और शीर्ष अधिकारी करूर पहुंचे
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मंत्री, शीर्ष अधिकारी, पुलिस अधिकारी करूर पहुंचे, जहां विजय की भीड़ भरी रैली में बेहोश होने के बाद कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख ने एनडीटीवी से कहा, 'यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कैसे हुआ'
तमिलनाडु पुलिस के एडीजीपी डेविडसन देवसिरवथम ने एनडीटीवी को बताया, "हम हताहतों की संख्या और यह कैसे हुआ, इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे है. पांच सौ लोग पहले से ही वहां मौजूद हैं; हम बचाव कार्य के लिए 300 और लोगों को भेज रहे हैं."
Vijay Rally LIVE: करूर में रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Vijay Rally LIVE: एम्बुलेंस के लिए रास्ता देने की अपील
अपनी जनसभा के दौरान, टीवीके प्रमुख विजय ने भीड़ से अपील की कि वे भगदड़ के कारण बेहोश हुए लोगों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस के लिए रास्ता दें.
29 से ज़्यादा लोगों की मौत : पलानीस्वामी
तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष और AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, "करूर में आयोजित तमिलगा वेत्री कज़गम पार्टी की प्रचार सभा के दौरान भीड़ की अराजकता के कारण 29 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बेहोश हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह खबर चौंकाने वाली और दुखद है. मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और खेद व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई..."
Vijay Rally LIVE: टीवीके नेता विजय की भारी भीड़ वाली रैली
Vijay Rally LIVE: कल करूर का दौरा कर सकते हैं सीएम स्टालिन
सीएम स्टालिन कल करूर का दौरा कर सकते हैं, जहां विजय की रैली में भाग लेने वाले कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
Actor Vijay Rally LIVE: एक्टर विजय की रैली में भगदड़
Actor Vijay Rally LIVE: युद्धस्तर पर ज़रूरी मदद मुहैया कराने का आदेश : एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, "करूर से आ रही खबर चिंताजनक है. मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और मंत्री सुब्रमण्यम मा और ज़िला कलेक्टर को फ़ोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. मैंने पास के त्रिची ज़िले के मंत्री अंबिल महेश को भी युद्धस्तर पर ज़रूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है. मैंने वहां के एडीजीपी से भी बात की है कि वे जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कदम उठाएं. मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं."