महाठग सुकेश चंद्रशेखर की दूसरे जेल ट्रांसफर करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

सुकेश चंद्रशेखर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल किया है. इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन को भी आरोपी बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुकेश चंद्रशेखर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की मंडोली जेल से किसी दूसरी जेल में स्थानांतरित करने की याचिका को खारिज कर दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश पर सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से दिल्ली की मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया था, क्योकि सुकेश ने तिहाड़ में अपनी जान को खतरा बताया था. साथ ही जेल अफसरों पर वसूली करने का आरोप भी लगाया है. 

सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका में कहा है कि मंडोली जेल तिहाड़ जेल का ही हिस्सा है और एक ही डीजी के अंतर्गत आता है 
दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर अपनी जान का खतरा बताते हुए उसे मंडोली जेल से किसी और जेल में ट्रांसफर करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से दाखिल की गई अर्जी में दावा किया गया था कि दिल्ली के मंडोली जेल में भी उनकी जान को खतरा है, इस वजह से उन्हें किसी और जेल में शिफ्ट किया जाए. सुकेश चंद्रशेखर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल किया है. इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन को भी आरोपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव : भाजपा ने 397 सीटों पर जीत का दावा किया, कांग्रेस ने नागपुर पर कब्जा किया

Video : बिलकीस बानो के गुनहगारों की रिहाई को केंद्र ने दी थी मंजूरी: गुजरात सरकार का SC में जवाब | पढ़ें

>

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: लूथरा भाइयों को गोवा ले जा रही पुलिस | Luthra Brothers NEWS | BREAKING