सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों को आई धमकी वाली कॉल, खुद को खालिस्‍तान समर्थक संगठन से जुड़ा बताया

बहुत सारे वकीलों ने दावा किया है कि उनको धमकी भरी क्लिप मिली है. कई वकीलों ने इसकी शिकायत भी की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों ने धमकीभरे कॉल आने की शिकायत की है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को धमकी वाली कॉल आई है. धमकी देने वाले खुद को खालिस्तान समर्थक संगठन से संबद्ध बताया है. यूनाइटेड किंगडन (यूके) के नंबर से ऑटोमेटेड फोन कॉल  करने वाले ने सिख फॉर जस्टिस से जुड़े होने का दावा किया. कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग करने वाले ने कहा है कि किसानों और पंजाब के सिखों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट, मोदी की मदद नहीं करे. काल में कहा गया क आपको याद रहना चाहिए कि सिख दंगों और नरसंहार में अब तक भी एक दोषी को भी सजा नहीं दिलवा पाए. 

बहुत सारे वकीलों ने दावा किया है कि उनको धमकी भरी क्लिप मिली है. कई वकीलों ने इसकी शिकायत भी की है. यूपी सरकार के वकील और AOR विष्णु शंकर जैन ने बताया है कि उनको भी दो बार ऐसे कॉल आए हैं. करीब 10.30 बजे ये कॉल आए हैं. महाराष्ट्र सरकार के पूर्व वकील निशांत कातनेश्वरकर ने भी इसकी पुष्टि की. वहीं सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के कोषाध्यक्ष निखिल जैन ने बताया कि उनको सुबह +447418365564 नंबर से कॉल आई थी.  

सुल्‍ली डील्‍स मामले में आरोपी 4 दिन के रिमांड पर, पुलिस ने इंदौर से किया था गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Gopal Khemka Murder Case | Maharashtra Language Row | MNS Protest | Trump Tarrif News
Topics mentioned in this article