स्वाति मालीवाल केसः बिभव के पिता बोले- बेटे को फंसाया जा रहा, बताई केजरीवाल के PA बनने तक की पूरी कहानी

बिभव कुमार के पिता महेश्‍वर राय ने राजनीतिक द्वेष के चलते बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्‍होंने बताया कि कैसे बीएचयू से पढ़ाई के बाद बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बिभव कुमार के पिता ने बताया कि उनका बेटा पत्रकारिता करने के लिए दिल्‍ली गया था.
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी की सांसद स्‍वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट के आरोप में दिल्‍ली पुलिस ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को गिरफ्तार कर लिया है. बिभव कुमार के पिता महेश्‍वर राय ने NDTV से बातचीत में इसे सरासर अन्‍याय बताया और कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. साथ ही उन्‍होंने बिभव कुमार के दिल्‍ली जाने, फिर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात और उनके निजी सचिव बनने तक की कहानी को बताया. बिभव कुमार मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं. 

महेश्‍वर राय ने अपने बेटे बिभव कुमार को लेकर कहा, "आज तक मेरे लड़के ने किसी से मारपीट नहीं की है. गांव में भी आप पूछ सकते हैं, कहीं भी. मेरे परिवार के बारे में जाकर देख लीजिए. हर आदमी की हम मदद करते हैं और किसी को तकलीफ नहीं होने देते हैं."   

राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई का लगाया आरोप 

दिल्‍ली पुलिस द्वारा बिभव कुमार को गिरफ्तार करने पर महेश्‍वर राय ने कहा कि भाजपा सरकार है, जैसा चाहे वैसा कर सकती है. उनके अंडर में दिल्‍ली पुलिस है. 

उन्‍होंने कहा कहा, "राजनीतिक द्वेष के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिससे वो आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर हट जाएं. इसके लिए पहले भी दबाव दिया जा रहा था. वह पहले भी इस बारे में बताता था. हमने कहा कि जहां हो वहां पर अड़े रहो, गलत काम नही करना है. वो अड़ा रह गया है. इसी के लिए चलते यह हुआ है."

'15 साल से केजरीवाल के साथ, नहीं सुनी शिकायत' 

साथ ही राय ने आरोप लगाते हुए कहा, "उन लोगों का यही कहना है कि आप अरविंद केजरीवाल को छोड़ दीजिए और आपको कुछ नहीं होगा. वो पंद्रह साल से अरविंद केजरीवाल के साथ रह रहे हैं और आज तक हमने उसकी कोई शिकायत नहीं सुनी है. ये कैसे हो गया यह सोचने की बात है." 

क्‍या हुआ था? : बिभव कुमार ने अपने पिता को बताया

उन्‍होंने इस मामले को लेकर बिभव कुमार के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताते हुए कहा, "हमसे बात हुई थी तो उसने कहा कि पापाजी हम तो नाश्‍ता कर रहे थे तो वो बहुत बड़ा कांड करने के लिए आई थीं. गार्डों ने ही हटाया, हमने तो छुआ भी नहीं था. हमने तो उनसे ये ही कहा कि बिना पूछे हम नहीं मिलने देंगे."  

राय ने कहा कि बिभव कुमार ने उन्‍हें बताया कि इससे स्‍वाति मालीवाल नाराज हो गईं और उन्‍होंने कहा कि तुमको जेल भिजवा देंगे. 

Advertisement

इस तरह से केजरीवाल के संपर्क में आए थे बिभव कुमार 

बिभव कुमार के दिल्ली मे अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आने के बारे में पूछे गए सवाल पर महेश्वर राय ने कहा कि बीएचयू से पढ़ाई करने के बाद उनका बेटा पत्रकारिता करने दिल्ली गया था. वह नौकरी की तलाश में था. इसी दौरान उनके बेटे की मुलाकात कबीर एनजीओ चला रहे अरविंद केजरीवाल से हुई और वह वहां नौकरी करने लगा. 

उन्‍होंने बताया कि बाद में बिभव कुमार अपने बाल-बच्‍चों को भी वहां पर ले गए और किसी तरह से बच्‍चों को पढ़ा रहे थे. बाद में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उन्‍हें केजरीवाल का निजी सचिव बनाया गया. 

Advertisement

राय ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कानून पर मुझे पूरा भरोसा है कि कानून न्‍याय देगा. 

जानिए क्‍या है बिभव कुमार से जुड़ा ये पूरा मामला 

दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में स्‍वाति मालीवाल ने कहा है कि सोमवार को वह अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके कैंप ऑफिस स्थित आवास पर गई थीं. वह ड्राइंग रूम में सीएम केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं, इसी दौरान बिभव कुमार वहां आए और उनके साथ मारपीट की. मालीवाल ने एफआईआर में बताया कि उनके साथ जमकर मारपीट की गई. उन्‍हें थप्पड़ और लातें मारी गईं. पुलिस ने सांसद का मेडिकल चेकअप करवाया था, शनिवार को इसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "सभी AAP नेताओं के साथ कल BJP मुख्यालय जाऊंगा" : अरविंद केजरीवाल ने दी गिरफ्तारी की चुनौती
* स्वाति मालीवाल केस : तीस हजारी कोर्ट से बिभव कुमार को झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
* "स्वाति मालीवाल कहती हैं कि वो चल नहीं सकतीं, लेकिन CCTV में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा" : AAP

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article