राजनीतिक दलों के चंदे को जब्त करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से याचिका खारिज करने के साथ ही ये साफ हो गया कि चुनावी बांड मामला फिर से नहीं खुलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुंबई:

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड के मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है. राजनीतिक दलों को दिए गए चंदे को जब्त करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया गया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ऐसा आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने उस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी. इसमें चुनावी बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को दिए गए दान को जब्त करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया गया था.

22 जनवरी, 2025 को सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में अगस्त 2024 में पारित अपने आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की गई थी, जिसमें 2018 चुनावी बॉन्ड योजना के तहत राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त ₹16,518 करोड़ को जब्त करने की याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Heavy Rains: जल प्रलय की तबाही, आधा हिंदुस्तान बाढ़ की चपेट में | बारिश का कहर | Flood in India 2025