तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में चार वाहनों की भीषण टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में आठ अन्य लोग घायल हो गए. पलक झपकते ही हुए भीषण हादसे के सीसीटीवी फुटेज में यह दिल दहला देने वाली घटना देखी जा सकती है. बता दें कि यह हादसा थोपपुर घाट में हुआ है.
घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आखिर हादसा किस तरह से हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक तेज स्पीड में पीछे से आ रहा है और आगे चलकर दूसरे ट्रक और गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारता है. इसके बाद ट्रक अपना नियंत्रण खो देता है और फ्लाईओवर से नीचे गिर जाता है. इससे पहले ट्रक एक कार से भी जाकर टकरा जाता है, जिसे वो पूरी तरह से कुचल देता है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के लिए तुरंत वित्तीय सहायता की घोषणा की. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों का इलाज करा रहे लोगों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
दुर्घटनास्थल पर तेजी से बचाव कार्य शुरू किया गया और फायर ब्रिगेड समेत कई आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.
क्षेत्र के अन्य वीडियो में घटनास्थल से धुआं निकलता हुआ भी देखा जा सकता है क्योंकि घटना के बाद तीनों ट्रकों में आग लग गई.
धर्मपुरी सांसद और डीएमके नेता ने केंद्र से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एलिवेटेड नेशनल हाईवे पर काम पूरा करने का आग्रह किया है.