"जो जैसा बोएगा वो वैसा पाएगा", लालू परिवार के खिलाफ IRCTC घोटाले की दोबारा जांच पर बोले सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि सीबीआई जब भी कोई जांच करती है तो वो पुख्ता प्रमाण के आधार पर जांच करती है. लालू परिवार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना:

लालू परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने की संभावना है. सीबीआई आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर एक बार फिर जांच शुरू करने वाली है. इस मुद्दे पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो जैसे बोएगा वो वैसा पाएगा. इन लोगों ने अवैध कमाई से दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में मकान खरीदा था. काले धन के माध्यम से वह मकान खरीदा गया था. सीबीआई जब भी कोई जांच करती है तो वो पुख्ता प्रमाण के आधार पर जांच करती है. लालू परिवार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. आज इसी का परिणाम है कि उनकी पूरी जिंदगी जेल में कट गयी. जो जैसा करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा.

वहीं पूरे मामले पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि कि सीबीआई ने पहले भी इस मामले की जांच की है. मेरा और लालू जी का जीवन खुली किताब की तरह है. एक बार क्या 10 बार जांच कर ले लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमलोगों ने कई बार इस मुद्दे पर स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है. ई़डी, सीबीआई सबके सवालों का जवाब मैंने दे दिया है. 
बीजेपी नेता नित्यानंद राय द्वारा 2024 में महागठबंधन का सफाया होने की बात पर तेजस्वी ने कहा कि नित्यानंद राय को जानकारी नहीं है. उनको एक जिले के बारे में जानकारी होगी. पूरे बिहार की समझ उनके पास नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
IndiGo Crisis के बाद DGCA ने Work Roster वाला अपना आदेश वापस लिया | Pilots' Weekly Rest Order
Topics mentioned in this article