"मेरी बेटी का ख्याल रखना...": केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट का पत्नी को आखिरी फोन

रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय ने मृतकों की पहचान गुजरात निवासी पूर्वा रामानुज (26), कृति बराड़ (30) और उर्वि बराड़ (25) तथा तमिलनाडु निवासी प्रेम कुमार (63) और कला (60) के रूप में की है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केदारनाथ हेलीपेड से उड़ान भरने के ‘‘पांच या छह सेकंड’’ के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 
मुंबई:

उत्तराखंड के केदारनाथ में गरूड़चट्टी में मंगलवार को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीर्थयात्रियों के साथ हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल सिंह की मौत हो गई थी. हादसे से एक दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बात की थी और कहा था, "मेरी बेटी का ख्याल रखना, वह अस्वस्थ है," हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल सिंह के ये अंतिम शब्द थे. सिंह (57) मुंबई में एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी शिरीन आनंदिता और बेटी फिरोजा सिंह हैं. मूल रूप से पूर्वी दिल्ली शाहदरा इलाके के रहने वाले सिंह पिछले 15 वर्षों से मुंबई में रह रहे थे.

आनंदिता ने कहा कि वह और उनकी बेटी अपने पति का अंतिम संस्कार करने के लिए नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. फिल्म की लेखिका आनंदिता ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, "हमें उनकी आखिरी कॉल कल (सोमवार) थी. मेरी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने मुझे उसकी देखभाल करने के लिए कहा था. आनंदिता ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है.

वहीं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव सी रविशंकर ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रक्षा प्रदर्शनी: सशस्त्र बलों ने साबरमती के किनारे किया अभिनयानगत तैयारियों का प्रदर्शन

बता दें कि कल करीब पौने बारह बजे ये दुर्घटना हुई थी. दुर्घटना के शिकार श्रद्धालु रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर वापस आ रहे थे, तभी केदारनाथ से दो किलोमीटर आगे रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर में आग लग गयी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि केदारनाथ हेलीपेड से उड़ान भरने के ‘‘पांच या छह सेकंड'' के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

Advertisement

रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय ने मृतकों की पहचान गुजरात निवासी पूर्वा रामानुज (26), कृति बराड़ (30) और उर्वि बराड़ (25) तथा तमिलनाडु निवासी प्रेम कुमार (63) और कला (60) के रूप में की है. 

Advertisement

हादसे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन दुर्घटना संभवत: कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते किसी चीज से टकराने से हुई.

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे में लोगों की मृत्यु पर दुख जताया था.

Video : जयललिता की मौत पर अरुमुगसामी जांच आयोग ने तमिलनाडु विधानसभा में साझा की रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Bhilwara में Ambulance का दरवाजा नहीं खुला तो एक महिला की मौत हो गई | MetroNation@10