तमिलनाडु : एसी से गैस रिसाव होने से राज्यपाल के कार्यक्रम में अफरा-तफरी

शहर के एक निजी अस्पताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारी भीड़ थी और राष्ट्रगान के तत्काल बाद छात्रों के एक धड़े ने एसी से गैस का रिसाव अनुभव किया, इसके बावजूद राज्य गान का वादन शुरू हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राज्‍यपाल के कार्यक्रम में छात्रों के एक धड़े ने एसी से गैस का रिसाव अनुभव किया. (फाइल)
कोयंबटूर :

तमिलनाडु के कोयंबटूर में राज्य के राज्यपाल आर एन रवि की उपस्थिति में बुधवार को आयोजित एक निजी कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई जब वातानुकूलन (एसी) से गैस रिसाव की वजह से कुछ छात्र सभागार से बाहर निकल गए. उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब राज्यगान ‘तमिल थाई वजथु' का सभागार में गायन चल रहा था और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. शहर के एक निजी अस्पताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारी भीड़ थी और राष्ट्रगान के तत्काल बाद छात्रों के एक धड़े ने एसी से गैस का रिसाव अनुभव किया, इसके बावजूद राज्य गान का वादन शुरू हो गया. 

पुलिस ने बताया कि छात्र तत्काल मौके से दूर सुरक्षित स्थान पर गए और प्रशासन से सभी एसी को बंद करने कहा जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली. उन्होंने बताया कि एसी मैकेनिक मौके पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य किया. 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कुछ समय के विराम के बाद दोबारा शुरू हुआ और राज्यपाल ने अपना भाषण दिया और तमिलनाडु में दलितों की स्थिति को लेकर अपनी ‘पीड़ा' व्यक्त की. 

Advertisement

राजभवन ने राज्यपाल के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘राज्यपाल रवि ने सामाजिक न्याय को लेकर किए जा रहे शोर के बावजूद तमिलनाडु के हमारे दलित भाइयों और बहनों के साथ किए जा रहे शर्मनाक और पीड़ादायक सामाजिक और संस्थागत भेदभाव पर अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सहानुभूति के अभाव में सामाजिक न्याय गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए पहल होने के बजाय महज राजनीतिक लाभ के लिए लगाया जाना वाला नारा रह गया है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पीएम मोदी 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का दौरा करेंगे
* "कोई 'विषाक्तता' नहीं मिली": चेन्नई की दवा कंपनी की 'आई ड्रॉप' से US में हुई मौत के मामले पर तमिलनाडु के अधिकारी
* एमके स्‍टालिन की सामाजिक न्‍याय बैठक 2024 से पहले विपक्ष को ला पाएगी साथ?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi