किसी चीज को प्रोमोट नहीं किया... अरुंधति की बुक के स्मोकिंग कवर पर रोक की मांग SC में खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘Mother Mary Comes To Me’ के कवर पर बीड़ी पीते दिखाए जाने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब के कवर पर बीड़ी पीते दिखाए जाने के खिलाफ याचिका खारिज कर दी
  • मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि किताब का कवर तंबाकू उत्पाद के प्रचार का प्रमाण नहीं है
  • सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए बिक्री और प्रचार पर रोक लगाने से इनकार किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने लेखिका अरुंधति रॉय की किताब ‘Mother Mary Comes To Me' के कवर पर बीड़ी पीते दिखाए जाने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया. मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ऐसी याचिका में कोई मेरिट नहीं है. CJI ने कहा कि आप लेखिका के विचारों से असहमत हो सकते हैं, लेकिन इससे इस तरह का मामला नहीं बनता, वह एक प्रसिद्ध लेखिका हैं.

उन्होंने किसी तरह का विज्ञापन नहीं किया, किताब के कवर से ऐसा नहीं माना जा सकता कि यह किसी सिगरेट या तंबाकू उत्पाद का प्रचार है. इसके साथ ही पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट, 2003 (COTPA) के किसी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता है. अदालत ने कहा कि इसमें हस्तक्षेप की कोई वजह नहीं है और याचिका को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें : काम का बोझ कम करें ... सुप्रीम कोर्ट ने SIR के दौरान BLO की मौतों पर दिए कई बड़े निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मामला सिर्फ प्रचार पाने के लिए उठाया गया मुद्दा लगता है और किताब या लेखिका के खिलाफ कोई कानूनी आधार नहीं बनता. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा. हाईकोर्ट ने भी किताब की बिक्री और प्रचार पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

याचिका में आरोप था कि कवर पेज पर अरुंधति रॉय को सिगरेट पीते हुए दिखाना COTPA का उल्लंघन है. CJI सूर्यकांत ने कहा कि अरुंधति रॉय एक जानी-मानी लेखिका हैं. उन्होंने किसी चीज़ को प्रमोट नहीं किया है. किताब में चेतावनी भी है, इसलिए हमें हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने का कोई कारण नहीं दिखता.

ये भी पढ़ें : ये तो सिस्टम का मजाक, हैरान हूं लोगों को एसिड पिलाया जा रहा... CJI ने सुप्रीम कोर्ट में की सख्त टिप्पणी

Advertisement

क्या था मामला?

केरल हाईकोर्ट ने पहले ही इस PIL को खारिज कर दिया था. याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि कवर पर रॉय को बीड़ी पीते दिखाना स्वास्थ्य चेतावनी के बिना “अप्रत्यक्ष विज्ञापन” है. उसने मांग की थी कि किताब की बिक्री तब तक रोकी जाए जब तक कवर पर ‘धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक' चेतावनी न छापी जाए.

Featured Video Of The Day
Mumbai Demographics Change: मुंबई में घट रही है हिंदुओं की आबादी? | Sawaal India Ka | NDTV India