फर्टिलिटी क्लिनिक में नाबालिग लड़की का एग बेचता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमिलनाडु में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नाबालिग लड़की को वयस्क बता उसका एग एक फर्टिलिटी क्लिनिक को बेचने के मामले में शनिवार को 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है
इरोड:

तमिलनाडु में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नाबालिग लड़की को वयस्क बता उसका एग एक फर्टिलिटी क्लिनिक को बेचने के मामले में शनिवार को 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक जॉन यहां के सुरमपत्ती इलाके का रहने वाला है और इरोड, सलेम और होसुर के कई फर्टिलिटी क्लिनिक में लड़की का फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और आधार जमा कराया था.उन्होंने बताया कि आज आरोपी को चार घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय एक लड़की को गर्भाधान (फर्टिलिटी) क्लिनिक और अस्पतालों में एग दान करने के लिए मजबूर करने के आरोप में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की तीनों आरोपियों की चंगुल से छूटने के बाद आपबीती सलेम में रह रहे अपने रिश्तेदारों को बताई.

इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई. पीड़िता की मां इंद्राणी अपने प्रेमी सैयद अली के साथ रह रही है. कहा जाता है कि गत चार साल में सैयद अली ने लड़की का कई बार यौन उत्पीड़न किया और उसे एजेंट मलाथी की मदद से अस्पताल को अंडाणु बेचने पर मजबूर किया.पुलिस ने बताया चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस बीच, पुलिस टीम ने इरोड, पेरुनदुरई, सलेम और होसुर के अस्पताल की जांच की.

ये भी पढ़ें- 

  1. Hyderabad Gang-Rape Case : दो नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, TRS नेता का बेटा भी शामिल
  2. बीजेपी ने विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान, निरहुआ भी लड़ेंगे चुनाव
  3. गर्मी और लू से अगले हफ्ते भी राहत के आसार नहीं, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी की चेतावनी

Video : ज्ञानवापी जाने से रोका तो स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने त्‍यागा अन्‍न जल, पूजा करने की है मांग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rao Inderjeet Yadav Interview: Elvish Yadav और Fazilpuria पर किसने कराई फायरिंग? | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article