अतीक-अशरफ मर्डर केस में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई

अतीक-अशरफ की हाल ही में तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब पुलिस उन्हें अस्पताल ले जा रही थी. अब इस मामले में दायर याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अतीक अहमद और अशरफ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अतीक-अशरफ मर्डर (Atiq-Ashraf Murder) इस वक्त देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी तैयार है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर 24 अप्रैल को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice Of India) डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले पर 24 अप्रैल को सुनवाई करेंगे.

अतीक और अशरफ (Atiq-Ashraf) की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग की गई है. 2017 से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमिटी से कराने की मांग की गई है.

वकील विशाल तिवारी ने इस मामले में याचिका दाखिल की है. याचिका में 2020 विकास दुबे  मुठभेड मामले की सीबीआई (CBI) से जांच की मांग की गई है. साथ ही याचिकाकर्ता ने 2017 से हुए 183 मुठभेड़ मामलों की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी के गठन की मांग की है.

ये भी पढ़ें : इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा लैंडिग के दौरान टकराया, सभी यात्री सुरक्षित

ये भी पढ़ें : Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 7,633 नए केस आए सामने

Topics mentioned in this article