भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का बयान है और उन्होंने गिरफ्तारी का विरोध किया है. सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि बग्गा की गिरफ्तार निजी दुश्मनी का बदला है और ये लोग पंजाब पुलिस की छवि खराब कर रहे हैं.
ट्वीट करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा कि तजिंदर बग्गा अलग पार्टी से हो सकते हैं, विचारधारा में मतभेद हो सकता हैं. लेकिन ArvindKejriwal और BhagwantMann का राजनीतिक बदला लेने, पंजाब पुलिस के माध्यम से व्यक्तिगत हिसाब चुकता करना एक बहुत बड़ा पाप है... पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण करके उसकी छवि खराब करना बंद करें.
दरअसल, बग्गा सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं. बग्गा ने कुछ समय पहले 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर उनकी आलोचना की थी, जिसके बाद से वह आम आदमी पार्टी (आप) के निशाने पर आ गए थे.
पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में बग्गा के खिलाफ पिछले महीने मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मोहाली में रहने वाले आप नेता सन्नी अहलूवालिया की शिकायत के आधार पर बग्गा के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था.
पंजाब पुलिस ने बताया कि एक अप्रैल को दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक, 30 मार्च को बग्गा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल पर तानाशाही मानसिकता रखने और पंजाब की पुलिस बल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी की पंजाब इकाई के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ट्वीट किया, ''केजरीवाल जिस तरह से पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं वह निंदनीय है. पंजाब पुलिस ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बग्गा और उनके पिता के साथ अमानवीय व्यवहार किया. लेकिन, अरविंद केजरीवाल जी याद रखें, आपकी ऐसी हरकतें एक सच्चे सिख को डरा नहीं सकतीं.''
बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा बग्गा के पिता को कथित रूप से पीटने को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया, ''तजिंदर बग्गा के पिताजी के साथ पंजाब पुलिस द्वारा मारपीट करने के खिलाफ जनकपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नेता के घर पंजाब पुलिस के 50-60 जवान भेज कर उन्हें जबरन उठवाना और उनके बुजुर्ग पिताजी के साथ मारपीट करवाना अरविंद केजरीवाल की तानाशाही मानसिकता का प्रमाण है.'' (भाषा इनपुट के साथ)
VIDEO: BJP के तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया