केरल में सोने की तस्करी की मुख्य आऱोपी स्वप्ना सुरेश को RSS से जुड़े एनजीओ में मिली नौकरी, उभरा विवाद

सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) ने रविवार को अपने विरोधियों से आग्रह किया वह ‘‘उन्हें जीने दें’’ और आरएसएस (RSS) से कथित तौर पर संबद्ध एक एनजीओ में उनकी नयी नौकरी को लेकर विवाद पैदा कर उन्हें परेशान ना करें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 स्वप्ना सुरेश सोना तस्करी मामले की आरोपी है. 
तिरुवनंतपुरम:

केरेला में हुए सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) ने रविवार को अपने विरोधियों से आग्रह किया वह ‘‘उन्हें जीने दें'' और आरएसएस (RSS) से कथित तौर पर संबद्ध एक एनजीओ में उनकी नयी नौकरी को लेकर विवाद पैदा कर उन्हें परेशान ना करें. सुरेश ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें परेशान करने के लिये किए जा रहे अथक प्रयासों को देखकर उनको बहुत निराशा हुई है. उन्होंने दावा किया कि शुरू में उनको परेशान करने के लिए एक किताब जारी की गई और अब उनकी नौकरी को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है.

Kerala Gold Scam: डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए 180 किलोग्राम सोने की तस्करी हुई: सूत्र

सुरेश की प्रतिक्रिया केरल राज्य अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा एनजीओ हाईरेंज रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (एचआरडीएस) के खिलाफ मिली शिकायतों के मद्देनजर कार्रवाई शुरू करने के बीच आई है. आरोप लगाया गया है कि संगठन ने अट्टापडी और अन्य जगहों पर आदिवासियों के लिए आवासीय इकाइयों के निर्माण में अनियमितताएं कीं.

सुरेश ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें एक साक्षात्कार के बाद एनजीओ में निदेशक, महिला सशक्तिकरण और सीएसआर के रूप में नियुक्त किया गया, न कि इसलिए कि उनका आरएसएस या भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कोई जुड़ाव था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जीने दें. मुझे अपने बच्चों की परवरिश करने दें और अपनी मां की देखभाल करने दें. अनावश्यक विवाद पैदा कर मुझे परेशान ना करें. मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है, इसलिए कृपया मुझे अकेला छोड़ दें.''

केरल: गोल्‍ड स्‍मगलिंग मामले में स्‍वप्‍ना सुरेश ने खुद को बताया निर्दोष, अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया

केरल के सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी सुरेश ने एम शिवशंकर की एक किताब में उनके नाम का उल्लेख करने के लिए आलोचना की थी और दावा किया कि वह ‘‘पहले से ही प्रताड़ना झेल रही हैं.''शिवशंकर मुख्यमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव हैं. सोने की तस्करी का मामला पांच जुलाई 2020 को सीमा शुल्क आयुक्तालय, कोच्चि द्वारा त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो पर एक राजनयिक सामान से 30 किलोग्राम सोना जब्ती से संबंधित है.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Men Vs Wild: भारत में 'वो'...रोज़ 5 लोगों को मार डालते हैं! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article