- सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐसी घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताया
- आवारा कुत्ते रेबीज का कारण बन रहे हैं. छोटे शिशुओं की मौत का कारण बन रहे हैं.
- कोर्ट ने कहा, शहरों में आवारा कुत्तों से परेशान और बच्चे इसकी कीमत चुका रहे हैं
आवारा कुत्तों को लेकर एक खबर का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें कुछ चिंताजनक और परेशान करने वाले तथ्य हैं. कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की है. अदालत ने रजिस्ट्री को मामले को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष उचित निर्देशों के लिए रखने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने समाचार रिपोर्ट का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि आवारा कुत्ते रेबीज का कारण बन रहे हैं. छोटे शिशुओं की मौत का कारण बन रहे हैं.
जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा, बेहद चिंताजनक रिपोर्ट है कि शहरों में आवारा कुत्तों से परेशान और बच्चे इसकी कीमत चुका रहे हैं.इस समाचार में कुछ चिंताजनक और परेशान करने वाले तथ्य हैं. शहरों और बाहरी इलाकों में सैकड़ों कुत्तों के काटने की खबरें आई हैं जिनसे रेबीज हो रहा है और अंततः छोटे शिशु और बुजुर्ग इस भयानक बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
हम स्वतः संज्ञान लेते हैं. रजिस्ट्री याचिका को स्वतः संज्ञान के रूप में पंजीकृत करेगी.उचित आदेश के लिए माननीय मुख्य न्यायाधीश के समक्ष समाचार रिपोर्ट के साथ आदेश दिया जाए.