दिल्‍ली ट्रांसफर पोस्टिंग मामला : SC ने केस को संविधान पीठ के पास भेजने की इच्छा जताई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र ने दिल्ली सरकार के दायरे से बाहर सेवाओं को लेने के लिए अनुच्छेद 239AA के खंड 7 के तहत प्रदत्त शक्ति का उपयोग किया है. और हमें देखना होगा कि क्या यह स्वीकार्य है?

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार बनाम एलजी के अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि वह केस को पांच जजों के संविधान पीठ को भेजना चाहते हैं. फिर संविधान पीठ तय करेगा कि क्या केंद्र इस तरह संशोधन कर सकता है या नहीं? हालांकि, इस मामले में अभी तक फैसला नहीं हुआ है. इस मामले की अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी. सुप्रीम कोर्ट उस दिन तय करेगा कि इस दिल्‍ली अध्यादेश के मामले को संविधान पीठ को भेजा जाए या नहीं. हालांकि, केजरीवाल सरकार ने संविधान पीठ को मामला संदर्भित करने का विरोध किया है.

दिल्ली के उपराज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी है कि 'झगड़ा बंद करो, राजनीति से ऊपर उठो. संवैधानिक पदाधिकारियों को एक साथ बैठकर मुद्दे सुलझाने होंगे.' सॉलिसिटर जनरल ने केंद्र सरकार से अध्यादेश पर निर्णय लेने के लिए मानसून सत्र के अंत तक इंतजार करने को कहा. 

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि पहली बार केंद्र ने दिल्ली सरकार के दायरे से बाहर सेवाओं को लेने के लिए अनुच्छेद 239AA के खंड 7 के तहत प्रदत्त शक्ति का उपयोग किया है. एक तरह से संविधान में संशोधन किया गया है. और हमें देखना होगा कि क्या यह स्वीकार्य है? हम अध्यादेश की चुनौती पर संविधान पीठ द्वारा सुनवाई करेंगे. हमें यह देखना होगा कि क्या आप ऐसा करके संविधान में संशोधन कर सकते हैं?

Advertisement

' सेवा' अध्यादेश विवाद की सुनवाई के हाईलाइट
-सुप्रीम कोर्ट ने मुद्दे को संविधान पीठ के पास भेजने की इच्छा जताई. 
-केजरीवाल सरकार ने संविधान पीठ को संदर्भित करने का विरोध किया.
- दिल्ली के एलजी और सीएम को सुप्रीम कोर्ट की सलाह. 
-' झगड़ा बंद करो, राजनीति से ऊपर उठो'.
-' संवैधानिक पदाधिकारियों को एक साथ बैठकर मुद्दे सुलझाने होंगे'. 
-SG  ने केंद्र सरकार से अध्यादेश पर निर्णय लेने के लिए मानसून सत्र के अंत तक इंतजार करने को कहा.
-'संसद के मानसून सत्र से पहले रखा जाएगा अध्यादेश'.
- सुप्रीम कोर्ट 20 जुलाई को करेगा सुनवाई. 
- सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को तय करेगा कि मामले को संविधान पीठ भेजा जाए या नहीं.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने इस मामले को संविधान पीठ को भेजे जाने का विरोध किया. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मामले को संविधान पीठ ना भेजा जाए. सिंघवी ने गुरुवार तक समय मांगा, अभी फैसला नहीं हुआ है. इस मामले को भी गुरुवार को सुनेगा.  

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को तलब करने का मामला: बिहार सरकार पहुंची SC
जब CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, कौन सी ट्रेन कहां रुके, ये हम तय नहीं कर सकते

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG
Topics mentioned in this article