4 days ago

Tahawwur Rana Extradition Live:  26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana India Extradition) को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका से भारत लाया गया. इससे पहले यूएस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कैलिफोर्नियां में राणा को भारतीय अफसरोंं को सौंपा. जिसकी पहली तस्वीरें सामने आ गई है. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर शाम 6.22 बजे उसकी फ्लाइट उतरी. जिसके बाद मेडिकल जांच के बाद एनआईए ने उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त नजर आई. कोर्ट के बंद कमरे में हुई पेशी में NIA ने पुलिस हिरासत की मांग करते हुए पुख्ता सबूतों का हवाला दिया है, जिनमें ईमेल्स शामिल हैं. NIA ने अदालत से कहा है कि साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी की कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है. एनआईए ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड की मांग की है. पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA की रिमांड पर भेज दिया है. राणा को 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार किया गया था.

  • 10 अप्रैल 2025: राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर लाया गया

  •  11 अप्रैल 2025: एनआईए ने कोर्ट से राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी, जिसे आंशिक रूप से स्वीकार कर 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया. अब राणा को NIA मुख्यालय में रखा गया है. 

Apr 11, 2025 14:54 (IST)

तहव्वुर राणा ने मुंबई हमलों जैसी साजिश दूसरे शहरों के लिए भी रची थी: NIA को संदेह

NIA ने 10 अप्रैल को दिल्ली की एक अदालत में दलील दी कि उसे संदेह है कि तहव्वुर राणा ने 26/11 के मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश कई अन्य भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए भी रची थी. एनआईए ने विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष यह दावा किया, जिन्होंने राणा को 18 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया. अपने आदेश में, न्यायाधीश ने एनआईए को हर 24 घंटे में राणा की मेडिकल जांच करने और उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने देने का निर्देश दिया.

Apr 11, 2025 14:39 (IST)

तहव्वुर राणा को मुंंबई लाया जाएगा या नहीं, महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने बताया

क्या तहव्वुर राणा को मुंबई लाया जाएगा, इस सवाल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि एनआईए फैसला करेगी कि उसे पूछताछ के लिए कहां ले जाया जाएगा.

Apr 11, 2025 13:50 (IST)

तहव्वुर राणा की हिरासत के मद्देनजर एनआईए मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ाई गई

एनआईए के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को रखा गया है. एजेंसी ने अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद अदालत के निर्देश पर उसे 18 दिन की हिरासत में ले लिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस और अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.”

Apr 11, 2025 13:01 (IST)

राणा का प्रत्यर्पण एक बड़ी सफलता है, इससे 26/11 हमलों की असली साजिश का पता चलेगा: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इससे 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के पीछे की साजिश के महत्वपूर्ण विवरणों को उजागर करने में मदद मिलेगी. इस मामले में मुख्य आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा (64) को बृहस्पतिवार शाम लॉस एंजिलिस से एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. इसके बाद एक विशेष अदालत ने उसे 18 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया.

Apr 11, 2025 12:10 (IST)

हम मुंबई हमलों में न्याय के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन करते हैं: राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिका

अमेरिका ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के आरोपी पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद कहा है कि नवंबर 2008 में हुए इन आतंकवादी हमलों ने पूरे विश्व को झकझोर दिया था और अमेरिका इनके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के भारत के प्रयासों का लंबे समय से समर्थन करता रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका ने 64 वर्षीय राणा को ‘‘भयानक 2008 मुंबई आतंकवादी हमलों के षड्यंत्र में उसकी भूमिका के कारण न्याय का सामना करने के लिए’’ नौ अप्रैल को भारत प्रत्यर्पित किया. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के भारत के प्रयासों का लंबे समय से समर्थन किया है और जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है, अमेरिका और भारत आतंकवाद के वैश्विक संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’’

Apr 11, 2025 10:48 (IST)

तहव्‍वुर राणा के प्रत्‍यर्पण की तस्‍वीरें आईं सामने, US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने की जारी

एनआईए मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana Extradition) को गुरुवार को अमेरिका से भारत वापस ले आई. अमेरिका ने उसे भारत को प्रत्यर्पित किया है. अमेरिका ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें अमेरिकी अधिकारी तहव्वुर को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को सौंपते दिखाई दे रहे है. जिसमें आतंकी राणा अमेरिकी मार्शलों और एनआईए अधिकारियों से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है. US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने इन तस्वीरों को जारी किया है.

Advertisement
Apr 11, 2025 10:11 (IST)

तहव्वुर राणा को अमेरिका के भारत सौंपने की पहली तस्वीरें रिलीज

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana India Extradition) को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका से भारत लाया गया. इससे पहले यूएस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कैलिफोर्नियां में राणा को भारतीय अफसरोंं को सौंपा. जिसकी पहली तस्वीरें सामने आ गई है.

Apr 11, 2025 09:37 (IST)

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने जारी किया बयान

26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान जारी किया.

Advertisement
Apr 11, 2025 08:54 (IST)

तहव्‍वुर राणा से आज 10 बजे से पूछताछ, डायरी में नोट होंगे जवाब; जानें कौन अफसर पूछेगा कौन से सवाल

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से एनआईए 10 बजे से पूछताछ शुरू कर देगी. ये पूछताछ NIA के SP और DSP रैंक के अफसर राणा से पूछताछ करेंगे. तहव्वुर राणा ये पूरी पूछताछ NIA के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी के सामने होगी. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी. NIA राणा की कस्टडी के दौरान रोजाना पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी. आखिरी दौर की पूछताछ के बाद उसका डिस्कोलजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉड पर ले लिया जाएग. जो केस डायरी का हिस्सा होता है. BSN में प्रावधान है हर 48 घंटे में आरोपी का मेडिकल करवाया जाए. राणा पूछताछ से बचने के लिए खुद को कस्टडी के दौरान नुकसान न पहुचाएं इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा.

Apr 11, 2025 08:07 (IST)

तहव्वुर राणा से 10 बजे से होगी NIA की पूछताछ शुरू

तहव्वुर राणा से 10 बजे से एनआईए की पूछताछ शुरू हो जाएगी. NIA के SP और DSP रेंक के अफसर राणा से पूछताछ करेंगे. ये पूछताछ NIA के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी के सामने होगी, जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग की जाएगी.

Advertisement
Apr 11, 2025 07:43 (IST)

अमेरिकी ने भारत के साथ मिलकर वैश्विक आतंकवाद से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत के साथ मिलकर वैश्विक आतंकवाद से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. अमेरिका ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को हमलों में उसकी संलिप्तता के लिए भारत को प्रत्यर्पित किया है.

Apr 11, 2025 06:46 (IST)

तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय में रखा गया

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को विशेष एनआईए अदालत द्वारा 18 दिन की हिरासत दिए जाने के बाद एनआईए मुख्यालय में रखा गया.

Advertisement
Apr 11, 2025 05:45 (IST)

Tahawwur Rana Extradition: NIA को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड मिली

Tahawwur Rana Extradition: NIA को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड मिली. तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी गई. तहव्वुर साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.

Apr 11, 2025 05:41 (IST)

एनआईए मुख्यालय में तहव्वुर राणा

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणाको गुरुवार देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय लाया गया. एनआईए ने कहा किएजेंसी उससे विस्तार से पूछताछ करेगी.

Apr 11, 2025 03:33 (IST)

Apr 11, 2025 03:32 (IST)

तहव्वुर राणा के वकील ने क्या कहा

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहव्वुर राणा के वकील ने कहा कि NIA ने 20 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी. कोर्ट ने जांच के लिए 18 दिन की कस्टडी दी है. कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि हिरासत में लेने से पहले और अगली तारीख पे पेश होने से पहले भी मेडिकल टेस्ट होंगे और बीच में जो भी मेडिकल आवश्यकताएं हैं उसे पूरा किया जाएगा. आने वाले समय में तहव्वुर राणा को शारीरिक रूप से ही कोर्ट के सामने पेश किया गया जाएगा.

Apr 11, 2025 02:38 (IST)

NIA ने बयान जारी कर क्या कहा

NIA ने एक बयान जारी कर कहा कि राणा के विभिन्न मुकदमों और अपीलों, जिनमें अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आपातकालीन आवेदन भी शामिल है, को खारिज कर दिए जाने के बाद आखिरकार प्रत्यर्पण हो पाया. भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के समन्वित प्रयासों के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में संबंधित अधिकारियों के साथ, वांछित आतंकवादी के लिए आत्मसमर्पण वारंट अंततः सुरक्षित हो गया और प्रत्यर्पण किया गया. एनआईए ने पूरी प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान एफबीआई, यूएसडीओजे और अन्य एजेंसियों में अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम किया था, जो आतंकवाद में शामिल व्यक्तियों को न्याय के कटघरे में लाने के भारत के प्रयासों में एक बड़ा कदम था, भले ही वे दुनिया के किसी भी हिस्से में भाग गए हों.

Apr 11, 2025 02:34 (IST)

NIA मुख्यालय पहुंचा तहव्वुर राणा

कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद अब तहव्वुर राणा को NIA मुख्यालय लाया गया है. NIA की टीम अब राणा से पूछताछ करेगी.

Apr 11, 2025 02:32 (IST)

18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में

राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा, इस दौरान एजेंसी उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी, जिसमें कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे. 

Apr 11, 2025 02:14 (IST)

18 दिनों की रिमांड पर तहव्वुर राणा

- NIA ने राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया.

Apr 11, 2025 01:17 (IST)

आतंकवाद के खिलाफ हमेशा भारत का साथ दिया : अमेरिका

अमेरिकी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई हमले से पूरी दुनिया चौक गई थी. इस जंग में हमेशा अमेरिका ने भारत का साथ दिया. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा भारत का साथ दिया.

Apr 11, 2025 00:03 (IST)

पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की बहस पूरी, NIA ने 20 दिन की रिमांड मांगी

मुबंई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया. फिर उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां एनआईए के वकील ने  तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी. सूत्रों के अनुसार NIA ने पुलिस हिरासत की मांग करते हुए पुख्ता सबूतों का हवाला दिया है, जिनमें ईमेल्स शामिल हैं. NIA ने अदालत से कहा है कि साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी की कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है. NIA ने यह भी कहा है कि राणा ने अन्य षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश रची. कोर्ट ने राणा से यह भी पूछा कि क्या वह खुद वकील रखना चाहते हैं या अदालत उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करें.

Apr 10, 2025 23:54 (IST)

NIA ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी

पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान एनआईए ने 20 दिन की रिमांड की मांग की है. NIA के वकील ने तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान एनआईए के वकील दयान कृष्णन ने कोर्ट को बताया कि मौजूदा सबूतों और अन्य तथ्यों की पुष्टि के लिए तहव्वुर राणा से हिरासत में पूछताछ करने  की जरूरत है.

Apr 10, 2025 23:48 (IST)

तहव्वुर राणा से हिरासत में पूछताछ जरूऱीः एनएआई के वकील

तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान एनआईए के वकील दयान कृष्णन ने कोर्ट को बताया कि मौजूदा सबूतों और अन्य तथ्यों की पुष्टि के लिए तहव्वुर राणा से हिरासत में पूछताछ करने  की जरूरत है.

Apr 10, 2025 22:53 (IST)

Tahawwur Rana Case Live: बंद कमरे में हो रही तहव्वुर राणा की पेशी, कोर्टरुम में सिर्फ केस से जुड़े लोग ही

पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की पेशी बंद कमरे में हो रही है. अदालत में तहव्वुर राणा, लीगल सर्विस अथॉरिटी से मुहैया कराया गया उसका वकील और NIA की लीगल टीम के अलावा जज और उनके स्टाफ अदालत में मौजूद है. NIA की तरफ से कोर्ट में वकील दयानन कृष्णनन ने कोर्ट में दलील रखी है. 

जज को पूरे केस की जानकारी दी जा रही है. मेडकिल की भी जानकारी दी गई है.

Apr 10, 2025 22:46 (IST)

Tahawwur Rana Case Live: राणा पर UAPA का भी केस, एनआईए मांगेगी रिमांड

तहव्वुर राणा को एनआईए ने कई धाराओं में गिरफ्तार किया है. उसपर UAPA की धारा भी लगाई गई है. 
UAPA केस में अधिकतम 30 दिन की कस्टडी मिलती है. एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी तहव्वुर राणा की 14 या 15 दिन की कस्टडी मांग सकती है.

Apr 10, 2025 22:33 (IST)

पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुका है. एनआईए की टीम उसे कोर्ट में पेश करने पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार एनआईए तहव्वुर राणा की 15 दिनों की रिमांड मांगेगी.

Apr 10, 2025 22:18 (IST)

तहव्वुर राणा की पटियाला हाउस कोर्ट में कुछ देर में होगी पेशी

तहव्वुर राणा की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी कुछ देर में होगी. उसकी मेडिकल जांच पूरी हो गई है. पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. यहां दिल्ली पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ एनआईए की टीम भी मौजूद है.

Apr 10, 2025 21:53 (IST)

Tahawwur Rana case: सुरक्षा कारणों से तहव्वुर राणा की पेशी में हो रही देरी

तहव्वुर राणा की पेशी में सुरक्षा कारणों के कारण देरी हो रही है. अभी मिली जानकारी के अनुसार अभी राणा की पेशी में आधा से एक घंटे का टाइम और लग सकता है. 

Apr 10, 2025 21:16 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी, NIA ने आधिकारिक बयान में क्या कुछ कहा

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद पालम एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के मामले में NIA का आधिकारिक बयान सामने आया है. जिसमें एनआईए ने बताया कि 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA ने गिरफ्तार किया. 

आधिकारिक बयान में बताया गया कि एयरपोर्ट पर औपचारिक रूप से तहव्वुर राणा को अरेस्ट किया गया. तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद आज शाम हवाई अड्डे पर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है.

NIA, NSG और वरिष्ठ अफसरों की टीम लेकर आई राणा को भारत

– "राणा को लॉस एंजेलेस से विशेष विमान के ज़रिए भारत लाया गया."  

– "NIA जांच दल ने एयरपोर्ट पर कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे हिरासत में लिया.

“विदेश और गृह मंत्रालय के सहयोग से हुआ प्रत्यर्पण”*  

– "ये प्रत्यर्पण भारत और अमेरिका के प्राधिकरणों के गहन समन्वय का परिणाम है."  

– "हमने अमेरिकी न्याय विभाग, FBI, US Marshal और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर यह प्रक्रिया पूरी की।"

राणा ने David Headley और पाकिस्तान आधारित आतंकियों के साथ मिलकर रची थी 26/11 की साजिश”* 

– राणा, हेडली उर्फ दाऊद गिलानी और LeT-HUJI के आतंकियों के साथ जुड़ा हुआ था.

– हमलों में 166 लोगों की जान गई और 238 घायल हुए थे.

– LeT और HUJI को भारत सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया.

– इन दोनों संगठनों को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.

Apr 10, 2025 20:38 (IST)

Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर सामने आ गई है. NIA की कस्टडी 'डॉक्टर डेथ' की जो पहली तस्वीर सामने आई है, उसमें उसके शरीर पर बढ़ती उम्र का असर साफ दिख रहा है. उसकी बाल-दाढ़ी सब पूरे तरीके से सफेद हो चुकी है. शरीर भी कमजोर हो चुका है. 

Apr 10, 2025 20:14 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तरव्वुर राणा की 15 दिनों रिमांड मांग सकती है NIA

तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा रहा है. इस दौरान पूरे रास्ते में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. साथ ही कोर्ट रूम को भी खाली करवाया गया है. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए कोर्ट से तहव्वुर राणआ की 15 दिनों की रिमांड मांग सकती है. 

Apr 10, 2025 19:53 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

पटियाला हाउस कोर्ट के गेट नंबर एक पर भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. पुलिस अधिकारी कुछ जवानों के साथ यहां मौजूद लोगों को हटाते हुए आस-पास किसी को नहीं आने दे रहे हैं. 

Apr 10, 2025 19:50 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: पीयूष सचदेवा लड़ेंगे तहव्वुर राणा का केस

तहव्वुर राणा पाकिस्तान का नागिरक है, जो अमेरिका में रह रहा था. आतंकी वारदातों में शामिल राणा को अब अपना मानने से पाकिस्तान भी हाथ पीछे खींच रहा है. ऐसे में तहव्वुर राणा का केस कौन लड़ेगा, इसको लेकर भी लोगों के जेहन में सवाल उठ रहे हैं. अब यह जानकारी सामने आई है कि तहव्वुर राणा का केस दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा लड़ेंगे. वो कोर्ट में तहव्वुर हुसैन राणा का प्रतिनिधित्व करेंगे.  

Apr 10, 2025 19:40 (IST)

राणा प्रत्यर्पण : पटियाला हाउस अदालत परिसर से मीडियाकर्मियों, आम लोगों को हटाया गया

मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश किए जाने से पहले पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीडियाकर्मियों और आम लोगों को अदालत परिसर से हटा दिया. मीडियाकर्मियों से (अदालत परिसर से) बाहर जाने के लिए कहते समय पुलिस ने कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रही है कि अदालत परिसर पूरी तरह से खाली रहे.

इस बीच, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान अदालत परिसर पहुंचे. हालांकि, उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने अदालत परिसर में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए “सुरक्षा चिंताओं” का हवाला दिया और कहा कि “किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

Apr 10, 2025 19:38 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री का जताया आभार

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है. एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- देश पर सबसे बड़े 26/11के आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया. इसके लिए मैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन:पूर्वक अभिनंदन करता हूं. लगभग एक माह पहले प्रधानमंत्री मोदीजी और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी. उसके अनुसार अमेरिका ने भारत देश के सबसे बड़े अपराधी को  हस्तांतरित किया. इसके लिए भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर  का भी  अभिनंदन करता हूं. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले का जिम्मेदार तहव्वूर राणा को कठोर सजा मिलेगी, इसमें कोई शंका नहीं.

Apr 10, 2025 19:34 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: पटियाला हाउस कोर्ट में हलचल तेज, लोगों को हटाया गया, वकील पहुंचे

पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की पेशी जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में होगी. दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर से सभी मीडियाकर्मियों और आम लोगों को हटा दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीनियर वकील दयान कृष्णन और स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नरेंद्र मान अदालत पहुंच गए हैं. जो इस मामले में पेशी करेंगे. 

Apr 10, 2025 19:29 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा को लेकर निकला सुरक्षा बलों का काफिला 11 मूर्ति क्रॉस कर चुका है. उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से आम लोगों के साथ मीडिया के लोगों को बाहर कर दिया गया है.

Apr 10, 2025 19:26 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: धौलाकुंआ से आगे पहुंचा तहव्वुर राणा

पालम एयरपोर्ट से तहव्वुर राणा को लेकर निकला सुरक्षा बलों का काफिला धौलाकुंआ के आगे पहुंच चुका है. उसे कड़ी सुरक्षा में निकाला गया है. 

Apr 10, 2025 19:24 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्वुर राणा को गेट नंबर 4 से निकाला गया

तहव्वुर राणा को पालम एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से बाहर निकाले जाने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम ने संभवत एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल नंबर चार से उसको बाहर निकाल दिया है. 

Apr 10, 2025 19:22 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: किस विमान से भारत लाया गया तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा को अमेरिकी से गल्फस्ट्रीम G550 विमान से भारत लाया गया. यह विमान गुरुवार शाम दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. जहां कागजी कार्रवाई पूरी किए जाने के बाद राणा को एनआईए ने गिरफ्तार किया. अब उसे कोर्ट में पेश किए जाने के लिए लाया जा रहा है.  

Apr 10, 2025 19:17 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्वुर राणा को लेकर पालम एयरपोर्ट से निकली टीम

तहव्वुर राणा को पालम एयरपोर्ट से लेकर सुरक्षा एजेंसियों की टीम निकल चुकी है. पालम एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे एनआईए ने गिरफ्तार किया गया था. अब उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लेकर टीम निकल चुकी है. 

Apr 10, 2025 19:12 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: भारत पहुंचते ही तहव्वुर राणा को एनआईए ने किया गिरफ्तार

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत पहुंचते ही एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. पालम एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार किया गया.  तहव्वुर राणा को कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

तहव्वुर राणा को इन धाराओं के तहत किया गया गिरफ्तार

120B

121

121A

302

468

471 IPC

सेक्शन 16,18,20 
UAPA एक्ट

मालूम हो कि 11 नवम्बर 2009 को NIA ने केस दर्ज किया था. स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में पेश होगा तहव्वुर राणा

Apr 10, 2025 18:57 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्वुर राणा के लिए दिल्ली पुलिस ने बनाए तीन रूट

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तहव्वुर राणा को लेकर तीन रूट बनाए हैं. एक रूट जिस पर जाएंगे. इसके अलावा 2 वैकल्पिक रूट और बनाए गए है. अगर तय रूट पर कोई दिक्कत आती है तो वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जाएगा.

ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जा रहा, लेकिन रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा. 17 किमी का सफर है पालम टेक्निकल एयरबेस से NIA हेड क्वार्टर तक. 14 किमी का रास्ता है पटियाला हाउस कोर्ट तक. राणा के साथ इस दूरी को पुलिस टीम बिना रुके तय करेगी. 

Apr 10, 2025 18:52 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: अभी एयरपोर्ट पर चल रही कागजी कार्रवाई

तहव्वुर राणा के भारत लाने से जुड़ी कुछ कागजी कार्रवाई इस समय पालम एयरपोर्ट पर की जा रही है. इस कार्रवाई के पूरी होने के बाद राणा को लेकर NIA के अधिकारियों की टीमें दिल्ली पुलिस स्वात कमांडों के साथ बाहर निकलेगी.

Apr 10, 2025 18:50 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया NIA ने बताया

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर एनआईए ने आगे बताया कि 16 मई 2023 को कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उसके प्रत्यर्पण का आदेश दिया था. इसके बाद राणा ने नौवीं सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में कई मुकदमे दायर किए, जो सभी खारिज कर दिए गए. इसके बाद उसने एक रिट ऑफ सर्टिओरी, दो बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं और यू.एस. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आपातकालीन आवेदन दायर किया, उसे भी खारिज कर दिया गया. भारत द्वारा अंततः अमेरिकी सरकार से वांछित आतंकवादी के लिए आत्मसमर्पण वारंट प्राप्त करने के बाद दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू की गई.

Apr 10, 2025 18:45 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: राणा के प्रत्यर्पण पर एनआईए ने क्या कहा

तहव्वुर राणा को भारत लाने वाला मिशन पूरा हो चुका है. राणा के दिल्ली पहुंचने के कुछ ही देर बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को एक प्रेस नोट में बताया कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण सफलतापूर्वक करवा लिया गया है. यह कार्रवाई 2008 की तबाही के मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कठघरे में लाने के लिए कई वर्षों के निरंतर और ठोस प्रयासों के बाद की गई. राणा को उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत शुरू की गई कार्यवाही के तहत अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था. राणा द्वारा प्रत्यर्पण को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते आजमाने के बाद आखिरकार प्रत्यर्पण हो गया.

Apr 10, 2025 18:40 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: एयरपोर्ट से सीधा पटियाला हाउस कोर्ट लेकर आयेंगे

तहव्वुर राणा भारत लाया जा चुका है. पालम एयरपोर्ट पर उसके विमान की लैडिंग हो चुकी है. अब उसे एयरपोर्ट से सीधा पटियाला हाउस कोर्ट लेकर जाने की तैयारी है. पालम एयरपोर्ट के साथ-साथ पटिलाया हाउस कोर्ट, एआईए मुख्यालय सहित अन्य सभी संबंधित जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है. 

Apr 10, 2025 18:35 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा, पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग, NIA करेगी गिरफ्तार

मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जा चुका है. थोड़ी देर पहले एक विशेष राणा को अमेरिका से लेकर पालम एयरपोर्ट पर उतरा. अब राणा से NIA से पूछताछ करेगी.

Apr 10, 2025 18:08 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: पालम एयरपोर्ट पर पहुंची दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां

मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का विमान बस कुछ देर में दिल्ली पहुंचने वाला है. राणा का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जहां थोड़ी देर पहले ही दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां दाखिल हुई है. राणा के विमान की लैडिंग के बाद एनआईए उसे गिरफ्तार करेगी. 

Apr 10, 2025 17:38 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: 26/11 आतंकी हमले में हुई थी 164 लोगों की मौत

26/11 हमले में 164 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए. आतंकवादियों ने भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों की हत्या की. मृतकों में इजरायल के चार नागरिक भी शामिल थे. 26 नवंबर 2008 की रात को 10 आतंकवादियों ने मुंबई में कई स्थानों पर एक साथ हमला किया था. आठ हमले दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताज महल पैलेस और टॉवर होटल, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन हाउस (यहूदी केंद्र), मेट्रो सिनेमा, और टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग और सेंट जेवियर्स कॉलेज के पीछे वाली गली में हुए. इसके अलावा, मुंबई के बंदरगाह क्षेत्र मझगांव में और विले पार्ले में एक टैक्सी में विस्फोट हुआ. नौ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया जबकि एक अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया जिसे बाद में फांसी की सजा हुई.

Apr 10, 2025 17:00 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: तहव्वुर राणा का भारत आना मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी : इजरायली राजनयिक

मुंबई 2008 के आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से नई दिल्ली लाया जाएगा. मध्यपश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी का मानना है कि राणा का भारत आना मोदी सरकार की एक बड़ी कामयाबी है. शोशानी ने आईएएनएस से कहा, "मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहूंगा क्योंकि यह निश्चित रूप से मोदी सरकार, भारतीय कूटनीति के लिए एक बड़ी सफलता है, वर्षों की कोशिशों के बाद उसे भारत लाया जा सका है. इस घटनाक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बेहतर रिश्ते की भी भूमिका रही है."

पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.

Apr 10, 2025 16:08 (IST)

Tahawwur Rana Extradition Live Updates: कुछ देर में एयरपोर्ट पर लैंड करेगा तहव्वुर राणा का विमान

मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा का विमान कुछ देर में एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जहां से उसे सीधे NIA दफ्तर ले जाया जाएगा. भारत पहुंचते ही राणा को एनआईए अपनी कस्टडी में लेगी. जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी. 

Apr 10, 2025 15:08 (IST)

देर शाम तक दिल्ली लाया जाएगा तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा को गुरुवार देर शाम तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया जाएगा. उसकी सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त होगी. पुलिस और SWAT कमांडो पूरी तरह से तैयार हैं. 

Apr 10, 2025 13:37 (IST)

NIA मुख्यालय के सामने वाले मेट्रो स्टेशन का गेट बंद

तहव्वुर राणा को दिल्ली लाए जाने को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था सख्त है. सूत्रों के मुताबिक, उसे NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा. इसे देखते हुए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है, क्यों कि एनआईए मुख्यालय इसके सामने ही मौजूद है. 

Apr 10, 2025 13:34 (IST)

तहव्वुर के लिए लगाई गई दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की टीम-सूत्र

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक,  दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की एक टीम भी तहव्वुर राणा के लिए लगाई गई है. इस टीम में जेल वैन के साथ एक पायलट कार और एक एस्कॉर्ट कार साथ में होगी. थर्ड बटालियन की इस टीम में 15 पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे. ये टीम राणा को NIA मुख्यालय तक एस्कॉर्ट करेगी.

Apr 10, 2025 11:50 (IST)

आतंकी कसाब को बिरयानी खिलाती थी कांग्रेस -पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया. कसाब को भी ये बिरयानी खिलाते थे. आज सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. हमारे देश पर हमला करने वालों को भारत की ज़मीन पर, भारत के कानून से सजा दिलाई जाएगी.  

Apr 10, 2025 10:49 (IST)

ऐसी ही बुलेट प्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा तहव्वुर-सत्र

तहव्वुर राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वॉक्टर ले जाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ इसी तरह की मार्क्स मेन गाड़ी को भी स्टैंड बॉय पर रखा गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडोज भी इस गाड़ी के साथ स्टैंड बॉय पर हैं. मार्क्स मेन गाड़ी बेहद सुरक्षित गाड़ी होती है, जिस पर कोई भी हमला कारगर नहीं हो सकता. बड़े आतंकियों, गैंगस्टरों को इसी तरह की गाड़ी से स्पेशल सेल कोर्ट और एजेंसी के दफ्तर लाने ले जाने का काम किया जाता है. 

Apr 10, 2025 10:40 (IST)

26/11 मामले की सुनवाई के लिए पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त

26/11 हमला मामले की सुनवाई के लिए केंद्र सरकार ने एडवोकेट नरेंद्र मान को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है. भारत लाए जाने के बाद प्रक्रिया के तहत उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Apr 10, 2025 10:33 (IST)

पटियाला हाउस कोर्ट को मिले ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, जनवरी के अंत में मुंबई से दिल्ली लाए गए 26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट को मिल गए. ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड NIA मामले में NIA मामले में साक्ष्य का हिस्सा होने की संभावना है, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली को आरोपी बनाया गया है. 

Apr 10, 2025 10:21 (IST)

सामने आया तहव्वुर को दिल्ली लाए जाने का समय

सूत्रों के मुताबिक, NIA और ROW की जॉइंट टीम तहव्वुर राणा को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच दिल्ली लेकर पहुंच सकती है. पहले 9 से 10 बजे के बीच उसे लाए जाने की संभावना थी. लेकिन बीच में फ्यूल रिफलिंग के चलते एक स्टॉपेज लिया गया है. तहव्वुर को एयरपोर्ट से NIA हेडक्वार्टर लेकर जाना है या नहीं, इसका फैसला अंतिम समय पर होगा.  

Apr 10, 2025 10:18 (IST)

भारत में तहव्वुर को थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखा जाएगा-सूत्र

भारत की जमीन पर कदम रखते ही आतंकी तहव्वुर को थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, SWAT के अलावा दिल्ली पुलिस और CRPF की विशेष टीम को उसकी सुरक्षा में तैनात रहेंगी.  

Apr 10, 2025 10:13 (IST)

NIA हेडक्वार्टर में होगा तहव्वुर का मेडिकल टेस्ट-सूत्र

दिल्ली एयरपोर्ट से NIA हेडक्वार्टर ले जाए जाने के बाद आंतकी तहव्वुर राणा का वहां मेडिकल टेस्ट कराया जा सकता है. वहीं अदालत में सकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जा सकती है. कोर्ट में पेश करने के बाद जांच एजेंसी उसकी रिमांड मांगेगी. 

Apr 10, 2025 08:49 (IST)

क्या छोटा राजन की तरह एयरपोर्ट से ले जाया जाएगा तहव्वुर?

तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से NIA मुख्यालय ले जाने के लिए छोटा राजन जैसा ही प्रयोग किया जा सकता है. छोटा राजन को भारत लाए जाने पर उसे सीबीआई मुख्यालय ले जाने के लिए 2-3 काफिले पुलिस ने तैयार किए गए थे. हर काफिले में एक जैसी गाड़ियां थीं, ये सभी काफिले एक ही समय पर निकले. इनमें एक के भीतर छोटा राजन को सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया था, बाकी सभी काफिले डमी थे. सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया था. तहव्वुर के मामले में भी ऐसा ही किया जा सकता है. 

Apr 10, 2025 08:15 (IST)

मुंबई सेंट्रल जेल की बैरक नंबर-12 के बारे में जानिए

मुंबई सेंट्रल जेल की बैरक नंबर-12 सामान्य बैरकों से अलग और ज्यादा सुरक्षित जगह है. इसकी सभी कोठरियां भरी हुई नहीं हैं. कसाब के समय पर इस इमारत में अलग रसोई भी थी. जेल के एक सूत्र के मुताबिक, राणा को बैरक नंबर 12 के ग्राउंड फ्लोर पर तीन कोठरियों में से किसी एक में रखा जा सकता है.

Apr 10, 2025 08:14 (IST)

मुंबई की इसी जेल में रहेगा तहव्वुर!

मुंबई सेंट्रल जेल को आर्थर रोड जेल के नाम से जाना जाता है. तीन एकड़ में फैली यह जेल 1925 में बनी थी. इसमें 1,100 कैदियों को रखने की क्षमता है. लेकिन औसतन 4,000 कैदी यहां रहते हैं. इसी जेल में तहव्वुर को भी रखे जाने की जानकारी सामने आई है. 

Apr 10, 2025 08:03 (IST)

तहव्वुर को आतंकी कसाब वाली बैरक में रखा जा सकता है-रिपोर्ट

 तहव्वुर राणा को मुकदमे के लिए दिल्ली से मुंबई ले जाने पर आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जा सकता है. मतीन हफीज की रिपोर्ट के मुाबिक, बैरक नंबर 12 वही जगह है, जहां नवंबर 2012 में फांसी दिए जाने से पहले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को रखा गया था. हालांकि जेल अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.  एक बार जब उसे यहां लाया जाएगा, तो हम देखेंगे कि उसे कहां रखा जाए. 

Apr 10, 2025 07:52 (IST)

एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय पहुंचेगा तहव्वुर

तहब्बुर राणा को एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच बुलेटप्रूफ गाड़ी में  NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा की कई लेयर्स होंगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो का सुरक्षा घेरा तहव्वुर के आसपास रहेगा. दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंच चुकी है.

Apr 10, 2025 07:46 (IST)

NIA हेडक्वाटर के बाहर SWAT टीम तैनात

तहुव्वर राणा के हाई प्रोफाइल केस को देखते हुए दिल्ली पुलिस की SWAT टीम को एनआईए मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात किया गया. इसके अलावा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल के जवानों की भी तैनाती की गई है. 

Apr 10, 2025 06:56 (IST)

तहव्वुर मामले की पूरी टाइमलाइन पढ़िए

  • 2009 में तहव्वुर को डेनमार्क के एक अखबार पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
  • 2011 में राणा को अखबार पर हमला मामले में दोषी ठहराते हुए 13 साल जेल की सजा सुनाई गई.
  • 2019 में भारत ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग को लेकर अमेरिका को कूटनीतिक नोट सौंपा.
  • 2020 में भारत ने राणा की अस्थाई गिरफ्तारी के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
  •  13 नवंबर 2024 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दायर की थी.
  • 16 दिसंबर 2024 को अमेरिकी सॉलिसिटर जनरल एलिजाबेथ बी. प्रीलोगर ने सुप्रीम कोर्ट से राणा की याचिका खारिज करने का अनुरोध किया.
  • 21 जनवरी 2025 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा की याचिका खारिज कर दी, जिससे भारत में उनके प्रत्यर्पण का मार्ग प्रशस्त हुआ.
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, अमेरिकी विदेश विभाग ने राणा के प्रत्यर्पण के संबंध में अगले कदमों का मूल्यांकन करने की घोषणा की.
  • फरवरी 2025 में ट्रंप ने राणा के भारत प्रत्यर्पण की पुष्टि की.
  • 7 मार्च 2025 अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से स्वास्थ्य हवाले पर आतंकी तहव्वुर राणा की याचिका खारिज कर दी.
  • तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, 10 अप्रैल 2025 को दोपहर तक वह भारत पहुंच सकता है.

Apr 10, 2025 06:51 (IST)

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में होगी तहव्वुर की पेशी

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर को भारत लाने के बाद NIA दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी रिमांड मांगेगी.  

Apr 10, 2025 06:47 (IST)

तिहाड़ के इस वार्ड में रहेगा तहव्वुर राणा

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है. जेल में उसे रखने के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ये जानकारी जेल सूत्रों के हवाले से सामने आई है. 

Apr 10, 2025 06:46 (IST)

तहव्वुर ने हेडली को दिलाया था भारत का वीजा

साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे. इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, राणा ने हेडली को भारत के लिए वीजा दिलाने में मदद की थी. 

Apr 10, 2025 06:45 (IST)

26 नवंबर 2008 को हमलों से दहली थी मुंबई

26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने अरब सागर में समुद्री मार्ग से मुंबई में घुसपैठ करने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था. इस हमले की साजिश में तहव्वुर भी शामिल था.

Apr 10, 2025 06:43 (IST)

26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है तहव्वुर

तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है. वह पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का साथी है, जो कि मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. 

Apr 10, 2025 06:41 (IST)

तहव्वुर की हर कोशिश फेल, अब होगी जेल

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से बचने की आखिरी कोशिश विफल होने के बाद उसे भारत लाया जा रहा है, क्योंकि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया था.

Apr 10, 2025 06:40 (IST)

कुछ ही घंटों में दिल्ली लाया जाएगा तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा गुरुवार को दोपहर तक अमेरिका से दिल्ली लैंड कर सकता है. NIA और ROW की जॉइंट टीम उसे लेकर आ रही है. 

Featured Video Of The Day
Salman Khan Death Threat News: सलमान धमकी केस मामले में Gujarat का एक नंबर हुआ ट्रेस