PHOTOS: तमिलनाडु में PM मोदी का कुछ इस तरह हुआ जोरदार स्वागत

कुछ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने 'थलाइवा' का नारा लगाया, जिसका मोटे तौर पर अर्थ होता है 'नेता'. एक स्थान पर मोदी ने एक मिनट के लिए अपनी कार रोकी और गाड़ी के रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में कहा कि तमिल भाषा शाश्वत है और तमिल संस्कृति वैश्विक है
चेन्नई:

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर सड़कों पर कतार में खड़े दिखे और प्रधानमंत्री के समर्थन में नारेबाजी की तथा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी की. पार्टी के झंडे लहराते हुए तथा 'वणक्कम मोदी जी' की तख्तियां और बैनर लिये कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

प्रधानमंत्री ने भी कार के अंदर से हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.कुछ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने 'थलाइवा' का नारा लगाया, जिसका मोटे तौर पर अर्थ होता है 'नेता'. एक स्थान पर मोदी ने एक मिनट के लिए अपनी कार रोकी और गाड़ी के रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

पिछले साल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सत्ता में आने के बाद यह उनका पहला तमिलनाडु दौरा है. इसी प्रकार द्रमुक कार्यकर्ताओं ने अपने नेता और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया.‘कथकली' की पोशाक पहने कई कलाकारों को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़क किनारे कतार में खड़े देखा जा सकता था.

आयोजन स्थल, नेहरू इंडोर स्टेडियम के निकट उत्सव का माहौल नजर आया. हाथी का एक बड़ा सा पुतला वहां लगाया गया था और कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में ‘पूर्णकुंभम' लेकर मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्णकुंभम में एक बर्तन, नारियल और आम के पल्लव होते हैं, जिसे स्वागत का पवित्र तरीका माना जाता है.

शहतीर पर चलने वाले कलाकारों (स्टिल्ट वाकर्स) ने उपस्थित लोगों को रोमांचित किया, जबकि कार्यकर्ताओं ने मोदी और उनके विकास कार्यों की प्रशंसा वाली तख्तियां हाथों में ले रखी थीं. हवाईअड्डे पर यहां पहुंचने के बाद, मोदी हेलीकॉप्टर से 19 किलोमीटर दूर आईएनएस आदयार नौसेना हेलीपैड पहुंचे और वहां से कार से 3.5 किलोमीटर की यात्रा तय करके आयोजन स्थल पहुंचे थे.

हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आर. एन. रवि ने किया. इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ मंत्री दुरईमुरुगन और के. पोनमुडी, तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी, चेन्नई मेयर आर प्रिया और सरकार के शीर्ष अधिकारीगण भी मौजूद थे. सुरक्षा बंदोबस्त के लिए 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. कुछ इलाकों में यातायात को दूसरे मार्ग पर मोड़ दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Video : 5 की बात : मोदी सरकार के 8 साल पूरे, 2024 की तैयारी में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: मां-बाप होशियार! क्या आपके बच्चे भी बन सकते हैं “साइबर गुलाम”? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article