VVPAT वेरिफिकेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगा. इस मामले में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच फैसला सुनाएगी. वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल्स (VVPAT) के साथ EVM के वोटों के 100% सत्यापन की मांग करने वाली याचिकाओं पर कोर्ट का फैसला आएगा. कोर्ट ने 18 अप्रैल को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित कर लिया था.
फिर कोर्ट ने कुछ और जानकारी लेने के बाद दूसरी बार कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की और फिर फैसला सुरक्षित रख लिया. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओ में मांग की गई है कि EVM के जरिये डाले गए वोट की VVPAT की पर्चियों से शत प्रतिशत मिलान किया जाए या फिर बैलेट पेपर से चुनाव हो. चुनाव आयोग ने इस मांग को अव्यवहारिक बताया है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने EVM VVPAT के द्वारा चुनाव प्रकिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के अधिकारी से तकनीकी पहलुओं पर सवाल जवाब भी किये थे.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : नोएडा में 50 से ज्यादा रेस्टोरेंट वोटर्स को दे रहे हैं डिस्काउंट, अस्पताल में भी फ्री हेल्थ चेकअप
ये भी पढ़ें : बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए, तमिलनाडु में पिछले साल हुए थे गिरफ्तार