सुशांत सिंह राजपूत केस: NCB ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- रिया चक्रवर्ती की जमानत के खिलाफ नहीं

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जमानत देने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में एनसीबी ने दिया ये बयान

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput case) की मौत के मामले में NCB ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वे रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की जमानत के खिलाफ नहीं है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ टिप्पणियां की हैं, जिसे लेकर हमारी चिंताएं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तो फिर सरकार/ एनसीबी अपनी याचिका में अपनी दलीलों के मुताबिक समुचित संशोधन करें.अब मामले की सुनवाई 22 मार्च को होगी.

एनसीबी की ओर से तुषार मेहता ने कहा कि हम जमानत पर नहीं कह रहे हैं, बल्कि हाईकोर्ट ने कई टिप्पणियां की हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मंगाने को लेकर गिरफ्तारी हुई थीं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. 

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जमानत देने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दरअसल 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई स्थित उनके आवास पर मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन कुछ समय बाद  उनके  परिवार द्वारा इसे हत्या बताया जाने लगा था.

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस : रिया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल

इसके बाद, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले में सीबीआई को सौंप दिया गया था. इसी दौरान, ईडी, एनसीबी की भी मामले में एंट्री हो गई थी. ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया. तकरीबन एक महीने तक मुंबई की जेल में रहने के बाद रिया को अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था. रिया के अलावा, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई अन्य लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था.

कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी.  कोर्ट ने कहा था कि रिया को 10 दिनों में एक बार पुलिस स्टेशन जाकर हाजिरी लगानी होगी और जेल से रिहा होने के बाद अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा. कोर्ट ने यह भी कहा था कि वह बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर नहीं जा सकती हैं और मुंबई छोड़ने से पहले जांच अधिकारी को सूचित करना होगा.

28 वर्षीय रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने इस मामले में सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की थी और कथित ड्रग रैकेट में इन सबकी भूमिका का पता लगाने के लिए एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती का सामना सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उसके घर के कर्मचारी दीपेश सावंत और शौविक चक्रवर्ती के साथ कराया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article